J&K में 141 आतंकी मार गिराए - आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग



आर्मी चीफ बोले -

 फ्री हैंड देने के लिए मोदी का शुक्रिया,

J&K में 141 आतंकी मार गिराए

dainikbhaskar.com | Dec 31, 2016


आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग अपने टेन्योर के आखिरी दिन शनिवार को मीडिया से रूबरू हुए ।

नई दिल्ली. आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग अपने टेन्योर के आखिरी दिन शनिवार को मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा, "मैं बोलने से ज्यादा एक्शन में यकीन करता हूं, इस साल हमने सिर्फ जम्मू-कश्मीर में 141 आतंकी मार गिराए, पीएम ने सेना को ऑपरेशन के लिए फ्री हैंड दिया, उनका शुक्रिया।" बता दें कि देश के नए आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत होंगे। वे नए साल में चार्ज संभालेंगे। सुहाग ने और क्या कहा...
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने कहा, "जब मैंने चार्ज संभाला था, उसी वक्त कहा था कि हमारा हर एक्शन तुरंत, तेज और ज्यादा असरदार होगा।"
- "आर्मी ने ढाई साल में बहुत कुछ किया है। 2013 में हमने 65 आतंकी जबकि 2012 में 67 मारे थे, लेकिन इस साल सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही 141 आतंकी मार गिराए।"
- "इंडियन आर्मी बाहरी और आंतरिक चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और अच्छी तरह ट्रेंड है।"
- बता दें कि जनरल सुहाग के ढाई साल के टेन्योर में सेना ने म्यांमार और पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की।
वन रैंक-वन पेंशन के लिए बोला थैंक्स
- जनरल सुहाग ने कहा, "आर्म्ड फोर्सेज के लिए वन रैंक-वन पेंशन को मंजूरी देने के लिए सरकार को धन्यवाद।"

- "फुल सपोर्ट और सेना के ऑपरेशन के दौरान फ्री हैंड देने के लिए भी पीएम और सरकार को शुक्रिया।"
- "देश के सम्मान को बरकरार रखने के लिए शहीद होने वाले जवानों और अफसरों को भी मेरा सैल्यूट।"
अमर जवान ज्योति भी गए सुहाग
- जनरल सुहाग टेन्योर के आखिरी दिन अमर जवान ज्योति भी गए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
- उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण भी किया।
कश्मीर पर तजुर्बा रखने वाले रावत नए साल में संभालेंगे चार्ज
- लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को देश का नया आर्मी चीफ बनाया गया है। वे नए साल में चार्ज संभालेंगे। रावत अभी आर्मी के वाइस चीफ हैं।
- उनको कश्मीर का काफी तजुर्बा है। उन्हें ऊंचाई वाले स्थानों पर जंग और काउंटर-इनसर्जेंसी ऑपरेशन का भी अच्छा अनुभव है।
- रावत इंडियन मिलेट्री एकेडमी (आईएमए), देहरादून से ग्रेजुएट हैं। 1978 में यहां से उन्हें 11वीं गोरखा रायफल्स (5/33GR) की पांचवीं बटालियनल में कमीशंड मिला था। आईएमए में उन्हें "सोर्ड ऑफ ऑनर' दिया गया था।

लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को देश का नया आर्मी चीफ बनाया गया है। वे नए साल में चार्ज संभालेंगे।
- चित्र फाइल से 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

जागो तो एक बार, हिंदु जागो तो !

11 days are simply missing from the month:Interesting History of September 1752