राहुल जहां - जहां जाते हैं वहां - वहां से कांग्रेस साफ हो जाती है - अरविन्द सिसोदिया
( भारतीय जनता पार्टी, शहर जिला कोटा के महामंत्री अरविन्द सिसोदिया )
राजस्थान में कांग्रेस को “ नो ” चांस - सिसोदिया
राजस्थान में कांग्रेस को “ नो ” चांस - सिसोदिया
राहुल जहां - जहां जाते हैं वहां - वहां से कांग्रेस साफ हो जाती है - अरविन्द सिसोदिया
कोटा । भारतीय जनता पार्टी, शहर जिला कोटा के महामंत्री अरविन्द सिसोदिया ने कहा “ कांग्रेस को राहुल गांधी की बांरा सभा से अनावश्यक उत्साहित होनें की जरूरत नहीं हे। पहले भी वे बांरा आये थे तब बांरा जिले में कांग्रेस के चार एमएलए थे और राहुल गांधी के आनें के बाद बांरा में कांग्रेस का सूपडा साफ हो गया था। ” उन्होने कहा ”बांरा में कांग्रेस राजकुमार की सभा के आयोजक स्वंय प्रमोद भाया उनकी यात्रा से पहले राजस्थान सरकार में मंत्री थे जो बाद में पराजित विधायक हो चुके है।“ सिसोदिया ने कहा “कांग्रेस राजकुमार जहां - जहां जाते हैं वहां - वहां कांग्रेस साफ हो जाती हे।”
भाजपा महामंत्री अरविन्द सिसोदिया ने व्यंग कसते हुए कहा “ दो बार मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत अब कांग्रेस के पोेस्टर - फलेक्सों से गायब हो जुके हैं लगता है उन्हे कांग्रेस ने आमसभाओं के वीडियो बनानें का काम दे दिया गया है। ” उन्होनें कहा “राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को तो अजमेर की ही जनता ने रिजेक्ट किया हुआ, उन्हे राजस्थान में कोई सीरियस ही नहीं लेता । ”
सिसोदिया ने कहा “ राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के कुशल नेतृत्व में राजस्थान खुशहाल और प्रगति के पथ पर है। राजस्थान में कांग्रेस को नो चांस । ”
जिला महामंत्री ने कहा “ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, आप पार्टी के केजरीवाल के झूठे आरोंपों को रट - रट कर दोहराते रहते है। उनका केजरीवाल की नकल करना कांग्रेस के राजनैतिक पतन की पराकाष्ठा है। ” उन्होने कहा “ कांग्रेस राजकुमार सबसे ज्यादा दिल्ली में रहे जो 15 साल की सरकार चलाने वाली कांग्रेस 0 पर पहुंच गई ।”
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया,
भाजपा जिला महामंत्री
9414180151
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें