हीरे से प्रधानमंत्री मोदीजी की जननी मातेश्वरी हीराबेन का निधन , अपूर्णीय क्षति - अरविन्द सिसौदिया

एक मां अपने बच्चे के लिए पूरी दुनिया होती है। मोदी जी की माता जी के देवलोकगमन से असहनीय ओर अपूर्णीय क्षति हुई है। यह वह माता जी थी जिन्होंने देश को एक युग परिवर्तनकारी पुत्र में संस्कारों का संचार किया था । परमपिता परमेश्वर माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करे और अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की माताजी हीराबेन के देहावसान की खबर लगी... लगा कि आज तो उनका पार्थिव शरीर कही अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा.....! फिर जैसा अन्य राजनेताओं के परिवार जन की मृत्यु में होता है राजसी तरीके से अंतिम संस्कार होगा......!! पूरा अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सियासी हो जाएगा लेकिन ऐसा सोचते सोचते टेलीविज़न ऑन.....! देखा मोदीजी और उनके भाई सहित परिवार जन तो माँ के पार्थिव शरीर को बिल्कुल सामान्य तरीके से लेकर श्मशान पंहुच चुके है! मतलब इतनी सामान्यता तो मध्यम आम लोगो के परिवारों में नही देखने को नही मिली। चित्र देखकर विश्वास नही होता कि विश्व के इतने बड़े नेता अपनी माँ को सामान्य.....बाँस और घास की अर्थी को कंधा देकर चल रहे है इतनी सादगी से विदा कर र...