पंजाब फिर जले मंजूर नहीं,केजरीवाल की जांच हो - अरविन्द सिसौदियाPunjab is not allowed to burn again

 पंजाब फिर जले मंजूर नहीं,
Punjab is not allowed to burn again


 

देश पुनः पंजाब को जलता नहीं देखना चाहता,केजरीवाल पर लगे आरोपों की जांच हो 

- अरविन्द सिसौदिया



अरविन्द केजरीवाल पर खलिस्तान से जुडे होनें के लगे आरोपों की जांच होनी ही चाहिये। आप पार्टी के संस्थापक कुमार विश्वास एवं आप पार्टी की दिग्गज नेता रहीं अल्का लांबा के क्षरा लगाये गये आरोपों की जांच होनी ही चाहिये, क्यों कि इन्हे चुनावी लफ्बाजी कह कर नजर अंदाज नहीं किया जा सकता, क्यों कि दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के बाद

खालिस्तानी एजेण्डे पर कुछ काम तो हुआ ही है। जिसे किसी कारणवश अस्विकार भले ही किया जाता रहे,मगर सच यही शंका उत्पन्न करता है कि कुछ तो है जो गडबड है और देश के विरूद्ध चल रहा है।दिल्ली में आप पार्टी की गतिविधियां हमेशा ही संदिग्ध रहीं है। वे परोक्ष अपरोक्ष पाकिस्तान परस्त ताकतों के साथ खडे़ नजर आते है। उन्हे सहयोग करते,उनकी व्यवस्थाओं को माकूल बनाते नजर आते रहे है।

इसलिये केन्द्र सरकार का यह कर्त्तव्य बनता है कि राजनीतिक दृष्टिकोंण को त्याग कर मूल सत्य के आधार पर प्रभावी कार्यवाही करें। देश पुनः पंजाब को जलता नहीं देखना चाहता ।

--------------------

अरविंद केजरीवाल ने कहा.......

राहुल को कोई सीरियसली नहीं लेता, फिर मोदी ने वैसा बयान क्यों दिया ?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले राहुल गांधी ने यह बात कही। फिर PM नरेंद्र मोदी, प्रियंका गांधी और अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने इसे दोहराया। राहुल गांधी को कोई सीरियसली नहीं लेता, लेकिन मोदी भी उन्हें गंभीरता से ले रहे हैं। इसका क्या मतलब है? राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस ने पंजाब में 5 साल सरकार चलाई। अब वह केजरीवाल को आतंकवादी कहकर वोट मांग रहे हैं। इसका मतलब कोई काम नहीं किया। काम किया होता तो वह गिनवाते।

विश्वास ने कहा था- खुद सामने आएं अरविंद

आम आदमी पार्टी के फाउंडिंग मेंबर रहे कुमार विश्वास पर कल पंजाब सहप्रभारी राघव चड्‌ढा ने प्रोपेगैंडा करने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद नाराज कुमार ने अरविंद केजरीवाल को सीधा चैलेंज कर दिया।
विश्वास ने गुरुवार को कहा, 'अगर औकात है तो आप (केजरीवाल) भी सामान (सबूत) लेकर आइए और हम भी अपने सामान (सबूत) पेश करते हैं। देश को पता चले कि तुम क्या कहते थे, क्या सुनते थे, तुम्हारे मैसेज क्या हैं, तुमने क्या बोला है। पता तो चले इस देश को। आ जाएं एक दिन। किसी भी चैनल पर आ जाएं, या किसी भी चौराहे पर।'
चड्‌ढा के बयान पर कुमार ने कहा कि ये उस आत्ममुग्ध इंसान (केजरीवाल) के कुछ चिन्टू बोल रहे हैं, जो हमारे खून-पसीने से बनी हुई सरकारों के बाद आए हैं मलाई चाटने। उन चिन्टुओं से कहना कि अपने आका को भेजो।

SFJ के लेटर हेड पर AAP को समर्थन की मांग, पन्नू ने कहा- नहीं जारी की ऐसी कोई चिट्‌ठी

पंजाब चुनावों के बीच कवि कुमार विश्वास के खालिस्तानी समर्थक वाले बयान से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही घिरे हुए हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (Sikhs For Justice) के लेटर हेड पर वायरल एक चिट्‌ठी ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। वायरल पत्र में आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव में समर्थन मांगा गया है। हालांकि SFJ के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए इस वायरल पत्र को झूठा बताया है।

-------

 कवि कुमार विश्वास

पंजाब में विधानसभा चुनाव के अब सिर्फ चार दिन का वक्त शेष है। 20 फरवरी को पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। प्रदेश की चुनावी रेस में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी की बीच सीधी टक्कर लग रही है। इस बीच कुमार विश्वास का सनसनीखेज बयान सामने आया है। अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए विश्वास ने कहा कि वो आदमी कुछ भी कर सकता है। केजरीवाल पंजाब के सीएम या स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। भगवंत मान(आम आदमी पार्टी के सीएम फेस) तो सिर्फ मोहरा हैं।


बुधवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि अरविंद केजरीवाल सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। सबको समझना चाहिए पंजाब एक राज्य नहीं एक भावना है। ऐसे में एक ऐसा आदमी (अरविंद केजरीवाल) जिसे मैंने यहां तक कहा था अलगाववादी संगठनों, देश से बाहर की ताकतों का साथ मत ले, लेकिन तब उसने कहा था कि सब हो गया है। तू चिंता मत और कैसे सीएम बनेगा उसके पास इसका भी फॉर्मूला तैयार है। वो आज भी इसी राह में है।

कुमार विश्वास ने आगे कहा कि या तो सीएम बनेगा या पपेट बना लेगा। एक दिन मुझसे कहता है कि मैं पंजाब का सीएम बनूंगा, मैंने कहा कि अलगाववादी ताकतें देश को तोड़ रही हैं तो कहता है कि तो क्या हुआ नहीं तो मैं स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा।




 


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

बड़ी जनहानि से बचना सौभाग्य, बहुअयामी विशेषज्ञ जाँच होनी ही चाहिए - अरविन्द सिसोदिया cfcl

पृथ्वी ईश्वर की प्रयोगशाला और जीवन प्रयोग से निकला उत्पादन jeevn or ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, मास्को जेल में..?

राष्ट्रवाद के महानायक परम पूज्य गोलवलकर जी

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान