यूपी में फिर से योगी सरकार ही बनेगी - अरविन्द सिसौदिया

 

यूपी में फिर से योगी सरकार ही बनेगी - अरविन्द सिसौदिया
Yogi government will be formed again in UP - Arvind Sisodia
UP mein phir se yogee sarakaar hee banegee - aravind sisaudia

 




यूं तो पिछले तीन साल से तमाम चालें योगी सरकार को,सत्ता से बाहर करनें की चल रहीं थीं । मगर अब तय हो चुका है कि अगली सरकार यानी कि 2022 में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार फिर से बनने जा रही है। और इतना ही नहीं आने वाले समय में भारत के अधिकांश मुख्यमंत्री योगी माडल की सरकारें ही चलायेंगे। क्यों कि लोक कल्याण एवं कानून तथा व्यवस्था के राज के रूप में योगी सरकार सर्वोच्च रही है।

यूं भी देखें तो हवा हवाई तो बहुत कुछ है मगर छोराछाप्टा छाप नौटंकी करने से वोट नहीं मिलते, यही बात अखिलेश और जयंत को जन विश्वास कर तराजू पर पूरी तरह से बाहर किये हुये है। मायावती कुल मिला कर अखिलेश के साथ हैं नहीं ! और उनके पास तीसरे क्रम में सीटें रहने वाली है। कांग्रेस कहीं भी किसी भी स्थिती में नहीं है। योगी जी की स्थिती बंगाल की ममता जैसी है। गत भाजपा सीटों में कुछ बढोत्री भी हो सकती है।  

जिस तरह यूक्रेन - रूस युद्ध के मध्य दोनों देशों के राष्टपतियों ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी से बात कर रहे है, उसनें भारत और भाजपा का मान बढा है। इसका लाभ भी यूपी चुनाव में मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

भारत नें सालों तक याद रखने वाला सबक पाकिस्तान को सिखाया है - प्रधानमंत्री मोदी PM Modi

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

योगिराज श्यामा चरण लाहिरी महाशय Yogiraj Shyama Charan Lahiri Mahasaya

कांग्रेस का पाकिस्तान को बचाने का ये षड्यंत्र देशवासी समझ चुके है - अमित शाह Amit Shah Lok Sabha

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग