श्रीमती सुषमा स्वराज : आत्मिक श्रृद्धांजलि Sushma Swaraj: A Spiritual Tribute

 

Sushma Swaraj: A Spiritual Tribute


Smt. Sushma Swaraj: A Spiritual Tribute
राष्ट्रवाद की प्रखर आवाज
श्रीमती सुषमा स्वराज : आत्मिक श्रृद्धांजलि  

श्रीमती सुषमा स्वराज भारतीय जनता पार्टी की उन नेताओं में से थीं जिन्होनें भारत भूमि के मान सम्मान एवं स्वाभिमान के उत्थान एवं प्रगटीकरण के लिए अपना पूरा जीवन समिर्पत कर दिया।

जब श्रीमती सुषमा स्वराज बोलतीं थीं तो साक्षात सरस्वती उनकी जिव्हा पर विराजमान होती थीं। सदन में जब विपक्ष पर प्रहार की जरूरत होती थी तो वे शब्दों की साक्षात दुर्गा होतीं थीं।

जब श्रीमती सुषमा स्वराज किसी संकट में फंसे व्यक्ति की मदद करतीं थीं  तो वे हमार सहयोग के देव बजरंग बली की तरह पूरी तत्परता से उसके संकट मोचन के लिये समर्पित हो जातीं थीं।  

श्रीमती सुषमा स्वराज का रोम रोम भारतीय संस्कृति के यश के ओजस्वी गान को समर्पित रहा है। उनके वीडियो देख कर लोग अपनी भाषण शैली में सुधार करते है।

श्रीमती सुषमा स्वराज जी के शब्दों के चयन से,गरिमामयी भाषा में अपनी बात रखनें का मार्गदर्शन लोग सदियों तक प्राप्त करते रहेंगे।

श्रीमती सुषमा स्वराज जी वे भले ही भौतिक शरीर के रूप में नहीं है। मगर उनकी उपस्थिती उनके भाषण और विषय को पूर्ण सारगर्भित तरीके से रखनें की विधा के कारण देश का मार्गदर्शन करती रहेगी।

उन्हे आत्मिक श्रृद्धांजलि प्रस्तुत करते हुये बस इतना ही कहा जा सकता है। श्रीमती सुषमा स्वराज जी पर कुछ कहनें के लिए शब्द कम पढ़ते है। वे गागर में सागर की तरह अनन्त ज्ञान का भंडार रहते हुये अनंत में समां गईं । कोटि कोटि नमन ।

- अरविन्द सिसौदिया
प्रदेश सह संयोजक
भाजपा मीडिया सर्म्पक विभाग
9414180151

 ------------------------------------

श्रीमती सुषमा स्वराज

श्रीमती सुषमा स्वराज एक भारतीय महिला राजनीतिज्ञ और भारत की पूर्व विदेश मंत्री थीं। वे वर्ष 2009 में भारत की भारतीय जनता पार्टी द्वारा संसद में विपक्ष की नेता चुनी गयी थीं, इस नाते वे भारत की पन्द्रहवीं लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता रही हैं। विकिपीडिया
जन्म की तारीख और समय: 14 फ़रवरी 1952, अंबाला छावनी
मृत्यु की जगह और तारीख: 6 अगस्त 2019, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली, नई दिल्ली
पति: स्वराज कौशल (विवा. 1975–2019)
दल: भारतीय जनता पार्टी
पिछले कार्यकाल: भारत की विदेश मंत्री (2014–2019), ज़्यादा
बच्चे: बांसुरी स्वराज
शिक्षा: सनातन धर्म महाविद्यालय, अम्बाला छावनी, पंजाब युनिवर्सिटी

सात बार सांसद और तीन बार विधायक रह चुकी
श्रीमती सुषमा स्वराज दिल्ली की पांचवीं मुख्यमंत्री, 15वीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष, संसदीय कार्य मंत्री, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और विदेश मंत्री रह चुकी हैं.

बतौर विदेश मंत्री
श्रीमती सुषमा स्वराज ट्विटर पर भी काफ़ी सक्रिय रहती थीं. विदेश में फँसे लोग बतौर विदेश मंत्री उनसे मदद मांगते. चाहे पासपोर्ट बनवाने का काम ही क्यों न हो वो किसी को निराश नहीं करतीं.

ट्विटर पर सक्रिय रहते हुए लोगों की मदद करना उन दिनों काफ़ी चर्चा में रहा.


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

हम ईश्वर के खिलोने हैँ वह खेल रहा है - अरविन्द सिसोदिया hm ishwar ke khilone

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

हमारा शरीर, ईश्वर की परम श्रेष्ठ वैज्ञानिकता का प्रमाण