यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए एक्शन में नरेंद्र मोदी
एक युद्धरत देश में जाना और अपनें नागरिकों को निकालने का काम पहले भी मोदी सरकार ने तालिबान आक्रमण के दौरान अफ़ग़ानिस्तान में किया है।
एक बार फिर अग्नि परीक्षा है। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को देश वापस लानें की। ईश्वर मोदी जी को सफलता प्रदान करे
----
*यूक्रेन पर एक्शन में मोदी : पोलैंड के रास्ते भारतीय नागरिकों को निकालेगी सरकार*,
*हाई लेवल मीटिंग में PM बोले*- *सबकी सेफ्टी टॉप प्रायोरिटी*,
*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की बात*,
*हिंसा बंद करने की अपील की―*
*● यूक्रेन ने जंग के बीच भारत को दिया चाणक्य और महाभारत का हवाला*
दुनिया में भारत ही कम कर सकता है तनाव।
*● अमेरिका 'जो बिडेन'―* हम यूक्रेनियन की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं।
*● ब्रिटैन 'बोरिस जॉनसन'―* हम रूस पर प्रतिबंध लगाएंगे।
*● संयुक्त राष्ट्र―* हम शांति के लिए रूस से अनुरोध करते हैं।
*● इस बीच यूक्रेन―* पीएम मोदी जी कृपा करके *रूस से बात कर* बंद करवाएं जंग।
● युद्ध के बीच यूक्रेन ने भारत से मदद की गुहार लगाई है और यूक्रेन ने कहा है कि दुनिया में अभी सिर्फ भारत ही एकमात्र देश है *जो यूक्रेन संकट को टाल सकता है* यूक्रेन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है, कि वो फौरन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करें और युद्ध को खत्म करवाएं।
*● रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है* इसके चलते वहां का एयर स्पेस बंद हो गया है लेकिन केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए प्लान-B पर काम शुरू कर दिया है।
◆ इस मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस.जयशंकर, कैबिनेट सचिव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।
◆ भारतीय नागरिकों को पोलैंड के रास्ते भारत लाया जाएगा *इसके लिए विदेश मंत्री एस.जयशंकर* पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाक रिपब्लिक और हंगरी के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे।
◆ पीएम मोदी ने मीटिंग में स्पष्ट कहा है कि सभी नागरिकों की सुरक्षित वापसी टॉप प्रायोरिटी है *इसे सुनिश्चित किया जाए*।
◆ भारत सरकार यूक्रेन की सभी यूनिवर्सिटीज से इंडियन स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लासेज चलाने की रिक्वेस्ट भी कर रही है।
*◆ एक माह से वहां मौजूद सभी भारतीयों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था ताकि सही संख्या की जानकारी मौजूद रहे*।
◆ इसी के आधार पर हमें करीब 20,000 नागरिकों की वहां मौजूदगी की जानकारी है *अब तक 4000 भारतीय नागरिक यूक्रेन से पिछले कुछ दिन में वापस लौट चुके हैं* दिल्ली में बनाए गए कंट्रोल रूम को अब तक 980 कॉल्स और 350 ई-मेल्स मिल चुके हैं।
*◆ यूक्रेन से भारतीय नागरिकों के बॉर्डर पार कर* हंगरी, पोलैंड, स्लोवाक रिपब्लिक और रोमानिया पहुंचने की संभावना है *विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस संभावना को देखते हुए इन चारों देशों के भारतीय दूतावासों से स्पेशल टीम यूक्रेन से सटे बॉर्डर पोस्ट पर भेज दी गई है* ये टीमें वहां पहुंचने वाले भारतीयों के दस्तावेज पूरे करने में मदद करेगी।
◆ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में कहा *यूक्रेन में जैसे ही एयर स्पेस खोला जाएगा* स्पेशल फ्लाइट्स फिर से शुरू की जाएंगी।
◆ यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने राजधानी कीव में दूतावास के पास स्कूल में 200 से अधिक भारतीय छात्रों के रहने का प्रबंध किया है।
◆ कतर के दोहा में भारतीय दूतावास ने कहा है कि इंडिया-कतर बाइलेटरल एयर एग्रीमेंट के तहत यूक्रेन से आने वाले भारतीय यात्रियों को यहां से होते हुए यात्रा करने की भारत सरकार ने अनुमति दे दी है।
*◆ यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्थ सत्पथी ने कहा है कि हम यहां प्रशासन के संपर्क में हैं* भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास प्रयास कर रहे हैं कि अपने नागरिकों को यहां (यूक्रेन) से कैसे निकाला जा सकता है *जब तक हर भारतीय वापस हमारे देश नहीं पहुंच जाता* तब तक भारतीय दूतावास यहां काम जारी रखेगा।
🕉️🐚⚔️🚩🌞🇮🇳⚔️🌷🙏🏻
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें