कांग्रेस में जिन्ना की आत्मा घुस गई है - मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा Himanta Biswa Sarma Hijab Row

 


 हिजाब विवाद पर बोले हिमंता बिस्वा सरमा,

- छात्र हिजाब पहने होंगे तो टीचर कैसे जानेगा कि बच्चा समझ रहा है या नहीं ?

बिस्वा ने आगे कहा,
- "मैं दो तरह के इस्लाम को समझता हूं। एक धार्मिक इस्लाम और दूसरा राजनीतिक इस्लाम। धार्मिक इस्लाम में कुरान(धर्म ग्रंथ) के हिसाब से अच्छी बातें लिखी गई हैं। लेकिन ये दूसरे तरह का इस्लाम कांग्रेस द्वारा प्रायोजित है, जिस पर राजनीति हो रही है। आप देखो कोर्ट में हिजाब पहनने के समर्थन में सारे वकील कांग्रेस के हैं। ये सब कांग्रेस द्वारा ही किया जा रहा है।"

-
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर कांग्रेस पर काफी संगीन आरोप लगाए हैं। वे विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में अभी उत्तराखंड में हैं और उन्होंने यहां तक कह दिया है कि उन्हें लगता है कि जैसे 'कांग्रेस में जिन्ना की आत्मा घुस गई है।'

उन्होंने कल भी राहुल गांधी के गुजरात से पश्चिम बंगाल तक भारत होने वाले ट्वीट पर जोरदार प्रहार किया था और कहा था कि उन्होंने तो उत्तर पूर्व को छोड़ ही दिया। उनका आरोप है कि हिजाब अगर इतना जरूरी था, तो तीन साल पहले यह मुद्दा क्यों नहीं उठा। उन्होंने साफ तौर पर इसके पीछे कांग्रेस का हाथ बताते हुए आरोप लगाया कि इसी वजह से सुप्रीम कोर्ट और कर्नाटक हाई कोर्ट में हिजाब के पक्ष में कांग्रेस ने अपने वकीलों को उतार दिया है।
- '...कांग्रेस में जिन्ना की आत्मा घुस गई है'

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया है कि
- कांग्रेस देश को फिर से तोड़ने की कोशिशों में लगी हुई है।

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण का हवाला देते हुए कहा कि
-  'कभी वे कहते हैं कि भारत एक राष्ट्र नहीं है, बल्कि यूनियन ऑफ स्टेट्स है। यह सब सुनकर लगता है कि क्या कांग्रेस के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई है। उनकी ध्रुवीकरण की राजनीति का खत्म होना ही सही है। मैं सोचता हूं कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद यह काफी हद तक खत्म हो जाएगी।' उन्होंने यह भी कहा कि 'यूनियन ऑफ स्टेट होने का क्या मतलब है, क्या कोई राज्य इस संघ में से निकल भी सकता है क्या।'

'1947 से पहले वाला हालात पैदा करना चाहती है कांग्रेस'

कर्नाटक हिजाब विवाद पर चिंता जाहिर करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा 'कर्नाटक की घटनाओं की वजह से देश अभी बहुत ही संकट के दौर से गुजर रहा है। कांग्रेस जिस तरह से देश को तोड़ना चाहती है वह बहुत ही चिंताजनक है.....यह टुकड़े-टुकड़े गैंग की अगुवाई कर रही है.....उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य रह गया है....उसी तरह के हालात पैदा करना चाहती है, जो 1947 से पहले था।'

उन्होंने कहा कि 'वह कहते हैं कि मदरसा खोलना अधिकार है, मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलना अधिकार है, वो यह भी कहते हैं कि हिजाब पहनना भी अधिकार है। '

'राजनीतिक इस्लाम कांग्रेस प्रायोजित है'
सरमा बोले कि 'अभी जो कर्नाटक में हो रहा है,वह ज्ञान का मसला नहीं है, ज्ञान मंदिर में धर्म का मसला घुस गया है। अगर हिजाब पहनेंगी तो टीचर को कैसे पता चलेगा कि स्टूडेंट समझ रही है या नहीं ? 3 साल पहले तो किसी ने नहीं कहा था कि वो हिजाब पहनना चाहती हैं? हिजाब के मामला में कोर्ट में केस होता है और सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में कांग्रेस का वकील ही खड़ा होता है हिजाब के पक्ष में। यह देश को तोड़ने का एक षड़यंत्र है। अभी मुसलमान समाज को सबसे ज्यादा जरूरत है तो शिक्षा की जरूरत है, हिजाब की जरूरत नहीं है। मुस्लिम बेटियों को डॉक्टर बनने की जरूरत है, इंजीनियर बनने की जरूरत है। उनके लिए हिजाब जरूरत नहीं है। राजनीतिक इस्लाम कांग्रेस प्रायोजित है।'

'राहुल गांधी तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं'
असम के मुख्यमंत्री के मुताबिक 'मोदी जी भारत को वर्ल्ड लीडर बनाने की बात करते हैं, लेकिन बाकी हिजाब की बात करते हैं.....कांग्रेस ने भारत की कोविड वैक्सीन पर सवाल किया। राहुल गांधी यहां तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, उन्हें देश से मतलब नहीं है। पीएम मोदी देश के लिए जीते हैं। '

 

--------

हिजाब मामले में हेमन्त बिस्वा
Hijab Row:
असम के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, बोले- मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की जरूरत, हिजाब की नहीं,
कांग्रेस पर साधा निशाना
Hijab Controversy: इस वक्त देश में हिजाब को लेकर बहस चल रही है. यह मामला कर्नाटक से शुरू हुआ था, जो अब देश के विभिन्न हिस्सों में फैल चुका है. इसे लेकर असम के सीएम का बयान आया है.

Hijab Row Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma Karnataka Row Congress Political Sponsored Islam

हेमंत बिस्व सरमा

Assam CM on Hijab Row: कर्नाटक से शुरू हुए 'हिजाब विवाद' को लेकर देश में राजनीति गरमा गई है. अब इस मामले को लेकर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) का बड़ा बयान आया है, जिससे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने की उम्मीद है. एक न्यूज़ एजेंसी के साथ बातचीत में हेमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस पर इस विवाद को तूल देने का आरोप लगाया और कहा कि मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की जरूरत है, हिजाब की नहीं. इसके अलावा भी उन्होंने हिजाब विवाद को बढ़ाने का आरोप कांग्रेस पर लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को तोड़ना चाहती है.

यह बोले असम के सीएम हेमंत बिस्व सरमा

असम के मुख्यमंत्री ने हिजाब विवाद पर कहा कि, "अभी जो कर्नाटक में हो रहा है वह ज्ञान का मसला नहीं है बल्कि ज्ञान मंदिर में धर्म का मसला है. अगर आप क्लास में हिजाब पहनकर जाते हैं तो शिक्षक को कैसे पता चलेगा कि आप समझ रहे हैं या नहीं? किसी ने नहीं कहा कि वे 3 साल पहले हिजाब पहनना चाहते थे? मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की जरूरत है, हिजाब की नहीं. राजनीतिक इस्लाम कांग्रेस प्रायोजित है."

हेमंत बिस्व सरमा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, "कर्नाटक हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हिजाब के समर्थन में कांग्रेस के एडवोकेट खड़े होते हैं. कर्नाटक की घटना से देश जूझ रहा है. कांग्रेस जिस तरह से देश को बांटने की कोशिश कर रही है वह चिंताजनक है. यह 'टुकड़े-टुकड़े' गिरोह का प्रतिनिधित्व कर रही है. उनका एक ही लक्ष्य है, 1947 से पहले की स्थिति को दोहराना. इसलिए हमारा उद्देश्य कांग्रेस को हराना है."

 

------

कोर्ट में देवदत्त कामत (हिजाब का समर्थन कर रहे कांग्रेस नेता और एडवोकेट) ने कहा कि मामले पर सोमवार को सुनवाई हो. इसपर CJI ने कहा कि मामले को बड़े स्तर तक ना फैलाएं. इसपर सॉलिस्टर जनरल ने कहा कि हिजाब विवाद पर हाईकोर्ट को फैसला लेने दिया जाए, इस पर राजनीति ना हो.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

हम ईश्वर के खिलोने हैँ वह खेल रहा है - अरविन्द सिसोदिया hm ishwar ke khilone

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

हमारा शरीर, ईश्वर की परम श्रेष्ठ वैज्ञानिकता का प्रमाण