मोदी की तारीफ में मुस्लिम बहनों के बयान देखकर इन्हें लगा कि इन बेटियों को रोकना होगा -प्रधानमंत्री मोदी

 भाजपा को मिलने लगा मुस्लिम बहन-बेटियों का खुलेआम समर्थन - प्र.म. मोदी

Narendr Modi
हिजाब विवाद के बीच बोले प्र.म. मोदी, 

‘मुस्लिम बेटियां दे रहीं भाजपा को वोट, इसलिए’

सहारनपुर (एजेंसी)। 

  कर्नाटक से लेकर यूपी तक में हिजाब को लेकर छिड़े घमासान के बीच प्र.म. नरेन्द्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को लेकर कहा है कि वह भाजपा की समर्थन करने लगी हैं, इसलिए वोट के ठेकेदार उन्हें बरगला रहे हैं। मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने उन्हें तीन तलाक से मुक्ति दिलाई इसलिए वह भाजपा को वोट दे रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार उनके साथ मजबूती के साथ खड़ी है।

यूपी चुनाव के लिए पहली फिजिकल रैली के लिए सहारनपुर पहुंचे प्र.म. मोदी ने कहा “ मुस्लिम बहन-बेटियां, हमारी साफ नियत को भली भांति जानती हैं। हमने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के जुल्म से मुक्ति दिलाई है। हमने जो तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया है उसने मुस्लिम बहनों को सुरक्षा का विश्वास दिया है। लेकिन साथियों जब मुस्लिम बहन बेटियों का समर्थन खुलेआम भाजपा को मिलने लगा, जब भाजपा सरकार की तारीफ करने लगीं, सदियों के बाद इतना बड़ा सम्मान मिलने का गुनगान करने लगी तो वोट के ठेकेदारों की नींद खराब हो गई। ”

प्र.म. मोदी ने कहा,“ वोट के ठेकेदारों को लगा कि हमारी ही बेटी मोदी-मोदी करने लगी। उनके पेट में दर्द होने लगा। मोदी की तारीफ में मुस्लिम बहनों के बयान देखकर इन्हें लगा कि इन बेटियों को रोकना होगा। ये मोदी की तरफ चली जाएगी तो घर में ही उनका राज आ जाएगा, तो इसिलए मुस्लिम बहन बेटियों का हक रोकने के लिए नए नए तरीके खोजे जा रहे हैं। वे मुस्लिम बहनों को बरगला रहे हैं। ताकि उनका जीवन हमेशा पीछे रहे। हमारी सरकार हर मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है। कोई उनके साथ जुल्म ना कर सके योगी जी की सरकार इसके लिए बहुत जरूरी है।

 

New ways are being discovered to stop the rights of Muslim sisters and daughters.


मुस्लिम बहन बेटियों का हक रोकने के लिए नए नए तरीके खोजे जा रहे हैं।


muslim bahan betiyon ka hak rokane ke lie nae nae tareeke khoje ja rahe hain.

                             -----

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर में बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने विकास की बात करते हुए महिलाओं और बेटियों का जिक्र किया। बोले, “ विकास में बेटियों की सहभागिता सबसे अहम है। मुस्लिम बहन-बेटियां हमारी इस साफ नियत को अच्छी तरह से समझती हैं। हमने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के जुल्म से मुक्ति दिलाई है। हमने जो तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया है, उसमें मुस्लिम बहनों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया है।”

‘...जब भाजपा को मिलने लगा मुस्लिम बहन-बेटियों का खुलेआम समर्थन’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के उत्पीड़न से भाजपा की सरकार ने बचाया। जब मुस्लिम बहन-बेटियों का समर्थन खुलेआम भाजपा को मिलने लगा। मुस्लिम बेटियां भाजपा के समर्थन में वीडियो डालने लगीं। भाजपा सरकार की तारीफ करने लगीं। सदियों बाद मिले इतने बड़े सम्मान की गौरव गाथा करने लगीं तो वोट के ठेकेदारों की नींद हराम हो गई। वो बेचौन होने लगे। कहने लगे, अरे हमारी ही बेटी मोदी-मोदी करने लगी।”

पीएम ने आगे कहा, “ मुस्लिम बेटियों के वीडियो देखकर इन ठेकेदारों के पेट में दर्द होने लगा। मोदी की तारीफ में मुस्लिम बहनों के बयान देखकर ठेकेदारों को लगा कि इन बेटियों को रोकना होगा। ये मोदी की तरफ चली जाएंगी तो घर में भी उनका राज आ जाएगा। तब ये मुस्लिम बहन-बेटियों का हक और विकास के आकांक्षाओं को रोकने के लिए नए-नए तरीके खोजने लगे। बेटियों को बरगला रहे हैं ताकि मुस्लिम बेटियों का जीवन हमेशा पीछे ही रहे।श् पीएम ने कहा, हमारी सरकार हर मजलूम, हर पीड़ित मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है। कोई मुस्लिम महिला पर जुल्म न कर सके, इसके लिए योगी जी की सरकार बहुत जरूरी है।“

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

भारतवासी भूल गए अपना खुद का हिन्दू नववर्ष Hindu New Year