ये नाम किसनें रखे, इन्हें फिरसे ठीक करना चाहिए - अरविन्द सिसोदिया

अरविन्द सिसोदिया


ये नाम किसनें रखे, इन्हें फिरसे ठीक करना चाहिए - अरविन्द सिसोदिया 

ये नाम हमलावरों के रखे हुए हैं,देश अब स्वतंत्रता को प्राप्त हो चुका है। उपरोक्त स्थानों को भी इन गुलामी के प्रतीक बनें हुए नामों से मुक्त करवाना चाहिए ।

*🤷🏻‍♂️अजब-गजब*

अहमदाबाद - में अहमद कौन है ?
मुरादाबाद - में मुराद कौन है ?
औरंगाबाद - में औरंगजेब कौन है ?
फैजाबाद - में फैजल कौन है ?
फर्रुखाबाद - में फारूख कौन है ?
आदिलाबाद - में आदिल कौन है ?
साहिबाबाद - में साहिब कौन है ?
हैदराबाद - में हैदर कौन है ?
सिकंदराबाद - में सिकंदर कौन है ?
फिरोजाबाद - में फिरोज कौन है ?
मुस्तफाबाद - में मुस्तफा कौन है ?
तुगलकाबाद - में तुगलक कौन है ?
फतेहाबाद - में फतेह कौन है ?
बख्तियारपुर - में बख्तियार कौन है ?
महमूदाबाद - में महमूद कौन है ?
मुजफ़्फ़रपुर और मुजफ़्फ़र नगर - में मुजफ़्फ़र कौन है ?
बुरहानपुर - मे बुरहान कौन है ?

*👆ये सब कौन है ?*

*🤨ये वही आक्रमणकारी लोग है, जिन्होंने आपकी संस्कृति नष्ट की। आपके मंदिर तोड़े, मूर्तियो को भ्रष्ट किया, और हिंदुओ का तलवार के जोर पर इस्लाम में धर्मांतरण किया। भारत के इतिहास में इनका यही योगदान है। इसके बावजूद हम लोग उनके नाम पर शहरो के नाम रख कर किस लिए याद करते है ?👏*

*ये नाम हमारे पूर्वजों के बलिदान पर धब्बा है, इन्हें हटाना जरूरी है, और इन्हें हटाने के लिए सही को चुनकर सत्ता में लाना जरूरी है।*

🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉️

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हिंडेनबर्ग और उसके आकाओं की राष्ट्रहित में गहरी जांच हो - अरविन्द सिसौदिया

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस नौटंकी दिल्ली में काम नहीं आएगी - अरविन्द सिसोदिया

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं

भारत को भी अमेरिका की तरह अजेय बनना होगा - अरविन्द सिसोदिया