ये नाम किसनें रखे, इन्हें फिरसे ठीक करना चाहिए - अरविन्द सिसोदिया

अरविन्द सिसोदिया


ये नाम किसनें रखे, इन्हें फिरसे ठीक करना चाहिए - अरविन्द सिसोदिया 

ये नाम हमलावरों के रखे हुए हैं,देश अब स्वतंत्रता को प्राप्त हो चुका है। उपरोक्त स्थानों को भी इन गुलामी के प्रतीक बनें हुए नामों से मुक्त करवाना चाहिए ।

*🤷🏻‍♂️अजब-गजब*

अहमदाबाद - में अहमद कौन है ?
मुरादाबाद - में मुराद कौन है ?
औरंगाबाद - में औरंगजेब कौन है ?
फैजाबाद - में फैजल कौन है ?
फर्रुखाबाद - में फारूख कौन है ?
आदिलाबाद - में आदिल कौन है ?
साहिबाबाद - में साहिब कौन है ?
हैदराबाद - में हैदर कौन है ?
सिकंदराबाद - में सिकंदर कौन है ?
फिरोजाबाद - में फिरोज कौन है ?
मुस्तफाबाद - में मुस्तफा कौन है ?
तुगलकाबाद - में तुगलक कौन है ?
फतेहाबाद - में फतेह कौन है ?
बख्तियारपुर - में बख्तियार कौन है ?
महमूदाबाद - में महमूद कौन है ?
मुजफ़्फ़रपुर और मुजफ़्फ़र नगर - में मुजफ़्फ़र कौन है ?
बुरहानपुर - मे बुरहान कौन है ?

*👆ये सब कौन है ?*

*🤨ये वही आक्रमणकारी लोग है, जिन्होंने आपकी संस्कृति नष्ट की। आपके मंदिर तोड़े, मूर्तियो को भ्रष्ट किया, और हिंदुओ का तलवार के जोर पर इस्लाम में धर्मांतरण किया। भारत के इतिहास में इनका यही योगदान है। इसके बावजूद हम लोग उनके नाम पर शहरो के नाम रख कर किस लिए याद करते है ?👏*

*ये नाम हमारे पूर्वजों के बलिदान पर धब्बा है, इन्हें हटाना जरूरी है, और इन्हें हटाने के लिए सही को चुनकर सत्ता में लाना जरूरी है।*

🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉️

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

भारतवासी भूल गए अपना खुद का हिन्दू नववर्ष Hindu New Year