ये नाम किसनें रखे, इन्हें फिरसे ठीक करना चाहिए - अरविन्द सिसोदिया

अरविन्द सिसोदिया


ये नाम किसनें रखे, इन्हें फिरसे ठीक करना चाहिए - अरविन्द सिसोदिया 

ये नाम हमलावरों के रखे हुए हैं,देश अब स्वतंत्रता को प्राप्त हो चुका है। उपरोक्त स्थानों को भी इन गुलामी के प्रतीक बनें हुए नामों से मुक्त करवाना चाहिए ।

*🤷🏻‍♂️अजब-गजब*

अहमदाबाद - में अहमद कौन है ?
मुरादाबाद - में मुराद कौन है ?
औरंगाबाद - में औरंगजेब कौन है ?
फैजाबाद - में फैजल कौन है ?
फर्रुखाबाद - में फारूख कौन है ?
आदिलाबाद - में आदिल कौन है ?
साहिबाबाद - में साहिब कौन है ?
हैदराबाद - में हैदर कौन है ?
सिकंदराबाद - में सिकंदर कौन है ?
फिरोजाबाद - में फिरोज कौन है ?
मुस्तफाबाद - में मुस्तफा कौन है ?
तुगलकाबाद - में तुगलक कौन है ?
फतेहाबाद - में फतेह कौन है ?
बख्तियारपुर - में बख्तियार कौन है ?
महमूदाबाद - में महमूद कौन है ?
मुजफ़्फ़रपुर और मुजफ़्फ़र नगर - में मुजफ़्फ़र कौन है ?
बुरहानपुर - मे बुरहान कौन है ?

*👆ये सब कौन है ?*

*🤨ये वही आक्रमणकारी लोग है, जिन्होंने आपकी संस्कृति नष्ट की। आपके मंदिर तोड़े, मूर्तियो को भ्रष्ट किया, और हिंदुओ का तलवार के जोर पर इस्लाम में धर्मांतरण किया। भारत के इतिहास में इनका यही योगदान है। इसके बावजूद हम लोग उनके नाम पर शहरो के नाम रख कर किस लिए याद करते है ?👏*

*ये नाम हमारे पूर्वजों के बलिदान पर धब्बा है, इन्हें हटाना जरूरी है, और इन्हें हटाने के लिए सही को चुनकर सत्ता में लाना जरूरी है।*

🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉️

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

संघ नें हिंदुत्व को नई प्राणशक्ति दी हैँ - अरविन्द सिसोदिया

रामराज के सिद्धांत को जिला प्रशासन को अपनाना ही चाहिए - अरविन्द सिसोदिया

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

ऋषि, मुनि, साधु और संन्यासी

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।