आत्मरक्षा के लिये,भारतीय शौर्य को घर घर में जाग्रत करना अनिवार्य हो गया है - अरविन्द सिसौदिया

 


आत्मरक्षा के लिये,भारतीय शौर्य को घर घर में जाग्रत करना अनिवार्य हो गया है - अरविन्द सिसौदिया
 

For self-defense, it has become necessary to awaken Indian bravery from house to house - Arvind Sisodia


वर्तमान परिस्थितियों में हमारे देश में नागरिकों के विशेष समूह को हिंसक बनाया जा रहा है। यह ट्रेनिंग दी जा रही है। उकसाया जा रहा है। कभी ये दंगों के नाम पर, कभी भीड द्वारा निशाना बनानें के नाम पर, कभी शाहीन बाग, तो कथित किसान आन्दोलन के नाम पर और अब यही सब हिजाब के नाम पर हो रहा है। आगे भी इस तरह के अन्य आन्दोलनों की निरंतरता देखनें को मिलेगी,जिनके नाम कुछ , दिखाने वाला काम कुछ और वास्वविक लक्ष्य कुछ और होता है।

याद रखिये स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान भी इसी तरह के तत्वों ने उत्पात मचाया, सीधी कार्यवाही औश्र देश को विभाजित करवा लिया था।

इस षडयंत्र को सिर्फ पहचानने से काम नहीं चलेगा बल्कि इसके आक्रमण से देश की रक्ष एवं स्वंय की आत्मरक्षा की भी जरूरत होगी। अभी हमनें देखा कि किसी पार्टी से जुडे पांच दस लोग एकत्र हुये और भाजपा नेता से बदतमीजी की और प्रचारित किया कि किसानों ने नहीं घुसनें दिया । किसी नेता का काफिला आ रहा है, उसे जबरिया रोका, उस पर आक्रमण किया और उस दौरान कोई दुर्घटना घटी तो वह भी उसी निर्दोष पर मढ़दी जाती है। उसके खिलाफ दुष्प्रचार तिल का ताड और कहीं का रोडा,किसी पे फोडा। इस तरह के अनेकों छोटे - छोटे आक्रमण प्रायोजित होंगे, जिनके बाहरी चेहरे दूसरे और असली चेहरे दूसरे होगें। जिसमें पुलिस प्रशासन और न्यायालय रक्षा करने में विफल होंगे असहाय होंगे, उन्हे कुतर्कों एवं झूठ से निर्णयहीन कर दिया जायेगा। इन परिस्थितियों में प्रत्येक नागरिक को जागरूक तो रहना ही होगा, इससे अधिक यह कि अब हमें अपनी अपनी आत्मरक्षा खुद ही करनी होगी। यदि समय रहते हम अपनी आत्मरक्षा में विफल हुये तो वही होगा, जो चीन में हुआ, रूस में हुआ, अफगानिस्तान में हुआ।

यह जरूरत अभी अचानक ही उत्पन्न नहीं हुई पहले भी इसी हेतु अखाडों की जरूरत उत्पन्न हुई थी। सभ्य समाज का होना, सभ्य समाज निर्माण करना एक अच्छीबात है।  किन्तु समय पर अपनी सुरक्षा करना इससे बडी जरूरत है, समसामायिक आवश्यकता है। इसीलिये केन्द्र एवं राज्य सरकारों को इस तरह के कुछ कार्यक्रम, अभियान या व्यवस्था बनानी चाहिये कि , आम नागरिक / व्यक्ति अपनी आत्मरक्षा कर सके , उसमें प्रारम्भिक आक्रमण अथवा सामान्य आक्रमण में मुकाबला करने तथा अपनी सुरक्षा करनें की दक्षता उत्पन्न हा सके।

भवदीय
अरविन्द सिसौदिया
प्रदेश सहसंयोजक
मीडिया सम्पर्क विभाग,
भाजपा राजस्थान ।
9414180151

 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

संतों का आव्हान " हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा में हर घर से हिन्दू पहुंचे " Hindu Nav Varsh 2082

हिंदू नववर्ष पर स्वदेशी मेले का होगा आयोजन सेवन वंडर्स पर hindu swdeshi mela kota

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हिन्दू नववर्ष पर विशाल हिन्दू शोभायात्रा एवं हिन्दू स्वदेशी मेला मुख्य आकर्षण होंगे

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कोटा से ग्वालियर के मध्य सुपरफ़ास्ट इंटरसिटी चलाने की मांग Suparfast Kota to Gwaliar

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

प्रत्येक हिन्दू परिवार, हिन्दू नववर्ष आयोजनों से जुड़ें और इसे भव्यता और दिव्यता प्रदान करें Hindu Nav Varsh vikram snvat