मोदी - योगी के हाथों में ही देश-धर्म सुरक्षित है - अरविन्द सिसौदिया The country is safe in the hands of Modi - Yogi - Arvind Sisodia

 

Modi - Yogi - Arvind Sisodia

 मोदी - योगी के हाथों में ही देश-धर्म सुरक्षित है - अरविन्द सिसौदिया

2014 में जब पहली बार पूर्ण बहूमत की राष्ट्रवादी लोगों की सरकार बनीं और देश का प्रखर राष्ट्रवादी नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनें तब से ही  शत्रु विदेशी ताकतें जो भारत का समाप्त कर एक नया पाकिस्तान बनानें के मंसूबे पाले बैठीं हैं उनके एवं उनके भारत में समर्थक या शुभचिंतक या उनके ऐजेण्डे पर काम करने वाले दलों और संस्थाओं के पेट में लगातार मरोड उठती रही है। वे लगातार इस राष्ट्रभक्त सरकार के कामकाज में अडंगे डालने , उसे काम नहीं करने देनें, उसे विफल करने के लिये तरह तरह के आन्दोलनों, भ्रमों, झूठों के बल पा सक्रीय है। देश भक्त युवा, देश भक्त भारत सब देख समझ रहा है।

भारत के लोगों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिये कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में ही सुरक्षित है तो प्रदेशों का विकास एवं कानून व्यवस्था भाजपा मुख्यमंत्रीयों के हाथों में ही सुरक्षित एवं समबर्द्धित हो रही  है। किसी ने उतराखण्ड और उतरप्रदेश के इस वैभवशाली विकास की कल्पना भी नहीं की होगी जो आज दिग्दर्शित हो रही है।

भाजपा को विफल करने के लिये, राष्ट्रवादी वोटों में फूट डालने के पूरे पूरे यत्न किये जा रहे हैं। विदेशी वित्तपोषित षडयंत्रकारी सभी कोशिश में संलिप्त है। उत्तरप्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में महान विकास एवं गुण्डाराज की समाप्ती हुई है। 


प्रत्येक देश भक्त संकल्प ले कि हम मोदी - योगी को मजबूती पंहुचायेंगे उनके हाथ मजबूत रखेंगे, भाजपा को सभी चुनावों में वोट देंगें।



टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस होते तो विभाजन नहीं होता - अरविन्द सिसौदिया Netaji Subhas Chandra Bose

जागो तो एक बार, हिंदु जागो तो !

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

आजादी नेताजी सुभाषचंद बोस की आजाद हिंद फौज के कारण

महाराणा प्रताप कठे ? Maharana Pratap Kathe

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश