क्या कांग्रेस अब गुम होने जा रही है ?
एक वक्त था,जब मैं दुनिया की हर क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी का नाम जानता था, बाक़ायदा उनको चेहरे और स्टाइल से पहचानता था।
हाय रे, क्रिकेट की सट्टेबाजी सब ले डूबी! आज यह हाल है कि मैं भारत के भी सिर्फ 4-5 खिलाडियों के नाम और शक्ल की पहचान रखता हूँ,11 खिलाडियों की कौन पूछे ? क्रिकेट मैच देखना तो दूर क्रिकेट की खबरें तक कभी नही बांचता!
ऐसा ही कुछ हाल-माहौल है कॉग्रेस के लिए!... कभी मैं महाराष्ट्र कॉग्रेस के सभी विधायकों और केंद्रिय मंत्रियों के नाम मुँह जबानी याद रखता था। आज यह हाल हैं कि कुल दस नाम याद आ जाए तो गनीमत है। ....हाय रे कॉग्रेसी भ्रष्टाचार !
परसो संसद में राहुल गांधी का भाषण सुना। लगता है,कुछ दिनों में मौनी बाबा के साथ गांधी परिवार का नाम भी ना भूल जाऊँ ? बंदे को कॉग्रेसिये झेलते कैसे है ?..कमाल है। कॉग्रेसियों की सहन शक्ती भी गजब की है।
मास्क की मेहरबानी है,जो राहुल गांधी के भाषण पर कांग्रेसियों की हंसी छूप जाती है। वर्ना भरे बाजार राहुल गांधी भी रूसवा हो जाते। ऐसा पहली बार है, जब कुछ कॉग्रेसियों का इमान जागा है,उनकी आत्मा ने झकझोरा है,जो आपके संसद में दिये भाषण का विरोध कर रहे है।
USA,SSR,UAE के बाद अब USI यानी United States of India नामकरण ही रह गया है। राहुल गांधी जी जैसे महाज्ञानी व्यक्ति को कौन समझाए कि दुनिया के हर देश के संविधान में राज्यों के समूह ( United States) को ही देश कहा गया है।
संसद में तो आप दो हिंदुस्तान का जिक्र कर रहे थे,एक गरीब,एक अमीर! राहुल जी आप जानते तो होगें,भारतीय संविधान में तो कही हिदुस्तान का भी जिक्र नही है। मतलब हिदुस्तान कोई मुल्क है ही नही फिर ये अमीर-गरीब की क्या बकवास कर रहे थे ?
भारतीय संविधान की नियमावली में इंदिरा कॉग्रेस का ही सिर्फ जिक्र है तो फिर जवाहरात लाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री कौन से कॉग्रेसी थे ?... क्या वे बाहरी थे ? आप दावा करते है कि आपकी दादी और पिता राष्ट्र के लिए शहीद हुए,आप के अनुसार अब जब भारत राष्ट्र है ही नही,तो वे शहीद किसके लिए हुए थे ?
भारतीय संविधान पिता के नाम से उसके बच्चों के धर्म/जाती की पहचान करता है। राहुल जी फिर आप धर्म से हिंदू और जाति से ब्राह्मण वह भी कश्मीरी कैसे हुए ? कृप्या गुत्थी को सुलझाएं!
एक और बात...पाँच साल पहले 02/10/16 को आपने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करता है। अब जब आप खूद ही कल संसद में कह रहे थे कि भारत एक राष्ट्र नही है तो भला बताईए,उसका राष्ट्रपिता कोई कैसे ? कोई इसका राष्ट्रपति कैसे ? राष्ट्रीय झंडा कैसे ? भारत का राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत कैसे ?
कॉंग्रेस के नाम में राष्ट्रीय शब्द क्यों? आपकी माता जी कॉग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष कैसे हुई ?...और आप राष्ट्रीय मनोरंजन कैसे ?
बस चिंता इस बाद की है,जिस दिन संसद में आपके प्रश्नो के जवाब मोदी जी देने खड़े होगे,आप को मूंह छिपाने की जगह तक न मिलेगी!....आप मनोरंजन में कभी कोई कमी रहने नही देते!
😊जय हिंद 🇮🇳
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें