लो हिजाब प्रधानमंत्री की कुर्सी तक जा पहुंचा ? hijab-row-pm-chaur
जब से देश की हित चिन्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार लगातार दुबारा सत्ता में आई है तब से कांग्रेस एवं कुछ अन्य ताकतों की आपसी जुगलबंदी से देश में लगातार आराजकता का माहौल बनाया जा रहा है। इसी का नया एपीसोड हिजाब है। कल को न्यायालय से भी कहा जायेगा कि न्यायाधीश भी हिजाब में हों वकील भी हिजाब में हों,पुलिस भी हिजाब में हो, सेना भी हिजाब में हो .....! इस सिलसिले का कहीं भी कोई अंत नहीं जहां जाकर यह मनसा रूकती है ! असल मानसिकता तो वही है जिसे तालिबान सरकार कहा जाता है....!!
लो हिजाब प्रधानमंत्री की कुर्सी पर भी पहुंच गया
ट्वीट किए गए वीडियो में AIMIM MP ओवैसी कह रहे हैं, 'हम अपनी बेटियों को 'इंशा' अल्लाह, अगर वो फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी मैं हिजाब पहनूंगी. तो अम्मा-अब्बा अब्बा कहेंगे- बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंगे. हिजाब, नकाब पहनेंगे कॉलेज भी जाएंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनेस मैन, एसडीएम भी बनेंगे और एक दिन इस देश एक बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी.'
महबूबा ने कहा,
“यूपी चुनाव के लिए इस विवाद का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन मेरा डर ये है कि ये यहीं नहीं रुकेंगे. ये नहीं चाहते हैं कि हिंदुस्तान का मुसलमान सिर्फ हिंदुस्तानी बने. वो मुसलमान नहीं रहना चाहिए. उसकी सारी निशानियां खत्म होनी चाहिए.”
-----------------
फारूक अब्दुल्ला ने कहा,
“मुल्क जो था वो सब के लिए बराबर था. आपको हक है कि आप अपने मन मुताबिक खाना खा सकते हैं कपड़े पहन सकते हैं. मजहब अपना अपना है. कुछ कट्टरपंथी मजहब पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं. इनकी कोशिश रहती है कि लड़ाई कराई जाए, मज़हबों पर हमले किए जाए और ताकि चुनाव जीत जाएं.”
-------------
भाजपा विधायक के रघुपति भट - विदेशों से इंटरनेट कॉल
बेंगलूरु. कर्नाटक (karnataka ) में बड़े विवाद का रूप ले चुके हिजाब विवाद (hijab row) में अब कुछ विदेशी हाथ भी सामने आने लगे हैं। उडुपी के भाजपा विधायक के रघुपति भट ने कहा है कि हिजाब मुद्दे के एक बड़े विवाद में बदलने के बाद उन्हें अज्ञात लोगों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उडुपी में महिलाओं के लिए प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की विकास समिति के अध्यक्ष भट ने उडुपी में संवाददाताओं से कहा कि उनके द्वारा प्राप्त अधिकांश कॉल विदेशों से इंटरनेट कॉल थे। भाजपा विधायक ने कहा कि फोन करने वाले उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जो उनके लिए कोई नई बात नहीं है। वे चेतावनी देते रहे हैं कि अगर उन्होंने हिजाब के मुद्दे पर खुद को और अधिक मुखर किया तो उन्हें निशाना बनाया जाएगा।
--------
नमाज का वीडियो वायरल
इसी बीच, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के कडबा तालुक के अंकथडका में सरकारी प्राथमिक विद्यालय की कक्षा के अंदर कथित रूप से नमाज अदा करने वाले कुछ मुस्लिम विद्यार्थियों का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बताया जाता है कि 4 फरवरी को हुई यह घटना तब सामने आई जब कुछ दिनों बाद क्लिप वायरल हो गई और स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई।
-----
हिजाब पहनकर एंट्री की मांग करने वाली 6 मुस्लिम छात्राओं की निजी जानकारी सोशल मीडिया पर...
शैक्षणिक संस्थान में हिजाब पहनकर एंट्री की मांग करने वाली 6 मुस्लिम छात्राओं की निजी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। यह शिकायत उनके परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई है। यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है, जब हिजाब को लेकर छिड़ा विवाद कर्नाटक के उडुपी जिले से बाहर निकलकर देश भर में फैलने लगा है। उडुपी जिले के एसपी एन. विष्णुवर्धन के समक्ष लड़कियों के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि इस तरह से जानकारी साझा किए जाने से छात्राओं की सुरक्षा को बड़ा खतरा हो सकता है। इसलिए यह जानकारी शेयर करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया जाना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें