जमाखोरी और महंगाई पर राज्य सरकारें कडी नजर रखें - अरविन्द सिसौदिया

जमाखोरी और महंगाई पर राज्य सरकारें कडी नजर रखें- अरविन्द सिसौदिया


State governments should keep a close watch on hoarding and inflation


jamaakhoree aur mahangaee par raajy sarakaaren kadee najar rakhen

 


जमाखोरी और महंगाई पर राज्य सरकारें कडी नजर रखें

- अरविन्द सिसौदिया

युद्ध काल में हमेशा मुख्य मुद्दा वस्तुओं की उपलब्धता एवं मूल्य नियंत्रण रहता है। इस पर सबसे ज्यादा काम जिला कलक्टर्स को, जिला रसद अधिकारी गणों को करना होता है। मगर देखनें में यह आ रहा है कि ज्यादातर अधिकारी वर्ग राज्य सरकार की ओर मुंह ताकते रहते है। राज्य सरकार के इशारे पर काम करते है। जन हित सामान्य तौर पर गौड रहता है।

देश अभी कोविड की तीन श्रृंखलाओं से जूझ कर बाहर निकल रहा है। अब यूक्रेन - रूस युद्ध प्रारम्भ हो चुका है। जमाखोर मोटी रकम कूटनें की फिराक में है। अनेकों वस्तुओं के भाव बडा दिये गये है। युद्ध लम्बा चला तो विश्व को मंहगाई की मार झेलनी पडेगी। कोविड में और बाद में भी देखनें में यह आया है कि कुछ राज्यों की राज्य सरकारें , केन्द्र सरकार को बदनाम करने के लिये जरूरी उपाय करनें एवं आवश्यक स्थानीयस्तर पर कमद उठानें में शिथिलता बरतती है। जो कि सभी दृष्टिकोंणों से गलत है।

आवश्यक वस्तुओं के स्टॉक लिमिट में छूट देने से कालाबाजारी अपने चरम स्थल पर पहुंच जाती है। खाद्यान्न तेल, दाल, सब्जी, दवाइयों और तेलों के दामों अनावश्क मूल्य वृद्धि जमाखोरी के द्धारा हो जाती है। राज्यों की राज्य सरकारों का प्रथम दायित्व यही बनता है कि तुरंत स्टाक लिमिट को कम करें । लाभ पर खरीद मूल्य से अधिकतम लाभ कितना वसूल सकते है। इस पर अंकुश लगायें। लाभ वसूली की असीमित सीमा से ही मंहगाई बडती है।
 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta