योगी सरकार बजरंग बली की ही तरह है - अरविन्द सिसौदिया

 

 

बजरंग बली

 

योगी सरकार बजरंग बली की ही तरह है - अरविन्द सिसौदिया
Yogi government is Bajrang Bali
- Arvind Sisodia

योगी सरकार बजरंग बली की ही तरह संकट मोचक और गुण्डाराज संहारक है - अरविन्द सिसौदिया
Yogi government is like Bajrang Bali, troubleshooter and gundaraj destroyer - Arvind Sisodia



जब उत्तरप्रदेश में भाजपा सरकार आई थी तब भी कोई सोच नहीं सकता था कि यूपी आजम खान, अतीक, व मुख़्तार अंसारी जैसे भय के पर्याय बनें अघोषित आतकियों से मुक्त हो जायेगा। मेरा तो यह मानना है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ के अलावा कोई और मुख्यमंत्री भी होता तो भी वह यह नहीं कर पाता। क्यों कि एक गृहस्थ व्यक्ति के साथ कई सामाजिक समस्यायें जुडी होती है। उसका घर परिवार जायदाद आदि के माया मोह होते है। यह इसीलिये संभव हुआ कि योगी जी के कोई झंझट ही नहीं है। हर माया मोह को त्याग चुका सन्यासी ही इतनी निडरता से अपराधियों का सफाया कर सकता है।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सही कहा है कि यूपी से बाहूबली पलायन कर गये हैं और बजरंग बली वहां गली गली में है। अर्थात कानून व्यवस्थ का राज यूपी में आ गया है।

बजरंग बली कानून व्यवस्था के राज के प्रतीक ही हैं...

हनुमान जी महाराज के जन्म से लेकर अभी तक जितनें भी प्रसंग हैं घटनायें है। वे सब कानून व्यवस्था की रक्षक के तौर ही है। संकट मोचक के तौर हैं । आतंक और गुण्डाराज के समाप्तकर्ता के रूप में ही है। माफियाओं और बरहूबलियों से तस्त्र यूपी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रूप में सचमुच ही हनुमान जी मिले है। यूपी की जनता को इस महान निडर जनहितकारी व्यक्तित्व की जय बोलते रहना चाहिये ताकी गुण्डे बदमाश पंजाब भागते रहें।

.....

भारत के केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कहना सही है कि “सपा सरकार में गुंडे-माफियाओं की तूती बोलती थी...आजम खान, अतीक, व मुख़्तार अंसारी जैसे माफिया आज कहाँ हैं किसी ने देखा है? योगी सरकार ने यूपी में कानून का राज स्थापित किया है। आप वोट देने में गलती मत करना नहीं तो नतीजों के दूसरे ही दिन ये गुंडे-माफिया फिर जेल से बाहर आ जाएंगे।”

अमित शाह -  बजरंग बली

बीजेपी नेता अमित शाह का यह कथन बजन रखता है कि, “यह चुनाव उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने का चुनाव है. योगी ने गुंडों माफियाओं को जमीन से 200 फिट नीचे ले जाने का काम किया है. पिछली सरकार में गरीबों का कोई नहीं था.“

एसपी पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “आज माफिया तीन ही जगह दिखाई देते हैं- पहला जेल, दूसरा प्रदेश के बाहर और तीसरा एसपी के प्रत्याशियों की लिस्ट में.“

अमित शाह ने एसपी चीफ निशाना साधते हुए कहा, “अखिलेश बाबू कहते हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सही नहीं है, वे झूठ बोलते हैं. भाजपा सरकार में हर अपराध में कमी हुई है. इनके जमाने मे बाहुबली और माफिया होता था, अब बजरंग बली दिखाई देते हैं.“

अखिलेश पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा, “उनके साथ आजम खान, अतीक अहमद, इमरान, मुख्तार अंसारी दिखते थे. अब तीन साल हो गए, ये नही दिख रहे हैं क्योंकि ये जेल में हैं. भाजपा ने इनको जेल में भेजा है. आज कोई बाहुबली नजर नहीं आता है. योगी जी ने माफियाओं से 2000 करोड़ की संपत्ति मुक्त करवाई है.“



 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

संतों का आव्हान " हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा में हर घर से हिन्दू पहुंचे " Hindu Nav Varsh 2082

हिंदू नववर्ष पर स्वदेशी मेले का होगा आयोजन सेवन वंडर्स पर hindu swdeshi mela kota

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हिन्दू नववर्ष पर विशाल हिन्दू शोभायात्रा एवं हिन्दू स्वदेशी मेला मुख्य आकर्षण होंगे

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कोटा से ग्वालियर के मध्य सुपरफ़ास्ट इंटरसिटी चलाने की मांग Suparfast Kota to Gwaliar

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

प्रत्येक हिन्दू परिवार, हिन्दू नववर्ष आयोजनों से जुड़ें और इसे भव्यता और दिव्यता प्रदान करें Hindu Nav Varsh vikram snvat