सोनिया जी के पिता भूतपूर्व फासिस्ट सिपाही थे..!

- अरविन्द सीसोदिया

कांग्रेस के महा अधिवेशन में संघ और भाजपा पर आक्रमण कि जिम्मेवारी परंपरागत तौर  पर महासचिव दिग्विजय सिंह पर थी और उन्होंने इस हमले को अतिशयोक्ती पूर्ण सीमा तक जा कर बोला भी ....और हिटलर और  नाजी सेना तक को ले आये, वे यह भूल गये कि इन फासिस्ट नामों (हिटलर और मुसोलीन ) का संम्बंध तो कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया जी के पिता तक जा पहुचता है याद करें दूसरा विश्व युद्ध......
दिग्विजय सिंह :- कांग्रेस महासचिव व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने आरएसएस की तुलना जर्मन तानाशाह हिटलर की नाज़ी सेना तक से करने में कोई संकोच नहीं किया। कांग्रेस महाधिवेशन में राजनीतिक प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करते हुए दिग्विजय ने कहा, 'राष्ट्रवादी विचारधारा के नाम पर आरएसएस मुसलमानों को ठीक उसी तरह निशाना बना रही है जिस प्रकार हिटलर ने 1930 में यहूदियों को निशाना बनाने के लिए की गई कार्रवाई को राष्ट्रवाद का नाम दिया था।' उन्होंने कहा कि आरएसएस देश की नई पीढ़ी में मुसलमानों के प्रति घृणा के बीज बो रही है और यह हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है।'
सोनिया जी का फासिस्ट रिश्ता  .....
सोनिया (एन्टोनिया मैनो) का जन्म वैनेतो, इटली के क्षेत्र में विसेन्ज़ा से २० कि. मी दूर स्थित एक छोटे से गाँव लूसियाना में हुआ था। उनके पिता स्टेफ़िनो मायनो एक भवन निर्माण ठेकेदार थे और भूतपूर्व फासिस्ट सिपाही थे जिनका निधन १९८३ में हुआ।
( ये कहना बी जे पी का नहीं http://hi.wikipedia.org/wiki )
hi.wikipedia.org/wiki/सोनिया_गांधी http://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE_%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A5%80
*****
सोनिया के पैदा होने पर लुसियाना के घरों में परंपरा के अनुसार गुलाबी रिबन बांधे गए। चर्च में सोनिया का नाम 'एडविजे एनटोनिया अलबिना मैनो' रखा गया, लेकिन उनके पिता 'स्टीफैनो' ने उन्हे सोनिया के नाम से पुकारा। रूसी नाम रखकर वो उन रूसी परिवारों का शुक्रिया अदा करना चाहते थे जिन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान उनकी जान बचाई थी। सोनिया के पिता स्टीफैनो, मुसोलिनी की सेना में थे जो रूसी सेना से हार गई थी।('स्पैनिश लेखक और पत्रकार' 'जेवियर मोरो' ने उनके जीवन पर 'एल सारी रोजो' (द रेड साड़ी) नामक एक क़िताब लिखी है। )http://hi.bharatdiscovery.org/india/%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE_%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%81%E0%A4%A7%E0%A5%80
*****
 डा.सुब्रमन्यम स्वामी के अनुसार :-
Do You Know Your Sonia? - by Dr. Subramanian Swamy  
....Sonia is the name given to her subsequently by her father, Stefano Maino [now deceased]. He had been a prisoner of war in Russia during World War II. Stefano had joined the Nazi army as a volunteer, as many Italian fascists had done. Sonia is a Russian not Italian name. While spending two years in a Russian jail, Sonia’s father had become quite pro-Soviet, especially after the liberating US army in Italy had confiscated all fascists’ properties including his.
Sonia was not born in Orbassano as she claims in her bio data submitted to Parliament on becoming MP, but in Luciana as stated in her birth certificate. She perhaps would like to hide the place of her birth because of her father’s connection with the Nazis and Mussolini’s Fascists, and her family’s continuing connections with the Nazi-Fascists underground that is still surviving in Italy since the end of the War. Luciana is where Nazi-Fascist network is headquartered, and is on the Italian-Swiss border. There can be no other explanation for this otherwise meaningless lie.

H:\SONIYA aLL\2 subrmnyam swami.htm

******
दिग्विजय सिंह का फासिस्ट उवाच :-  दिग्विजय ने कहा कि संघ के लोग नौकरशाही और न्यायपालिका से लेकर सेना तक में घुस आए हैं। वह चाहे मालेगांव विस्फोट हो या मक्का मस्जिद का या फिर समझौता एक्सप्रेस का, इन विस्फोटों में शामिल लोग हिन्दू संगठनों के ही क्यों हैं। यहां तक कि शिशु मंदिरों में बच्चों को हिंसा का पाठ पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संघ कार्यकर्ता सुनील जोशी की हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। यह वही आदमी है जो कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। उन्होंने कहा, ' जोशी को मैं इसलिए जानता हूं क्योंकि मैं मध्य प्रदेश से हूं। समझौता एक्सप्रेस, मालेगांव, मक्का मस्जिद और अजमेर शरीफ विस्फोट मामलों की जांच में उसका नाम आया था।
उन्होंने आगे कहा ऐसा क्यों है कि इन सभी आतंकवादी कार्रवाइयों में लिप्त लोगों को सम्बंध संघ  से हैं। कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं। ये सभी संघ के कार्यकर्ता हैं।' जोशी हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने के लिए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम का साधुवाद किया। उन्होंने कहा, ' संघ के लोग अफवाह फैलाने में बहुत ही माहिर हैं । देश की जनता को इनके झांसे में नहीं आना चाहिए । बीजेपी व संघ के लोगों से डरने की भी जरूरत नहीं है। ये गीदड़ भभकी देते हैं। डंडा लेकर खडे़ हो जाइए तो ये भाग जाएंगे नहीं तो ये लोग आपके सिर पर आ बैठेंगे। इसलिए इनका डटकर मुकाबला कीजिए।'
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, 'बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना देश के इतिहास का सबसे काला अध्याय है। आडवाणी की रथ यात्रा के कारण ही देश में आतंकवाद की जड़े मजबूत हुईं।'
*****
दिग्विजय ने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी और नक्सलियों के बीच संबंध होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि आखिरकार नक्सलियों के गढ़ों में बीजेपी ही क्यों जीतती है।
भ्रष्टाचार पर बीजेपी पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग पर विपक्षी दलों ने संसद नहीं चलने दी। जबकि इसकी कोई जरूरत ही नहीं हैं। जेपीसी जांच की मांग के पीछे साजिश की बू आती है।
कुल मिला कर कांग्रेस अपने असली फासिस्ट चेहरे के साथ एक वार फिर मैदान में है और देश में अघोषित आपात काल की आहट है !  

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया