संयुक्त वक्तव्य भारत के लिए निराशाजनक .....

- अरविन्द सीसोदिया
चीन और भारत के प्रधानमंत्रीयों के संयुक्त वक्तव्य भारत के लिए निराशाजनक ही है , आशाजनक होने की आशा भी नहीं थी और  आगे भी रखनीं  नहीं चाहिए ..!  क्यों कि चीन का  छुकाव पाकिस्तान के प्रति अत्यंत  ज्यादा है ! इस यात्रा में भी वे इसके बाद पाकिस्तान जायेंगे ! इसलिए तय है की वे भारत के साथ वह कुछ नहीं करेंगे जिससे पाकिस्तान नाराज हो ..!  
उनका  दौरा महज भारत में अपना माल खपाने के मकसद का ही ज्यादा रहा है और वे उसमें सफल भी हुए ..! हम एक बार फिर लूटे  हैं , ब्रिटेन ,अमरीका , फ्रांस  और अब चीन नें हमसे माल कमानें कि ही बातें कीं हैं और हमारे आर्थिक विशेषज्ञ  प्रधानमंत्री ने देश को बचाने के लिए कुछ नहीं किया है ! सच यह है कि जो जिस माल को बेंचने  में माहिर था उसने वह यहाँ बेंचा है ! हम उन्हें लाभ पहुचने भर के साधन बनें हैं ! 
हमारे चीन से मुख्य विवाद हैं 
१- सीमा विवाद 
२- भारतीय  भूमी पर कब्जे 
३- चीन का अरुणाचल पर दावा करना  
४- जम्मू - कश्मीर के लोगों कि यात्रा पर स्टेपल  वीजा देना
५- पाकिस्तान को मदद देते हुए भारत को परेशानिंयां बढ़ाना
६- पाकिस्तान द्वारा कब्जे किये भारतीय भू भाग में अवैध्य सिविल एवं सैन्य गतिविधियों में लिप्तता 
७- चीन का माल भारत में अवैध्य रूप से डंप करना / सस्ते में बेंच कर यहाँ का उत्पान प्रणाली समाप्त करने का षड्यंत्र करना और अंततः भारतीय गरीव वर्ग के हाथ से रोजी रोटी छिनना ..!
८- पाक प्रेरित आतंकवाद का ठोस विरोध नहीं किया
  इन में से एक भी मुद्दे पर उसने सार्थक बात नहीं की है ..! बल्की उसने हमारे देश के कुटीर और छोटे उद्योगों कि अंतिम रूपसे कमर तोड्नें के लिए व्यापार बढानें कि ही बात की ..! 
कुल मिला कर यह यात्रा मात्र इसलिए थी कि पश्चिमी देश भारत से स्व- मुनाफे के सौदे कर गये तो चीन क्यों पीछे रहे ...! विश्व व्यापार के नाम पर दुनिया के अक्षम देशों को लूटने बाले अलीबाबा और चालीस चोर की तरह ही ....एक साहब ओर आये और कुछ लिया और चले  गये.....! 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta