'गरीबी और महंगाई के लिए कांग्रेस जिम्मेदार' : नरेंद्र मोदी




'गरीबी और महंगाई के लिए कांग्रेस जिम्मेदार' : नरेंद्र मोदी
आईबीएन-7/Mar 03, 2013
नई दिल्ली। बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दूसरे दिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार को अपने निशाने पर लिया। नरेंद्र मोदी ने गरीबी महंगाई के लिए मौजूदा यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि एक परिवार के हितों के लिए देश के हितों की बलि चढ़ाने की परंपरा कांग्रेस की रही है। ऐसा कह मोदी ने सोनिया और राहुल पर सीधा हमला बोल दिया।
नरेंद्र मोदी ने इस सरकार को बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए शर्मनाक बताया और कहा कि कांग्रेस ने सोनिया परिवार के सियासी वजूद को बनाए रखने के लिए सीताराम केसरी सरीखे कमजोर नेता को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया। बाद में केसरी को बाहर निकाल कर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया गया।
मोदी ने यूपीए के राज की तुलना रात और अंधेरे से की। नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सरकार को एनजीओ में काम करने वाले फाइव स्टार एक्टिविस्ट चला रहे हैं। मोदी ने मनमोहन सिंह पर भी हमला बोला और कहा कि अगर देश की बागडोर प्रणब मुखर्जी के हाथों में होती तो देश की ऐसी दुदर्शा नहीं होती।
मोदी ने कहा कि इस देश में एक ही गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हुए और वो अटल बिहारी वाजपेयी थे। मोदी के मुताबिक कांग्रेस की निष्ठा केवल एक परिवार के प्रति है इसलिए देश पनप नहीं पा रहा। मोदी ने कांग्रेस को भारत के सार्वजनिक जीवन के लिए दीमक करार दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपनी मेहनत से इस दीमक से मुक्ति दिला सकते हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि देश ने कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का फैसला कर लिया है। बीजेपी को केवल ये चिंता करनी है कि खाली जगह को योग्य व्यक्ति से भरा जाए। लेकिन ये व्यक्ति कौन होगा इस पर वो चुप रहे। मोदी ने केंद्र की अटल बिहारी सरकार की तारीफ की और कहा कि दुनिया में चार ताकतें कही जाती हैं लेकिन हमारी चौथी ताकत को लेकर दुनिया भर में संदेह है।
मोदी ने कहा कि देश के जिस हिस्से में भी बीजेपी की सरकार रही वो उपलब्धियों से भरी रही। मोदी ने बीजेपी के दूसरे मुख्यमंत्रियों की भी तारीफ की। नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकारों की कोशिशें जनता के हितों की रक्षा करना रहा है।
मोदी ने राजनीतिक टीकाकारों से अपील की कि वो देश के किसी भी सरकार से बीजेपी के शासन की तुलना करें वो नंबर वन बीजेपी सरकार को ही पाएंगे।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

भारतवासी भूल गए अपना खुद का हिन्दू नववर्ष Hindu New Year