कांग्रेस राज में कानून-व्यवस्था चौपट : वसुंधरा राजे




कांग्रेस राज में कानून-व्यवस्था चौपट : वसुंधरा
विसं.जयपुर।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि असम में रह रहे मारवाडिय़ों की सुरक्षा एक गंभीर चिंता का विषय है। मारवाडिय़ों की सुरक्षा के लिए वे हर लड़ाई लडऩे के लिए तैयार है। राजे विप्र फाउण्डेशन (असम) के तत्वाधान में वृहतर मारवाड़ी समाज की ओर से गुवाहाटी में उनके सम्मान में हुई सभा में बोल रही थीं। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों को आगामी चुनावों में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए न्यौते के रूप में पीले चावल भी दिए।
राजे ने वहां सभा में कहा कि राजस्थान में भी स्थितियां अच्छी नहीं है, वहां भी विकास के साथ-साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति चौपट हो गई है। भाजपा शासन में राजस्थान देश के पांच विकसित प्रदेशों में गिना जाने लगा था। अब वह गिरकर 16वें स्थान पर आ गया है। आधुनिक राजस्थान बनाना है तो दिसम्बर में होने वाले महासंग्राम में प्रवासी राजस्थानियों की भागीदारी भी जरूरी है। अपनी इस बहन और बेटी के खातिर भाजपा की राजस्थान में सरकार बनवाएं। राजे का प्रवासी राजस्थानियों ने गुवाहाटी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। विप्र फाउण्डेशन के रतन शर्मा, सुशील ओझा ने राजे को असम की झांपी भेंट की। इस कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, विधायक किरण माहेश्वरी, बंशीधर बाजिया, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर सहित कई नेता मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सरदार पटेल प्रथम प्रधानमंत्री होते तो क्या कुछ अलग होता, एक विश्लेषण - अरविन्द सिसोदिया

God’s Creation and Our Existence - Arvind Sisodia

Sanatan thought, festivals and celebrations

कांग्रेस की धमकियों से, "आरएसएस" का यह प्रबल प्रवाह नहीं रुकने वाला - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कविता - संघर्ष और परिवर्तन

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू