नरेंद्र मोदी : 3 लाख किलोमीटर से भी ज्यादा घूमने का चुनाव अभियान



नरेंद्र मोदी 3 लाख किलोमीटर से भी ज्यादा घूमने का चुनाव अभियान  : बीजेपी
11 May 2014
नई दिल्ली
लोकसभा चुनावों के लिए धुआंधार प्रचार का दौर थम गया है और बीजेपी की मानें तो उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अब तक देशभर में 3 लाख किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर एक तरह का रेकॉर्ड बना चुके हैं। यही नहीं, मोदी प्रचार के परंपरागत और नए तौर-तरीकों के के साथ 5,827 कार्यक्रमों में भी भाग ले चुके हैं।

बीजेपी ने इसे भारत के चुनावी इतिहास का सबसे बड़ा जनसंपर्क कैंपेन बताया है, जिसमें मोदी पिछले साल 15 सितंबर से 25 राज्यों में 437 जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं और 1350 3D रैलियां कर चुके हैं।
मोदी के सार्वजनिक कार्यक्रमों की कुल संख्या 5,827 बताई गई है, जिसमें उनके 4000 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम भी शामिल हैं। इनमें मोदी ने देश के अनेक शहरों की जनता से विडियो लिंक के माध्यम से चर्चा की।

इसके अलावा मोदी के दो बड़े रोडशो भी गिने जा सकते हैं जो उन्होंने वडोदरा और वाराणसी में किए। आपको बता दें कि मोदी इन दोनों सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।

बीजेपी ने दावा किया है कि मोदी सीधे तौर पर 5 से 10 करोड़ लोगों तक अपनी पहुंच बना चुके हैं। मोदी के इस अभियान की पहली रैली पिछले साल 15 सितंबर को हरियाणा के रेवाड़ी में हुई, जो पूर्व सैनिकों की रैली थी। उनकी यह प्रचार यात्रा 10 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित रैली के साथ खत्म हुई।

मोदी ने चुनाव कार्यक्रम की तारीखों की घोषणा से पहले माहौल बनाने के लिए 21 राज्यों में 38 रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने 26 मार्च को उधमपुर में जनसभा के साथ 'भारत विजय' रैलियों की शुरुआत की। उन्होंने 25 राज्यों में इस सीरीज के तहत कुल 196 रैलियां कीं और करीब 2 लाख किलोमीटर से अधिक दूरी तय की।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

चुनाव में अराजकतावाद स्वीकार नहीं किया जा सकता Aarajktavad

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा में भाजपा नेतृत्व की ही सरकार बनेगी - अरविन्द सिसोदिया

भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया

शनि की साढ़े साती के बारे में संपूर्ण

ईश्वर की परमशक्ति पर हिंदुत्व का महाज्ञान - अरविन्द सिसोदिया Hinduism's great wisdom on divine supreme power

देव उठनी एकादशी Dev Uthani Ekadashi