चाणक्य सर्वे के अनुसार, भाजपा प्लस 340 सीटें लेकर जबरदस्त बड़त की ओर
चाणक्य सर्वे के अनुसार , भाजपा प्लस 340 सीटें लेकर जबरदस्त बड़त की ओर ,
और यूपीए 70 पर सिमट रही है।
http://navbharattimes.indiatimes.com/lok-sabha-2014/exit-poll-2014-nda-likely-to-get-majority-in-ls-poll/election2014articleshow/35028882.cms
एग्जिट पोल 2014: अबकी बार मोदी सरकार
12 May 2014 नई दिल्ली
16वीं लोकसभा के लिए अंतिम चरण की वोटिंग समाप्त होते ही न्यूज चैनलों के जरिए सामने आए एग्जिट पोल सर्वेक्षणों में यूपीए सरकार के 10 साल के शासन की विदाई धुन बजती नजर आई। सर्वे में यूपीए के खिलाफ ऐंटि इनकंबेंसी मूड और मोदी लहर ने कांग्रेस को दहाई में समेट दिया। अगर 16 मई को आने वाले नतीजे इसी लाइन पर आए तो आजादी के बाद यह कांग्रेस की सबसे करारी और ऐतिहासिक हार होगी और केंद्र में अगली सरकार नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए की बन जाएगी।
वोटिंग से पहले ओपिनियन पोल भी एनडीए को सबसे आगे बता रहे थे, लेकिन सिर्फ एक सर्वे ने उसे बहुमत दिया था। ताजा एग्जिट पोल में ज्यादातर इस बात पर एकमत हैं कि एनडीए अपने बूते बहुमत पा लेगा। हालांकि इससे पहले 2004 और 2009 के लोकसभा चुनावों में भी ज्यादातर सर्वे बीजेपी की ताकत को ज्यादा आंक रहे थे, लेकिन इस बार नतीजे एग्जिट पोल के मुताबिक हुए तो यह बीजेपी की अब तक की सबसे बड़ी जीत हो सकती है। खास तौर से दिल्ली, यूपी और बिहार जैसे राज्यों में बीजेपी को भारी मात्रा में सीटें मिलने जा रही हैं। मध्य प्रदेश और गुजरात में भी मोदी का जादू जमकर चलेगा।
टाइम्स नाउ+ORG के एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 249 सीटें मिलनी की संभावना जताई गई है। इसमें कांग्रेस को 148 सीटें और अन्य को 146 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। इंडिया टुडे+CICERO के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता बताया गया है। इसके मुताबिक एनडीए को 261 से 283 सीटें मिलती दिख रही हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए का बुरा हाल दिख रहा है। यूपीए को 110-120 सीटें मिल सकती हैं। 150 से 162 सीटें अन्य के खातों में जा सकती है।
इंडिया टीवी+सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 289 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। यूपीए मुश्किल से 100 के पार जाता दिखाई दे रहा है। अन्य के खाते में 153 सीटें जा सकती हैं।
न्यूज़ चैनल बीजेपी+ (NDA) कांग्रेस+ (UPA) अन्य
टाइम्स नाउ+ORG 249 148 146
इंडिया टुडे+CICERO 261-283 110-120 150-162
एबीपी न्यूज+नीलसन 281 97 165
सीएनएन-आईबीएन+CSDS 270-282 92-102 159-181
इंडिया टीवी+CVoter 289 101 153
न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य 340 ± 14 70 ± 9 133 ± 11
उत्तर प्रदेश का एग्जिट पोल
कहा जाता है कि केंद्र की सत्ता तक जाने वाला रास्ता यूपी होकर ही गुजरता है। यही वजह है कि बीजीपे के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी गुजरात के अलावा यूपी से भी चुनाव लड़े, जिसका असर एग्जिट पोल सर्वेक्षण के नतीजों पर दिख भी रहा है। एबीपी न्यूज+ नील्सन के एग्जिट पोल में बीजेपी को यूपी में बंपर सीटें मिलती दिख रही हैं। इसके मुताबिक प्रदेश में बीजेपी को 46, कांग्रेस और आरएलडी को 8, बीएसपी को 13 और एसपी को 12 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। एक सीट अन्य के खाते में जाता बताया गया है।
सीएनएन-आईबीएन और सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी को 45-53 सीटें, कांग्रेस को 03-05 सीटें, एसपी को 13-17 सीटें और बीएसपी को 10-14 सीटें मिलती बताई गई हैं।
इंडिया टीवी+सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 54 सीटें। समाजवादी पार्टी को 11 सीटें। कांग्रेस को 6 सीटें। बीएसपी को 8 सीटें और अजित सिंह के आरएलडी को 1 सीट पर जीत मिलने की बात कही गई है।
बिहार का एग्जिट पोल
इस बार चुनाव में बिहार अहम था। जेडी (यू) और बीजेपी के अलग होने के बाद दोनों पार्टियां अपनी अहमियत साबित करने के लिए पूरा जोर लगा दी थीं। एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में बीजेपी को 19 सीटें और उसकी सहयोगी पार्टी एलजेपी को 2 साटें मिलने की संभावना जताई गई है। आरजेडी को 10 सीटें और उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस को 4 सीटें मिलती बताई गई हैं। 5 सीटें जेडी(यू) के खाते में बताई जा रही हैं।
दूसरी तरफ, टाइम्स नाउ+ओआरजी के एग्जिट पोल में बीजेपी को 28 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस और आरजेडी को 1-1 सीटें मिलने की संभवाना जताई गई हैं। इस एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडी (यू) को 10 सीटें मिल सकती हैं। सीएनएन-आईबीएन-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में बीजेपी गठबंधन को 21-27 सीटें, कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को 11-15 सीटें और जेडी (यू) को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान है।
इंडिया टीवी+सी वोटर के एग्जिट पोल में बिहार में बीजेपी को 24 सीटें। बीजेपी की सहयोगी एलजेपी और आरएलएसपी को 1-1 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके मुताबिक, लालू यादव के आरजेडी को 9 सीटें और कांग्रेस को 1 सीट मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली का एग्जिट पोल
एग्जिट पोल में दिल्ली में भी बीजेपी की बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। सीएनएन-आईबीएन-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 7 में से 5 सीटें मिल सकती हैं। अरविंद केजीरावाल के आम आदमी पार्टी को 2 सीटें मिल सकती हैं। इस एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में कांग्रेस का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है।
इंडिया टीवी+सी वोटर के एग्जिट पोल में दिल्ली में बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख रही है। सातों सीटें बीजेपी को मिलने की संभावना जताई गई है। न्यूज24+टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में भी दिल्ली में बीजेपी को सातों सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
बहुत खूब ,,, जय हो मोदी राज जय जय .. धन्यबाद ..
जवाब देंहटाएंआप एक बार इसे भी देखे - http://bindasspost.wordpress.com/ .......... http://bindasspost.blogspot.in/