मोदी, पशुपति नाथ को 2500 किलो चंदन समर्पित करेंगे



पशुपति नाथ को 2500 किलोग्राम चंदन चढ़ाएंगे मोदी
By  एजेंसी Saturday, 02 August 2014

काठमांडू: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल स्थित मशहूर तीर्थस्थल पशुपतिनाथ मंदिर में सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना के दौरान 2500 किलोग्राम चंदन चढ़ाएंगे. पशुपतिनाथ क्षेत्र विकास न्यास (पीएडीटी) के सदस्य सचिव गोविंद टंडन ने शनिवार को आईएएनएस को बताया, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय प्रधानमंत्री ने 2.5 टन सफेद चंदन की लकड़ी पशुपतिनाथ मंदिर को भेजी है. चंदन की लकड़ी का मूल्य करीब तीन करोड़ रुपये होगा."

इस चंदन ने मंदिर प्रबंधन समिति को बेहद राहत दी है, क्योंकि शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए उसे कम से कम आधा किलोग्राम सफेद चंदन की जरूरत पड़ती है.

टंडन ने कहा, "चंदन पहले भारतीय दूतावास में आया और वहां से शुक्रवार को न्यास के हवाले किया गया. भारतीय प्रधानमंत्री के हाथों से चंदन लेने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा."

पीएडीटी ने कहा है कि पूजा के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और कुछ प्रक्रिया रविवार शाम पूरी की जाएगी.
श्राणव महीना शिव लिंगों के अभिषेक के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है और इस माह में सोमवार को पूजा अर्चना करने का विशेष विधान है. मोदी सोमवार को श्रावण की अंतिम सोमवारी को पशुपतिनाथ का दर्शन पूजन करेंगे.
पशुपतिनाथ मंदिर को हर रोज बड़ी मात्रा में चंदन की लकड़ी की आवश्यकता होती है. हर रोज पशुपतिनाथ मंदिर के पुजारी करीब आधा किलोग्राम चंदन शिवलिंग पर चढ़ाते हैं. भारत सरकार ने कुछ वर्ष पहले 500 किलोग्राम चंदन की लकड़ी पशुपतिनाथ मंदिर को अर्पित किया था.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

भारतवासी भूल गए अपना खुद का हिन्दू नववर्ष Hindu New Year

स्वतंत्रता संग्राम से जन्मा: हिन्दुत्व का महानायक केशव Dr Keshav Baliram Hedgewar