जरूरी सेवाओं में 24 नवम्बर तक चलेंगे 500-1000 के नोट





अब जरूरी सेवाओं में 24 नवम्बर तक चलेंगे 500-1000 के नोट, ATM से कैश निकालने की लिमिट भी बढ़ी 

aajtak.in [Edited By: अंजलि कर्मकार, नई दिल्ली, 14 नवम्बर 2016 |

      500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पुराने नोटों की वैधता 10 दिन और बढ़ा दी है. अब अस्पतालों, मेट्रो स्टेशनों, शमशान घाट, दवा की दुकानों, पेट्रोल पंपों में 24 नवंबर तक 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे.

समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला
एएनआई की खबर के मुताबिक, रविवार को पीएम मोदी ने नोटबंदी के बाद आर्थिक मामलों पर समीक्षा बैठक बुलाई थी. इसके बाद ये फैसला लिया गया. समीक्षा बैठक के बाद आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि सभी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर 500 और 1000 के पुराने नोट चलने की समय सीमा 14 नवंबर से बढ़ाकर 24 नंवबर तक कर दी गई है.

24 नवंबर तक सभी नेशनल टोल फ्री
शक्तिकांत दास ने बताया कि देश के सभी टोल पर 24 नवंबर तक कोई टैक्स भी नहीं लिया जाएगा. बिजली और पानी के बिल जैसे केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले सभी बिलों का भुगतान 24 नवंबर तक 500 और 1000 के पुराने नोटों से किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. आरबीआई के पास पर्याप्त कैश है.

अब एटीएम से रोजाना निकलेंगे 2500 रुपये
500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद नकदी की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत देते हुए सरकार ने रविवार को एटीएम से धनराशि निकासी की सीमा बढ़ाने का फैसला किया. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब एटीएम से हर रोज निकासी की सीमा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है.


बैंक में पुराने नोट बदलने की सीमा भी बढ़ी
वहीं, बैंक काउंटर से पुराने नोटों से नए नोटों को बदलने की सीमा 4,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी गई है. वित्त मंत्रालय ने कहा, 'बैंकों को एटीएम से रोजाना निकासी की सीमा बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का निर्देश दिया गया है. जबकि बैंक काउंटर से प्रति हफ्ते अधिकतम निकासी की सीमा 20,000 रुपये से बढ़ाकर 24,000 रुपये कर दी गई है. बैंक से प्रतिदिन 10,000 रुपये निकासी की सीमा को हटा दिया गया है.

सीनियर सिटीजन और विकलांगों के लिए होगी अलग लाइन
साथ ही बैंकों को वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगों के लिए अलग कतारों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. नोटबंदी की घोषणा के बाद बैंकों के खुलने के चौथे दिन रविवार को भी देशभर में लाखों लोग अमान्य हो चुके नोट बदलवाने, पैसे जमा करवाने और नकद निकासी के लिए बैंकों और एटीएम बूथों पर टूट पड़े.

---------------------

चॉपर से शुरू हुई बैंकों को कैश की सप्‍लाई, 
जरूरी सेवाओं के लिए अभी 24 तक चलते रहेंगे बड़े नोट 

अशोक सिंघल [Edited by: लव रघुवंशी] @ashokasinghal2
नई दिल्ली, 14 नवम्बर 2016 |


वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है कि रविवार को प्रधानमंत्री ने एक बैठक ली, जिसमें कैश की उपलब्धता पर भी चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि एयर टिकट, रेल टिकट में भी अब पुराने नोट चलेंगे. पोस्ट ऑफिस की शाखाओं में कैश सप्लाई बढ़ाई जाएगी. एटीएम की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. साथ ही देशभर में सभी एयरपोर्ट पर 21 नवंबर तक पार्किंग चार्ज नहीं लेने का आदेश दिया गया है.

वित्त सचिव ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में कैश उपलब्धता बढ़ाई जाएगी. रिजर्व बैंक टास्क फोर्स बनाया जाएगा. लोगों की परेशानी दूर करने के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की भी मदद ली जा रही है. आरबीआई ने दूर दराज के इलाकों में हेलिकॉप्टर से कैश भेजने की व्यवस्था की है. झारखंड के शहर बोकारो में हेलिकॉप्टर से कैश भेजा गया. RBI ने इसके लिए वायु सेना के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया.

1. ग्रामीण इलाकों में कैश की उपलब्धता बढ़ाई जाएगी.

2. रिजर्व बैंक टास्क फोर्स बनाएगा.

3. माइक्रो एटीएम की संख्या बढ़ाई जाएगी.

4. एटीएम की तरह ही काम करेंगे माइक्रो एटीएम.

5. बैंकों और डाकघरों में कैश बढ़ाया जाएगा.

6. जरूरी सेवाओं के लिए अभी पुराने नोट चलेंगे.

7. बैंक की कैश सीमा बढ़ाई जाएगी.

8. कल से एटीएम से निकलेंगे 2000 के नोट.

9. बैंक से हफ्ते में 24 हजार निकाला जा सकता है.

10. एक्सचेंज की सीमा 4500 की गई.

11. दिव्यांगों, बुजुर्गों के लिए होगी अलग लाइन.

12. पेंशनर्स 15 जनवरी तक दे सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट.

--------------------

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

हम ईश्वर के खिलोने हैँ वह खेल रहा है - अरविन्द सिसोदिया hm ishwar ke khilone

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

हमारा शरीर, ईश्वर की परम श्रेष्ठ वैज्ञानिकता का प्रमाण