पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा फैसला : 500 और 1000 के नोट बंद !







500 और 1000 के नोट पर बैन : परेशान न हों, 
इन 10 बातों की जानकारी आपकी चिंता दूर कर देगी
वंदना वर्मा द्वारा संपादित, अंतिम अपडेट: बुधवार नवम्बर 9, 2016

http://khabar.ndtv.com
नई दिल्ली: 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन के बाद अब बैंकों में सभी जमा या निकासी वीडियो कैमरे के दायरे में होंगी. इसलिए रिजर्व बैंक ने लोगों को सावधानीपूर्वक वैध पैसे जमा कराने की सलाह दी है. ताकि किसी दूसरे का काला धन, अन्‍य लोगों के माध्‍यम से सफेद करने की कोशिशों पर नियंत्रण किया जा सके.
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
१- 500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोट पर पाबंदी लगी है. नए डिजाइन और आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर के साथ 500 रुपये के नोट 10 तारीख से चलन में आ जाएंगे.
२- 10 तारीख से ही 2000 रुपये के नए नोट भी चलन में आ जाएंगे. कुछ समय बाद 1000 रुपये के नए नोट बाजार में आएंगे, लेकिन तारीख अभी तय नहीं.
३- अगले 50 दिनों तक यानी 10 नवंबर से 30 दिसंबर  इन 500 और 1000 रुपये के नोटों को आप बैंक में जाकर जमा करा सकते हैं.
४- 2000 रु के नए नोट में नैनो चिप लगे हैं. इससे नोटों की सैटेलाइट से निगरानी संभव है. इससे एक जगह भारी संख्या में नोट जमा हो, वो पता चल जाएगा. हालांकि चिप लगाए जाने को लेकर आरबीआई ने पुष्टि नहीं की है.
५- 9 और 10 नवंबर को चेक जारी करने या इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भुगतान करने पर कोई रोक नहीं है.
६- आपके पास जितने भी 500 और 1000 के नोट हैं उसे बैंक या डाकघर में 10 तारीख से जमा करा सकते हैं. इसमें जमा करने की कोई सीमा तय नहीं है.
७- किसी दूसरे का पैसा जमा करने की कोशिश न करें, सभी बैंकों में वीडियोग्राफी और जमा करने वाले की पूरी जानकारी ली जा रही है, आप फंस सकते हैं
८- आपके पास कानूनी तौर पर जुटाए 500 और 1000 रुपये के नोट बैंक या डाकघर में जमा कराने पर कोई पाबंदी नहीं है. बस मौजूदा नोट को नए नोट या 100 के नोट में तब्दील करने की एक दिन की अधिकतम समयसीमा 4000 रुपए रखी गई है.
९- कुछ कारणों से जो लोग 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च, 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे.
१०- इस पूरी प्रक्रिया में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये अव्यवस्था जल्द खत्म होगी.
                                                         00000000000000000000000

पीएम मोदी का बड़ा एलान: 500 और 1000 के नोट बंद,जानिए क्यों लिया सरकार ने ये फैसला!
By: एबीपी न्यूज | Last Updated: Wednesday, 9 November 2016
http://abpnews.abplive.in
नई दिल्ली: कल रात खबर आई कि पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संदेश देने वाले हैं, हर कोई इसे पाकिस्तान से जोड़ कर देख रहा था लेकिन रात 8 बजे मोदी पाकिस्तान नहीं देश की अर्थव्यवस्था की बात की और बड़ा एलान किया कि आज से 500 रुपये और 1 हजार का नोट बंद कर दिया जाएगा.

कालेधन पर लगाम लगाने के अपने वादे को पूरा करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐतिहासिक एलान किया. 500 और 1000 रुपए के मौजूद नोट अब किसी भी लेन देन में इस्तेमाल नहीं हों सकेंगे.

क्यों बंद किए गए 500 और 1000 के नोट ?

अब सवाल ये है कि पांच सौ और हज़ार के नोट क्यों बंद किए गए, काला धन जो इन नोटों की शक्ल में मौजूद हैं उनका इस्तेमाल आतंकवाद, नकली नोट और रियल स्टेट जैसी कई जगहों पर किया जा रहा था… सरकार के इस फैसले के बाद उन लोगों की नींद उड़ गयी है, जिनके घरों में लाखों-करोड़ों कैश रखे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि 500 और 1000 रुपए के नोट इसलिए बंद किए हैं क्योंकि इससे-

-देश में कैश काला धन बेकार हो जाएगा
-रियल एस्टेट क्षेत्र में काले धन का इस्तेमाल रुक जाएगा
-हवाला के जरिए पैसों के लेन देन पर रोक लगेगी
-देशभर में फैल चुके जाली नोट पर रोक लगेगी
-भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी में कमी आएगी
-ड्रग्स-हथियार के कारोबार पर रोक लगेगी
-आतंकवाद की फंडिंग पर असर पड़ेगा

आतंकवाद की फंडिंग पर भी असर पड़ेगा

अपराधी, आतंकवादी और बड़े पैमाने पर अघोषित आय रखने वाले लोगों के लिए बड़े नोटों को रखना आसान होता है. ऐसे में 500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोटों पर रोक लगाने से ऐसे लोगों पर लगाम कसी जा सकेगी.

बाजार में 500 और 1000 के जाली नोट भी फैले हैं

पूरे देश में चल रही करंसी में 500 और 1000 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी फिलहाल 86 फीसदी है, इन नोटों की कुल कीमत 14 हजार 180 अरब रुपये बनती है. सरकार ये भी कह रही है कि आप किसी के बहकावे में आकर उसके काले धन को सफेद बनाने की कोशिश ना करें. बैंक में हर लेन देने पर नजर रखी जाएगी.

ब्लैकमनी पर सरकार की सख्ती काफी वक्त से चल रही है, विदेश और देश में मौजूद कालेधन को वापस लाने के लिए सरकार ने स्कीम भी चलायी, इसके तहत काले धन का खुलासा भी हुआ लेकिन इसका बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ. अब काले धन को बाहर निकालने के लिए मोदी सरकार ने मास्टर स्ट्रोक चला है.

---------------------------------

पीएम नरेंद्र मोदी ने लिया बड़ा फैसला, 500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोट हुए बंद
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 8, 2016

नई दिल्ली
भ्रष्टाचार और जाली नोटों पर लगाम लगाने के मकसद से पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 1000 और 500 रुपये के मौजूदा करंसी नोटों को 8 नवंबर की रात 12 बजे से बंद करने का ऐलान किया। राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 500 और 1000 रुपये के करंसी नोट लीगल टेंडर नोट (यानी कानूनी रूप से मान्य) नहीं रहेंगे। इनके अलावा अन्य सभी नोट और सिक्के मान्य होंगे। पीएम मोदी ने कहा, ' हम जाली नोटों और करप्शन के खिलाफ जो जंग लड़ रहे हैं, इससे उस लड़ाई को ताकत मिलने वाली है।'

8 नवंबर से अमान्य ठहराए गए 500 और 1000 रुपये के नोटों को लोग 10 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर 2016 तक बैंक या फिर डाकघर के खाते में जमा करा सकेंगे। पीएम मोदी ने कहा, 'इन नोटों को जमा कराने के लिए आपके पास करीब 50 दिनों का समय है, ऐसे में आपको किसी तरह की अफरातफरी की जरूरत नहीं है। आपकी धनराशि आपकी ही होगी और आपको किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है। आप इन्हें खाते में डालकर नई करंसी निकाल सकते हैं।'

9 और 10 नवंबर को बंद रहेंगे एटीएम
पीएम मोदी ने कहा कि नए नोटों की व्यवस्था करने में बैंकों को समय लगेगा। ऐसे में रिजर्व बैंक ने कुछ समय की मांग की थी। इसलिए 9 नवंबर को पूरे देश में एटीएम काम नहीं करेंगे, जबकि 10 नवंबर को भी देश के कुछ इलाकों में एटीएम बंद रह सकते हैं। इस दौरान बैंक पूरे देश में नए नोटों की व्यवस्था कर सकेंगे।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हिंडेनबर्ग और उसके आकाओं की राष्ट्रहित में गहरी जांच हो - अरविन्द सिसौदिया

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस नौटंकी दिल्ली में काम नहीं आएगी - अरविन्द सिसोदिया

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं

भारत को भी अमेरिका की तरह अजेय बनना होगा - अरविन्द सिसोदिया