नोटबंदी : किसानों के लिए राहत

सहकारी बैंकों के जरिए किसानों को फंड देगी सरकार,
वित्त सचिव ने दी राहत के अन्य कदमों की भी जानकारी
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 23, 2016
नई दिल्ली
नोटबंदी से रबी फसलों की खेती में पैदा हुई परेशानी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं। बुधवार को वित्त मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने किसानों को राहत दिए जाने वाले विभिन्न कदमों की जानकारी दी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दास ने बताया कि सरकार ने अब किसानों को फंड देने के लिए ये कदम उठाए हैं। आइए डालते हैं सरकार के राहत भरे उन कदमों पर एक नजर जिनकी घोषणा पिछले 24 घंटों में की गई है...

किसानों के लिए राहत
नाबार्ड के जरिए किसानों को फंडिंग की व्यवस्था होगी
सहकारी बैंकों को कैश दिया जाएगा
जिला सहकारी बैंकों को 21,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे

वित्त सचिव ने कहा कि डाकघरों में 500 और 2,000 रुपये के नोट पहुंचा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कैश ट्रांजैक्शन की जगह डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने डिजिटल लेनदेन को लेकर इन सरकारी पहलों की जानकारी दी...
अभी डेबिट कार्ड्स पर सर्विस चार्ज नहीं लगेंगे
रुपे कार्ड का स्विचिंग चार्ज पूरी तरह खत्म
31 दिसंबर तक फोन से पेमेंट पर चार्ज नहीं
पेटीएम जैसे ई-वॉलिट के जरिए खर्च की सीमा दोगुनी कर दी है
अब ई-वॉलिट्स में 10 हजार की 20 हजार रुपये तक जमा कर सकेंगे
31 दिसंबर तक ऑनलाइन टिकट पर सर्विस चार्ज नहीं
सरकार या सरकारी एजेंसियों द्वारा किसी भी प्राइवेट यूनिट को डिजिटल पेमेंट ही होंगे

प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के बारे में ये जानकारियां दी गईं...
यूपीआई को 20 बैंक लागू कर रहे हैं
कोई भी बैंकिंग कस्टमर अपना ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें
ईमेल की तरह एक फाइनैंशल आईडी होगा
इससे पैसे भेजने के साथ-साथ पैसे मांग भी सकते हैं
अब सिर्फ एक एसएमएस के जरिए पैसे मांगेंगे
इसमें पैसे का तुरंत ट्रांजैक्शन होगा
हरेक बैंक का अपना-अपना यूपीआई ऐप है

अन्य राहतें
अब बिग बाजार के स्टोर से 2,000 रुपये तक निकाल सकते हैं
शादी के लिए 2.5 लाख रुपये की निकासी की शर्त में ढील। 10 हजार रुपये से ज्यादा के पेमेंट पर ही डेक्लरेशन देना होगा
सेविंग्स बैंक कस्टमर्स को 30 दिसंबर तक एटीएम चार्ज नहीं देना होगा। मतलब, अब आप दूसरे बैंक एटीएम से अब कितनी बार भी कैश निकालें, कोई चार्ज नहीं लगेगा

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta