नोटबंदी से अमीर-गरीब की खाई कम होगी : राजनाथ सिंह



नोटबंदी से अमीर-गरीब की खाई कम होगी : राजनाथ सिंह


http://naidunia.jagran.com
अमीर-गरीब की खाई कम करेगी नोटबंदी : राजनाथ
Published: Sat, 19 Nov 2016

नई दिल्ली। नोटबंदी के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इसे राजनीतिक शुचिता लाने वाला कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इससे गरीब और अमीर के बीच खाई कम करने में भी मदद मिलेगी। नोटबंदी से आम जनता को हुई दिक्कतों को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि यह थोड़े दिनों की बात है। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।

राजनाथ सिंह ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने को ऐतिहासिक और साहसिक बताते हुए कहा कि इससे आतंकियों और नक्सलियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। पाकिस्तान में छपे नकली नोट आतंकी फंडिंग का मुख्य स्त्रोत थे। लेकिन नोट बंद होने के बाद इस पर पूरी तरह रोक लग गई है।

इसी तरह अपहरण और लेवी वसूलकर नक्सलियों ने सैंकड़ों करोड़ रुपए जमा किये थे। अब नक्सलियों के लिए अपनी गतिविधियां चलाना मुश्किल होगा। ध्यान देने की बात यह है कि रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर पहले ही कह चुके हैं कि नोटबंदी की मार के बाद कश्मीर में विरोध-प्रदर्शन बंद हो गए हैं।

राजनाथ ने कहा कि इस तरह का साहसिक फैसला सिर्फ वहीं सरकार ले सकती है, जो सिर्फ राजनीति करने के लिए सत्ता में नहीं आती है, बल्कि समाज और देश की सेवा की भावना से शासन करती है। उन्होंने इस फैसले को राष्ट्र निर्माण की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि तमाम मुश्किलों के बावजूद आम जनता ने जिस तरह से सरकार के फैसले का समर्थन और सहयोग किया है, वह सराहनीय है।

गौरतलब है कि नोटबंदी के तत्काल बाद बैंकों और एटीएम के बाहर भीड़ और अफरा-तफरी की आशंका को देखते हुए राजनाथ ने गृह मंत्रालय वरिष्ठ अधिकारियों की टीम का गठन कर दिया था। इस टीम का काम सभी राज्यों में पुलिस महानिदेशकों और मुख्य सचिवों के साथ समन्वय कर बैंकों और एटीएम के बार पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित कराना था।



टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हिंडेनबर्ग और उसके आकाओं की राष्ट्रहित में गहरी जांच हो - अरविन्द सिसौदिया

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस नौटंकी दिल्ली में काम नहीं आएगी - अरविन्द सिसोदिया

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं

भारत को भी अमेरिका की तरह अजेय बनना होगा - अरविन्द सिसोदिया