नोटबंदी से अमीर-गरीब की खाई कम होगी : राजनाथ सिंह



नोटबंदी से अमीर-गरीब की खाई कम होगी : राजनाथ सिंह


http://naidunia.jagran.com
अमीर-गरीब की खाई कम करेगी नोटबंदी : राजनाथ
Published: Sat, 19 Nov 2016

नई दिल्ली। नोटबंदी के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इसे राजनीतिक शुचिता लाने वाला कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इससे गरीब और अमीर के बीच खाई कम करने में भी मदद मिलेगी। नोटबंदी से आम जनता को हुई दिक्कतों को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि यह थोड़े दिनों की बात है। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।

राजनाथ सिंह ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने को ऐतिहासिक और साहसिक बताते हुए कहा कि इससे आतंकियों और नक्सलियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। पाकिस्तान में छपे नकली नोट आतंकी फंडिंग का मुख्य स्त्रोत थे। लेकिन नोट बंद होने के बाद इस पर पूरी तरह रोक लग गई है।

इसी तरह अपहरण और लेवी वसूलकर नक्सलियों ने सैंकड़ों करोड़ रुपए जमा किये थे। अब नक्सलियों के लिए अपनी गतिविधियां चलाना मुश्किल होगा। ध्यान देने की बात यह है कि रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर पहले ही कह चुके हैं कि नोटबंदी की मार के बाद कश्मीर में विरोध-प्रदर्शन बंद हो गए हैं।

राजनाथ ने कहा कि इस तरह का साहसिक फैसला सिर्फ वहीं सरकार ले सकती है, जो सिर्फ राजनीति करने के लिए सत्ता में नहीं आती है, बल्कि समाज और देश की सेवा की भावना से शासन करती है। उन्होंने इस फैसले को राष्ट्र निर्माण की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि तमाम मुश्किलों के बावजूद आम जनता ने जिस तरह से सरकार के फैसले का समर्थन और सहयोग किया है, वह सराहनीय है।

गौरतलब है कि नोटबंदी के तत्काल बाद बैंकों और एटीएम के बाहर भीड़ और अफरा-तफरी की आशंका को देखते हुए राजनाथ ने गृह मंत्रालय वरिष्ठ अधिकारियों की टीम का गठन कर दिया था। इस टीम का काम सभी राज्यों में पुलिस महानिदेशकों और मुख्य सचिवों के साथ समन्वय कर बैंकों और एटीएम के बार पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित कराना था।



टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta