अभी लादेन जिन्दा है



- अरविन्द सिसोदिया 
        सम्पूर्ण विश्व को इस्लाम के अधीन लाने का स्वप्न देखने वाला क्रूरतम हत्यारा ओसामा बिन लादेन अमरीकी कार्यवाही में मारा गया | अपराध को दंड के माध्यम से रोकनें की व्यवस्था है सो यह हुआ | मगर सच यह भी है कि ओसामा बिन लादेन अभी नहीं मारा गया ! क्योंकि वह मानसिकता ,वह विचारधारा या वह मजहवी कट्टरपन तो जिन्दा है ; जो ओसामा बिन लादेन बनाता है ! अपराधी को खत्म करना और अपराधी बनानें कि फैक्ट्री को ख़त्म करनें में फर्क है ! एक डाकू जब मारा जाता था तो गिरोह का दूसरा उसकी पाग बांध लेता था , वह बुरा काम जो रुकना चाहिए वह तो अवाध चलता रहता है ! यानि कि अमरीकी कार्यवाही में एक अपराधी ओसामा मारा गया , मगर वह बातें या वे कारण जो ओसामा निर्माता हैं , में समझता हूँ वे जिन्दा हैं और उन पर भी सार्वजानिक चर्चा होनी चाहिए !
         वह मानसिकता ,वह विचारधारा या वह मजहवी कट्टरपन चिन्हित होना चाहिए जिसमें मानवता का वध किया जाता  हो ! समाज में व्यवस्थाओं का सुधार एक निरंतर प्रक्रिया है | समय समय पर कुछ कारण बनाते हें जिनके कारण अस्थाई परिस्थिति में अपनाई गई विधि या परम्परा दूरगामी दोष बन जाती है ! जैसे बाल विवाह , पर्दा प्रथा एक समय सामाजिक सुरक्षा के लिए अस्थाई रूप से आवश्यक हो गए होगें , मगर यह निरंतरता में सामाजिक दोष हैं ! 
        सवाल यही है कि मजहब के नाम पर हम किसी भी निर्दोष का वध करना ईश्वरीय  कार्य मान लेंगे तो यह अपराध निरंतर होता रहेगा और हो रहा है ! हमारे मजहब के आलावा बाकीं सब मजहब  ईश्वर के शत्रु हैं यह कहना भी पूरी तरह गलत होगा , वह हमारे मजहब को नहीं मानता उसे मार देना पुन्य हो गया ..! क्या बकवास है | सैनिक सिद्धांत  सामाजिक सिद्धांत कभी नहीं होते, इसीलिए समाज में मानवता और समता के व्यवहार को मान्यता है | दया करुना और कल्याण का भाव है | 
         मुख्य विषय यह है कि लादेन जिस विचारधारा के कारण लादेन बना या आतंकवादी बना या क्रूर हत्यारा बना .., क्या हमनें उसको शुद्ध करने के लिए कोई कदम उठाया ? क्या विश्व कि महत्वपूर्ण ताकतों नें इस हेतु कोई कार्य हाथ में लिया !! यदि नहीं तो , अपराधी भले ही मर गया ; अपराधी उत्पन होनें का कारण बचा हुआ है ! अर्थात लादेनियत बची हुई है , जिसे हम कह सकते हैं कि अभी लादेन जिन्दा है !
        आज वैज्ञानिक युग है , शरीर विज्ञानं से लेकर रोग निदान तक सारी  कार्य विधि यह कह रही है कि सम्पूर्ण प्रकृति का , समस्त जीवों का , सभी मानवों का असल निर्माता - निर्देशक एक ही शक्ति है ! शरीर की  समस्त रचना  एकसी है | हम अपनी सोच से  कब तक लोगों को अलग अलग बांटते रहेंगे | सच यह है सबका मालिक एक है ! मूल फैक्ट्री एक है | उसका कर्ता धर्ता एक है | किसी भी निर्दोष  का वध उस मूल मालिक के प्रति अपराध है | अर्थात सोच में सुधार करवानें की जो बहुयामी आवश्यकता है , उस पर भी ध्यान देना चाहिए !
          जब तक आतंकवाद को जन्म देने वाली विचारधारा को परिष्कृत नहीं करवा ओगे , शुद्ध तथा मानवीयता युक्त नहीं करवा ओगे, तब तक लादेन जिन्दा ही रहेगा , उसका नाम ,जात,देश और शरीर भले ही बदल जाये , वह निरंतर अन्यान्य नामों से हमारे बिच आता रहेगा ! 
         

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा, हिन्दू समाज का विराट प्रगटीकरण होगा, प्रत्येक हिन्दू परिवार इसमें सम्मिलित होगा Hindu Nav Varsh

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta