मुख्यमंत्री दोरजी खांडू कहाँ हैं ?

- अरविन्द सिसोदिया 
        अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू, एक मुख्यमंत्री जो एक संवेदन शील राज्य से सम्बद्ध है , ४ दिन से गायव है ..! अभी तक हम ढूँढ नहीं सके ..? हमारी कार्य क्षमता पर यह एक बड़ा प्रश्न चिन्ह तो है ही ..???? यह वह प्रान्त है जिस पर चीन की कुदृष्टि है .., एक हेलिकोप्टर पहले भी गिर चुका है ..!! सच जाना जाये ..!!!!! 


 dorjee khandu helicopter
ईटानगर।। 
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू समेत पांच लोगों के साथ शनिवार को लापता हुए पवन हंस हेलिकॉप्टर की तलाश लगातर चौथे दिन भी खराब मौसम के कारण नहीं हो पाई।

एयरफोर्स के दो एमआई-17 हेलिकॉप्टरों ने सेला दर्रे के आसपास के इलाकों के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन 45 मिनट बाद ही उन्हें खराब मौसम के कारण लौटना पड़ा। हेलिकॉप्टर पाए जाने की संभावना वाले स्थानों तक के लिए सेना और अद्ध सैनिक बलों के 3 हजार जवान भी आज रवाना हो गए, लेकिन इस दुर्गम इलाके में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण उनकी राह काफी मुश्किल हो गई है।

दोरजी की खोज के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने बताया कि सुखोई विमानों और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) के उपग्रहों द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के आधार पर हेलॉकाप्टर मिलने की संभावना वाले सात क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं। इनमें से एक जगह पड़ोसी देश भूटान में भी है।

उन्होंने बताया कि इन सात स्थानों में से दो जगह पर तलाशी अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम नहीं दिया जा सका लेकिन भूटान में स्थित जगह तक सैनिकों के देर शाम तक पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि भूटान वाले तलाशी अभियान के बारे में जानकारी मिलने में अभी वक्त लगेगा।

भारतीय सेना, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल और सीमा सडक संगठन के तीन हजार से भी अधिक प्रशिक्षित जवान इस तलाशी अभियान में लगे हुए हैं। इसके अलावा स्थानीय क्षेत्रों के एक हजार लोगों को भी इस ऑपरेशन में शामिल किया गया है।

--------

23 लोगों को ले जा रहे पवन हंस के एक हेलिकॉप्टर में मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में उतरने के दौरान आग लग गयी और वह खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पवन हंस के सूत्रों ने कहा कि हेलिकॉप्टर पर सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के बारे में तुरंत कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। 


सूत्रों के मुताबिक, इस हेलिकॉप्टर ने गुवाहाटी से दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरी थी। वह तवांग की एक पहाड़ी पर बने हेलीपैड के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वह 15 मीटर की ऊंचाई से एक खाई में जा गिरा। 
हेलिकॉप्टर पर 2 बच्चों सहित 18 यात्री सवार थे। उसके पांच सदस्यीय चालक दल में कैप्टन वरुण गुप्ता और कैप्टन तिवारी शामिल थे। सूत्रों के अनुसार, बचाव अभियान जारी है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग