अमरीकी देन है मुस्लिम आतंकवाद

- अरविन्द सिसोदिया 
   अमरीका को भी समझना चाहिए की बबूल बो कर  गुलाब के फूल  प्राप्त नहीं किये जा सकते ..! आतंकवाद का जन्म अमरीका ने ही दिया ,सोवियत संघ की सेनाएं अफगानिस्तान में उसकी मदद कर रहीं थीं | यह अमरीका को नागवार गुजरा और उसनें अफगानिस्तान में मुस्लिम आतंकवाद खड़ा किया ..! अमरीकी धन, तकनिकी  और हथियारों के बल पर यह खड़ा हुआ | पाकिस्तान को अमरीका  ने मध्यस्थ बनाया ! उसनें भी खूब  मुनाफा बटोर और भारत में भी आतंकवाद का आक्रमण करवाया !! सोवियत तो अफगानिस्तान से चले गए .., यह शैतान फिर अमरीका को खानें लगा ओरों  को भी नुकसान पहुचने लगा !! लादेन इसी फसल की उत्पत्ति थी !! अमरीका जो दुनिया भर में शैतानी हरकतें कर अपना बर्चस्व और व्यापार बनाये रखनें का खेल खेल रहा है , उसे बंद करना चाहिए || 


पाकिस्तान 


आतंकवादी राष्ट्र घोषित हो ..


भारतीय मूल के ब्रितानी लेखक सलमान रश्दी ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से अलग-थलग करने की मांग करते हुए कहा है कि वक्त आ गया है कि इस देश को आतंकवादी राष्ट्र घोषित कर दिया जाए।
सैटेनिक वर्सेज जैसी विवादास्पद पुस्तक लिखकर पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बने सलमान रश्दी ने कहा कि लादेन के बारे में हुऐ घटनाक्रम से पता चलता है कि पाकिस्तान में सत्ता के शिखर पर बैठे लोग मौजूदा समय में उचित कदम नहीं उठाएंगें। लादेन का एबटाबाद में बना घर इस बात को और पुख्ता करता है कि पाकिस्तान एक खतरनाक खेल खेल रहा है।
रश्दी ने कहा कि पूरी दुनिया में इस बात को लेकर चिंता है कि आतंकवादी अपने सरगना की मौत का बदला लेगें। पाकिस्तान को लोगो के मुश्किल सवालों का संतोषजनक जवाब देना होगा। भारत में जन्मे इस लेखक ने कहा कि शायद वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को आतंकवादी मुल्क घोषित कर दिया जाए और उसे अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से बाहर का रास्ता दिखा जाए।

टिप्पणियाँ

  1. पाकिस्तान का फंडा क्लीयर है -'पैसे दो और आतंकवादी मार जाओ'
    भारत को भी 2-4 बिलियन डालर फेंक कर अपनी लिस्ट छोटी कर आनी चाहिये :)

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

हिन्दू , एक मरती हुई नस्ल Hindu , Ek Marti Hui Nashal

Complete heroic story of lord hanuman ji ( hindi and english )

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

दीवान टोडरमल के समर्पण शौर्य पर हिन्दुत्व का सीना गर्व से चौंडा हो जाता है - अरविन्द सिसौदिया Diwan-Todar-Mal