केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने मानी कांग्रेस की हार






जयराम ने मानी कांग्रेस की हार!
Apr 03, 2014
नई दिल्ली। कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के 10 सालों के शासन के खिलाफ लोगों के मन में विरोध है। यह लड़ाई हमारे लिए काफी मुश्किल है। यह बात खुद केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कही। उन्होंने कहा कि हमारा नेतृत्व लोगों से प्रभावी रूप से अपनी बात नहीं कह सका। हम परसेप्सन की लड़ाई हार गए हैं। हमें जनता से बेहतर संपर्क साधने की जरूरत थी।
रमेश मे कहा कि यह चुनाव अभियान मुश्किल जरूर है लेकिन पार्टी अपनी अपनी अलग पहचान के चलते तीन अंकों में सीट जीतेंगे। रमेश मे कहा कि राजनीति में कम्युनिकेशन का काफी महत्व होता है और हम इस फ्रंट पर पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। पार्टी अपनी बात को ठीक तरह से रखने में नाकाम रही। एक सवाल के जवाब में रमेश मे कहा कि यूपीए-2 का कामकाज अच्छा रहा है, लेकिन कम्युनिकेशन में चूक हुई है।

----------------

जयराम रमेश बोले- धारणा के स्तर पर हारी कांग्रेस, नेतृत्व संवाद कायम करने में विफल
भाषा [Edited By: पीयूष शर्मा] | नई दिल्‍ली, 3 अप्रैल 2014
केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज स्वीकार किया कि कांग्रेस धारणा के स्तर पर लड़ाई हार गई है, क्योंकि शीर्ष नेतृत्व ने लोगों से संवाद कायम नहीं किया. उन्होंने स्वीकार किया कि सत्ता में 10 साल रहने के बाद कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है. रमेश ने कहा कि यह चुनावी मुहिम चुनौतीपूर्ण है, लेकिन पार्टी तीन अंकों की सम्मानजनक संख्या में मत हासिल करेगी.
रमेश ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि अतिसक्रिय न्यायपालिका, कैग जैसे बेहद सक्रिय संवैधानिक अधिकारी, आक्रामक मीडिया और गैर जिम्मेदार नागरिक समाज मिल गए हैं. उन्‍होंने कहा कि हमारी प्रतिक्रिया भी धीमी थी. हमने अपनी बात प्रभावशाली तरीके से नहीं पहुंचाई. हमारे शीर्ष नेतृत्व ने संवाद कायम नहीं किया. राजनीति संवाद पर आधारित है, इसलिए हम धारणा के स्तर पर लड़ाई हार गए और हमने उन्हें पर्याप्त रूप से गंभीरता से नहीं लिया. रमेश से पूछा गया था कि संप्रग सरकार के पिछले दो वर्षों में ऐसा क्या गलत हुआ जिसने भ्रष्टाचार में लिप्त और अनिर्णायक सरकार की धारणा पैदा की. इस प्रश्न के उत्तर में रमेश ने यह बात कही.

बीजेपी की मुहिम व्‍यक्ति केंद्रित
रमेश ने जोर दिया कि संप्रग दो के प्रदर्शन के बारे में रक्षात्मक या क्षमायाचक होने की आवश्यकता नहीं है और कांग्रेस चुनावों में तीन अंकों की सम्मानजनक संख्या में मत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की मुहिम व्यक्ति पर केंद्रित है. उन्‍होंने कहा कि मीडिया में व्यक्ति केंद्रित मुहिम अधिक समाचार बनाती है. इसलिए मोदी जो कुछ भी करते है, वह जो कुछ भी कहते है, मीडिया उसके पीछे जाता है. रमेश ने कहा कि कांग्रेस की मुहिम विकेंद्रीकृत है और काफी हद तक अपनी राह पर है. उन्‍होंने कहा कि एक कुत्ते का आदमी को काटना कोई खबर नहीं है. आदमी का कुत्ते को काटना मुख्य समाचार बन जाता है.

सर्वे हैं सुनहरे सपने
उन्‍होंने चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुमानों को नरेंद्र मोदी के सुनहरे सपने करार दिया. रमेश ने कहा कि कांग्रेस चुनाव सर्वेक्षणों को लेकर बेफिक्र है जिन्होंने हमेशा बीजेपी के प्रदर्शन को वास्तविकता से अधिक आंका है, भले ही वह 2004 के चुनाव हों या 2009 के. उन्होंने कहा कि योगेंद्र यादव जो कि बहुत गहन और गंभीर चुनाव विश्लेषण करते हैं, उन्होंने एक बार कहा था कि चुनाव पूर्व सर्वेक्षण सही नहीं रहे हैं और उन्होंने हमेशा बीजेपी को वास्तविकता से अधिक आंका है.

जीतता कछुआ ही है
रमेश ने कहा कि कांग्रेस खरगोश और कछुए की कहानी के कछुए की तरह है. अंतत: जीत कछुए की होती है. उन्होंने राहुल को मैराथन पुरुष, लंबी दूरी का एक धावक बताते हुए कहा कि उनके पास पार्टी के लिए एक रणनीति है. यह पूछे जाने पर कि क्या चुनावों में मोदी लहर है, रमेश ने नहीं में जवाब दिया लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि मोदी को लेकर काफी चर्चा है. इसमें से कई बातें बीजेपी ने ही पैदा की हैं. सोशल मीडिया और आरएसएस के कार्यकर्ताओं के बीच मोदी की चर्चा है. उन्होंने कहा कि चर्चा होने से क्या होता है. बीजेपी का एक सूत्री एजेंडा मोदी है. वह बीजेपी को मत दो नहीं कह रही बल्कि मोदी को मत दो कह रही है. चर्चा तो होगी ही क्योंकि मोदी ड्रामेबाज हैं और यह उनके बोलने के तरीके और भाषा से स्पष्ट होता है.

बीजेपी है कमजोर
रमेश ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी की कमजोरी इसी बात से जाहिर होती है कि वह विभिन्न राज्यों में गठबंधन कर रही है. सरकार के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर रमेश ने कहा कि इसे लेकर रक्षात्मक होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि संप्रग की सत्ता में आठ प्रतिशत और संप्रग दो के कार्यकाल में 7.3 प्रतिशत विकास हुआ जबकि राजग के कार्यकाल में छह प्रतिशत विकास हुआ था. उन्‍होंने कुछ उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने 14 करोड़ लोगों को बीपीएल से ऊपर उठाया. जब हम सत्ता में आए थे तब भारत में मोबाइल फोन की संख्या 3.5 करोड़ थी और अब यह लगभग 90 करोड़ है. दुनिया में हमारी कॉल दरें सबसे सस्ती हैं.


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग