अमेरिकी लेंगे नमो टी की चुस्की, सौ से अधिक जगहों पर होगी 'चाय पे चर्चा'



अब अमेरिकी भी लेंगे नमो टी की चुस्की, सौ से अधिक जगहों पर होगी 'चाय पे चर्चा'

वाशिंगटन. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए जन समर्थन हासिल करने के लिए ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) अमेरिका में 100 से अधिका 'चाय पे चर्चा' कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसके अलावा भारत में संभावित वोटर्स को प्रभावित करने के लिए फोन भी कर रही है।

ओएफबीजेपी का दावा
ओएफबीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पटेल 'मोदी फोर पीएम' अभियान के लिए अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा कर प्रवासी भारतीयों को एकजुट कर रहे हैं। चंद्रकांत पटेल का दावा है कि भारतीय-अमेरिकयों में मोदी के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ओएफबीजेपी व ऐसे ही दूसरे संगठन मिलकर अमेरिका में सौ से अधिक जगहों पर 'चाय पे चर्चा' आयोजित कर रहे हैं। पटेल ने बताया, "ये बैठकें छोटे शहरों में भी आयोजित की जा रही हैं, जहां भारतीय-अमेरिकियों की संख्या काफी कम है।"

इन जगहों पर 'चाय पे चर्चा'
जिन जगहों में 'चाय पे चर्चा' होनी है। उनमें एडीसन, जर्सी सिटी, न्यू ब्रून्सविक, पारसीप्पनी, न्यूजर्सी (माहवाह), वाशिंगटन डीसी मेट्रोपॉलिटन इलाका, टंपा, मेलबर्न, फ्लोरिडा (ओरलैंडो), ह्यूस्टन, टेक्सास (डलास) और शिकागो, पेन्सिलवेनिया, लॉस एंजिलिस, बोस्टन, न्यूयार्क और मेम्फिस शामिल हैं।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

भारत नें सालों तक याद रखने वाला सबक पाकिस्तान को सिखाया है - प्रधानमंत्री मोदी PM Modi

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

योगिराज श्यामा चरण लाहिरी महाशय Yogiraj Shyama Charan Lahiri Mahasaya

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

कांग्रेस का पाकिस्तान को बचाने का ये षड्यंत्र देशवासी समझ चुके है - अमित शाह Amit Shah Lok Sabha

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग