संदेश

2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

J&K में 141 आतंकी मार गिराए - आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग

चित्र
आर्मी चीफ बोले -  फ्री हैंड देने के लिए मोदी का शुक्रिया, J&K में 141 आतंकी मार गिराए dainikbhaskar.com | Dec 31, 2016 आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग अपने टेन्योर के आखिरी दिन शनिवार को मीडिया से रूबरू हुए । नई दिल्ली. आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग अपने टेन्योर के आखिरी दिन शनिवार को मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा, "मैं बोलने से ज्यादा एक्शन में यकीन करता हूं, इस साल हमने सिर्फ जम्मू-कश्मीर में 141 आतंकी मार गिराए, पीएम ने सेना को ऑपरेशन के लिए फ्री हैंड दिया, उनका शुक्रिया।" बता दें कि देश के नए आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत होंगे। वे नए साल में चार्ज संभालेंगे। सुहाग ने और क्या कहा... - न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने कहा, "जब मैंने चार्ज संभाला था, उसी वक्त कहा था कि हमारा हर एक्शन तुरंत, तेज और ज्यादा असरदार होगा।" - "आर्मी ने ढाई साल में बहुत कुछ किया है। 2013 में हमने 65 आतंकी जबकि 2012 में 67 मारे थे, लेकिन इस साल सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही 141 आतंकी मार गिराए।" - "इंडियन आर्मी बाह...

मुलायम ने,अखिलेश को पार्टी से निष्कासित कर दिया

चित्र
न जानें क्यों लगता है कि मुलायम - अखिलेश का कथित झगड़ा ( हाई क्लास एक्टिंग ) सोची समझी वोट ठगी की नौटंकी मात्र है। सत्ता से बाहर खड़ी सपा अखिलेश को सहानुभूती दिला कर जनता से वोट ठगना चाहती है। - अरविन्द सिसोदिया , कोटा , राजस्थान 94141 80151  अखिलेश-रामगोपाल पार्टी से बाहर,  सीएम के घर के बाहर समर्थकों की नारेबाजी बालकृष्ण/कुमार अभिषेक [Edited by: अमित दुबे] लखनऊ, 30 दिसंबर 2016, समाजवादी पार्टी के भीतर मचा घमासान और तेज हो गया है. तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव और भाई रामगोपाल यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. रामगोपाल द्वारा पार्टी का सम्मेलन बुलाने पर मुलायम सिंह ने यह कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो भी सम्मेलन में हिस्सा लेगा, उसे पार्टी से निकाला जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीदवारों की लिस्ट बनाने का अधिकार केवल पार्टी अध्यक्ष को है, दूसरा कोई नहीं बना सकता है. लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सपा मुखि‍या ने कहा कि...

जयललिता की मौत पर मद्रास हाईकोर्ट ने जताया संदेह

चित्र
जयललिता की मौत पर मद्रास हाईकोर्ट ने जताया संदेह,  कहा- सच सामने आना चाहिए Last Updated: Thursday, December 29, 2016 चेन्नई : तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की मौत पर अब सवाल और संदेह जताए जाने लगे हैं। एआईएडीएमके की पूर्व प्रमुख जयललिता की मौत पर मद्रास हाईकोर्ट ने संदेह जताया है। मद्रास हाईकोर्ट के जज वैद्यलिंगम ने इस मामले में एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई के दौरान कहा कि जयललिता की मौत से संबंधित सच सामने आना चाहिए। जज ने कहा कि इस मृत्यु को लेकर मीडिया के साथ मेरी अपनी कुछ आशंकाएं है। मुझे भी इस मौत को लेकर संदेह है। जयललिता के निधन की जांच की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि सच सामने आना चाहिए। पूर्व सीएम जयललिता की मौत के रहस्य से जुड़ी यह याचिका एआईएडीएमके के सदस्य पीए जोसफ ने दाखिल की है। याचिका की सुनवाई कर रहे जस्टिस वैद्यलिंगम ने ने एक टिप्पणी में कहा कि मीडिया ने जयललिता के निधन को लेकर कई संशय खड़े किए हैं और यहां तक की मुझे भी इसमें कई संदेह हैं। उन्होंने सवाल किया कि जयललिता की बीमारी को इस तरह गोपनीय बनाकर क्य...

सपा में फिर फूट : मुलायम - अखिलेश ने जारी की अलग-अलग कैंडीडेट्स की लिस्ट

चित्र
सपा में फिर फूट:  अब अखिलेश ने जारी की 235 कैंडिडेट्स की लिस्ट,  एक दिन पहले मुलायम ने दिए थे 325 नेताओं को टिकट dainikbhaskar.com | Dec 29, 2016 http://www.bhaskar.com/news लखनऊ. अखिलेश यादव ने यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 235 सीटों के कैंडीडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक बची हुई सीटों के लिए भी कैंडीडेट्स का एलान जल्द ही होगा। अखिलेश ने मौजूदा एमएलए में से 171 सीटों पर और सपा के जिन सीटों पर विधायक नहीं हैं, उन क्षेत्रों में 64 कैंडिडेट घोषित किए हैं। बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को यूपी वि‍धानसभा चुनाव के लि‍ए 325 कैंडिडेट्स का एलान किया था। सूत्रों के मुताबिक, इसमें से 108 अखिलेश को पसंद नहीं हैं। अलग सिंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं अखिलेश के कैंडिडेट्स... - सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव के कैंडिडेट्स अलग-अलग सिंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं। - अखिलेश अपने कैंडिडेट्स के लिए कैंपेन भी कर सकते हैं। - इससे पहले मुलायम की कैंडिडेट्स लिस्ट से असंतुष्ट अखिलेश ने गुरुवार को समर्थकों के साथ मीटिंग की। - इसके बाद अखिलेश ने अपनी लिस्ट जा...

500 और 1000 रुपये के पुराने नोट पर लग सकता है जुर्माना

चित्र
पुराने नोट रखने पर लग सकता है जुर्माना By: शिशिर सिन्हा, एबीपी न्यूज |  Wednesday, 28 December 2016          नई दिल्ली: सरकार ने नोटबंदी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक अध्यादेश लाने का फैसला किया है. अध्यादेश के जरिए जहां पुराने नोटों को लेकर रिजर्व बैंक की जवाबदेही खत्म होगी, वहीं तय सीमा से ज्यादा पुराने नोट रखने पर जुर्माना देना पड़ सकता है.        1 रुपये को छोड़ बाकी सभी नोट पर रिजर्व बैंक की गवर्नर की ओर से धारक को छपे रकम के बराबर कीमत अदा करने का वचन दिया जाता है. 8 दिसम्बर के बाद गैर-कानूनी घोषित किए गए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट के लिए भी ये बात लागू होती है. रिजर्व बैंक की इस जवाबदेही को रिजर्व बैंक कानून 1934 में फेरबदल कर ही खत्म किया जा सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए:- – कैबिनेट ने बुधवार को हुई बैठक में राष्ट्रपति से एक अध्यादेश जारी करने की सिफारिश की गयी, ताकि पुराने नोट पर रिजर्व बैंक की जिम्मेदारी को खत्म किया जा सके. – अध्यादेश में उल्लेखित तारीख के बाद पुराने नोट की बदौलत किसी भी तरह की ...

देश का करीब 10 लाख करोड़ का नुकसान : 40 से अधिक घोटाले

चित्र
आजादी के बाद 40 बड़े घोटाले http://www.career7india.com भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे की एक अपील ने मानों पूरे देश को नींद से जगा दिया है। घोटालों और भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया। इसकी बड़ी वजह हाल के वर्षों में कुछ बड़े घोटालों का पर्दाफाश होना भी माना जा रहा है। वैसे, 1947 से 2011 तक 40 से अधिक घोटाले हो चुके हैं और देश को करीब 10 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है। देखा जाए तो देश में घोटाले की बीज आजादी के बाद ही बो दी गई थी। इसकी शुरुआत जीप घोटाले से हुई थी। 1. जीप खरीद घोटाला (1948) जीप घोटाला देश की आजादी के तुंरत बाद 1948 में सामने आया था। पाकिस्तानी हमले के बाद भारतीय सेना को जीपों की जरूरत थी। घोटाले में ब्रिटेन में मौजूद तत्कालीन भारतीय उगााचुक्त वी.के मेनन इस सौदे में कूद पड़े। उस वक्त 300 पाउंड प्रति जीप के हिसाब से 1500 जीपों का आदेश दिए गए थे, लेकिन 9 महीने तक जीपें नहीं आईं। 1949 में जाकर महज 155 जीपें मद्रास बंदरगाह पर पहुंचीं।  इनमें से ज्यादातर जीपें तय मानक पर खरी नहीं उतरीं। जांच हुई तो मेनन दोषी पाए गए, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ...

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

चित्र
**** हिन्द भूमि की हम संतान ---- हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान नील गगन मे लहराएंगे भगवा अमर निशान ॥धृ॥ स्वार्थ छोड कर सब अपना माया ममता का सपना नींद हमारी छोडे हम आगे कदम बढाए हम कदम कदम पर हिल मिल गाए यह स्फूर्ती का गान ॥१॥ झगडे छोडे ऐक्य करे हम धर्म संस्कृती नही भूले हम इतिहासो की साक्षी ले हम नर वीरो का स्मरण करे हम विपद स्थिति से मातृभूमी का करना है उत्थान ॥२॥ संघ कार्य आसान नही है लेकिन डरना काम नही है निशी दिन कष्ट उठाना है कार्य पूर्ती अब करनी है मातृभूमी का मान बढाने होना है बलिदान ॥३॥ रामचन्द्र की भूमी यही है नन्दलाल की भूमी यही है क्षात्र धर्म का तेज यही है मानवता का मोल यही है देश भक्त और नर वीरो का प्यारा हिन्दुस्थान ॥४॥

राहुल जहां - जहां जाते हैं वहां - वहां से कांग्रेस साफ हो जाती है - अरविन्द सिसोदिया

चित्र
( भारतीय जनता पार्टी, शहर जिला कोटा के महामंत्री अरविन्द सिसोदिया ) राजस्थान में कांग्रेस को  “ नो ” चांस - सिसोदिया राहुल जहां - जहां जाते हैं वहां - वहां से कांग्रेस साफ हो जाती है - अरविन्द सिसोदिया    राजस्थान में कांग्रेस को  “ नो ” चांस - सिसोदिया राहुल जहां - जहां जाते हैं वहां - वहां से कांग्रेस साफ हो जाती है - अरविन्द सिसोदिया     कोटा । भारतीय जनता पार्टी, शहर जिला कोटा के महामंत्री अरविन्द सिसोदिया ने कहा “ कांग्रेस को राहुल गांधी की बांरा सभा से अनावश्यक उत्साहित होनें की जरूरत नहीं हे। पहले भी वे बांरा आये थे तब बांरा जिले में कांग्रेस के चार एमएलए थे और राहुल गांधी के आनें के बाद बांरा में कांग्रेस का सूपडा साफ हो गया था। ” उन्होने कहा ”बांरा में कांग्रेस राजकुमार की सभा के आयोजक स्वंय प्रमोद भाया उनकी यात्रा से पहले राजस्थान सरकार में मंत्री थे जो बाद में पराजित विधायक हो चुके है।“ सिसोदिया ने कहा “कांग्रेस राजकुमार जहां - जहां जाते हैं वहां - वहां कांग्रेस साफ हो जाती हे।”      भाजपा महामंत्री अरविन्द सिसोदि...

बसपा के खाते में 104 करोड़ रुपये नकद जमा हुए

चित्र
मायावती की सफाई, बसपा ने नियमों के मुताबिक बैंक में जमा कराया पैसा By Ashish Mishra Publish Date:Tue, 27 Dec 2016 लखनऊ (जेएनएन)। बहुजन समाज पार्टी के एक खाते में नोटबंदी के बाद 104.36 करोड़ रुपये नकद जमा किये जाने की बात सामने आने के बाद मायावती ने सफाई देते हुये कहा है कि बसपा ने नियमों के आधार पर ही बैंक में पैसा जमा कराया है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि हमारे पास एक-एक पैसे का हिसाब है कि रूपया कहां से आया है। मैने चंदा के पैसे को जमा कराया मायावती ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर बीएसपी की छवि खराब की जा रही,अन्य पार्टियों ने भी इसी दौरान चंदे का पैसा जमा कराया। ईमानदारी के साथ मैने चंदा के पैसे को जमा कराया,रुटीन प्रकिया के तहत चंदा की राशि बैंक में जमा कराई। कार्यकर्ता छोटे नोट लेकर नहीं आते हैं,बड़े नोट लेकर आने में आसानी होती है,चंदा से एकत्रित पैसे को हमने जमा कराया। 21 अगस्त से लेकर नवंबर तक मैं यूपी में रही हूँ,नोटबंदी जब हुई तो मैं लखनऊ में थी। रुटीन प्रक्रिया के तहत BSP ने धनराशि जमा कराई,कार्यकर्ता पू...

लोककल्याण का पर्याय : अटलबिहारी वाजेपयी - प्रेमनारायण गालव

चित्र
गालव का कोटा भाजपा ने अभिनंदन किया  लोककल्याण का पर्याय : अटलबिहारी वाजेपयी - प्रेमनारायण गालव       कोटा 25 दिसम्बर । भारतीय जनता पार्टी, शहर जिला कोटा की ओर से आयोजित "तुम जियो हजारों साल" कार्यक्रम के मुख्यवक्ता एवं मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त "वरिष्ठजन कल्याण बोर्ड" के अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा " भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी लोककल्याण के पर्याय हैं । उन्होने देश की सुरक्षा को मजबूती के लिए भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न बनाया, कारगिल यु़द्ध में पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, देश में गुणवत्तायुक्त अच्छी सडकें बनाने का काम भी अटल सरकार में हुआ, कांगेस ं 25 साल में भी जितनी सडकें नहीं बना सकीं, उतनी सड़कें वाजपेयी सरकार में 5 साल में बनाईं। स्वर्ण चतुर्भुज सड़क योजना, ईस्टवेस्ट कारीडोर, नोर्थ साउथ कारीडोर बना कर देश को लम्बी सड़कें भी उन्होने ही दीं। लाखों गांवों को पक्की सड़कों को जोड़ने का काम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा वाजपे...

देश मोदी जी के साथ : सब ठीक कर देंगे : ऑनलाइल पोल

चित्र
59 फीसदी लोगों ने माना, मोदी 50 दिनों में सब ठीक कर देंगे: ऑनलाइल पोल इकनॉमिक टाइम्स | Updated: Dec 23, 2016 नई दिल्ली नोटबंदी के फैसले के बाद अधिकतर लोगों को लगता है कि पीएम मोदी 50 दिन के भीतर सब ठीक कर देंगे। इकनॉमिकटाइम्स डॉट कॉम के ट्विटर हैंडल पर हुए एक पोल में आधे से अधिक लोगों ने पीएम के पक्ष में वोटिंग की है। दरअसल पीएम ने नोटबंदी के फैसले के बाद लोगों से कहा था कि उन्हें केवल 50 दिन चाहिए, सारी समस्याएं ठीक कर दी जाएंगी। अब पीएम के इस 50 दिन के वादे को पूरा होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। नोटबंदी के फैसले के मुताबिक 30 दिसंबर तक 500, 1000 रुपये के पुराने नोटों को बदलने की समय सीमा रखी गई है। इस बीच इकनॉमिकटाइम्स डॉट कॉम ने लोगों का मूड भांपने के लिए ट्विटर पर एक पोल किया। इस पोल के परिणाम मोदी सरकार के राहत देने के साथ-साथ चिंतित करने वाले भी हैं। पोल में लोगों से पूछा गया था कि क्या नरेंद्र मोदी 50 दिनों में कैश की समस्या खत्म करने के अपने वादे को पूरा कर पाएंगे? इस सवाल के जवाब में 59 फीसदी लोगों ने माना कि पीएम अपना वादा पूरा करेंगे। 30 फीसदी लोगों का कहना है...

'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी

चित्र
'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में 10 बड़ी बातें ABP News > India News > Wednesday, 24 December 2014 नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित वाजपेयी के नेतृत्व की क्षमता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि वे एनडीए सरकार के पहले ऐसे प्रधानमन्त्री थे जिन्होंने गैर-कॉग्रेसी प्रधानमन्त्री पद के 5 साल बिना किसी समस्या के पूरे किए. उन्होंने 24 दलों के गठबंधन से सरकार बनाई थी जिसमें 81 मन्त्री थे. कभी किसी दल ने आनाकानी नहीं की. यहां आपको बताते हैं  अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में दस बड़ी बातें- 1. वाजपेयी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वालों में से एक है और 1968 से 1973 तक वह उसके अध्यक्ष भी रहे थे. राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ वाजपेयी एक अच्छे कवि और संपादक भी थे. वाजपेयी ने लंबे समय तक राष्ट्रधर्म, पांचजन्य और वीर-अर्जुन आदि पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन किया. 2. अटल बिहारी वाजपेयी का 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालिया में हुआ था. अटल बिहारी वाजपेयी की पढ़ाई-लिखाई कानपुर में हुई. वे अ...

राहुल गांधी फिर से फैल

चित्र
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोप में नयापन नहीं फिर से  पप्पू फैल हो गया           अपनी राजनीती चमकानें  की जी तोड़ कोशिस कर रहे राहुल ने इस बार मोदीजी पर आरोप लगाने में नकलमारी की !! एक डायरी , किसने लिखी , पता नहीं !  नाम दे दिया की सहारा ने लिखी , कभी पुष्ठि हुई नही !! इस डायरी को सर्वोच्च न्यायालय ने सबूत मानाने से इंनकार  कर दिया !!   इन आरोपों को पहले भी प्रशांत भूषण ] अरविन्द केजरीवाल लगा चुके हैं ! कहीं इनको मान्यता नहीं मिली ! कुल मिला कर एक बार फिर से  पप्पू फैल हो गया !     - अरविन्द सिसोदिया , जिला महामंत्री भाजपा , कोटा राजस्थान ।         नई दिल्ली।  बुधवार को गुजरात के मेहसाणा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए करप्शन के सनसनीखेज आरोप में नयापन नहीं है। जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने जिन डाक्यूमेंट्स के आधार पर आरोप लगाए हैं सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें भरोसेमंद मानने से इनकार किया है। बता दें कि ये आंकड़े...

आप भी मुझे सीधे फीडबैक दें : मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे

चित्र
हमने आपको रिपोर्ट कार्ड सौंपा आप भी मुझे सीधे फीडबैक दें 21 Dec, 2016 राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर उदयपुर को 193 करोड़ की सौगात मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जी ने कहा कि आज जब हम जनता के बीच जाकर पिछले तीन साल में किए गए विकास कार्यां और अच्छे कामों का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं, आप लोगों का भी फर्ज है कि विकास कार्यां का जो फायदा आमजन को हुआ है लोग हमें चिट्ठी लिखकर बताएं, ताकि हमें सीधा फीडबैक मिले और जो अच्छे फैसले हुए हैं उन्हें और आगे बढ़ाया जा सके। श्रीमती राजे राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बुधवार को उदयपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद गांधी ग्राउण्ड में नसभा को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने करीब 193 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में लोग बडे़-बडे़ वादे करते हैं, लेकिन अपना रिपोर्ट कार्ड नहीं देते। हमने अच्छे काम और उसके ठोस परिणाम की बदौलत तीन साल के कार्यकाल में ही सुराज संकल्प पत्र में जनता से किए 75 प्रतिशत वादे पूरे कर दिखाये हैं। इस...

सिर्फ 1 पर्सेंट भारतीय टैक्स पेय करते हैं: नीति आयोग

चित्र
सिर्फ 1 पर्सेंट भारतीय टैक्स पेय करते हैं: नीति आयोग नई दिल्ली। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि देश की 1.25 अरब की आबादी में से मात्र एक फीसदी ही टैक्स देते हैं। उन्होंने कहा कि देश की 95 प्रतिशत अर्थव्यवस्था कैश में लेनदेन करती है, जिसे देश वहन नहीं कर सकता। एनडीआरएफ द्वारा कैशलेस ट्रांजेक्शन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांत ने कहा कि देश की इकनॉमी को वर्ष 2030 तक यदि मौजूदा 2,000 अरब डालर से 10,000 अरब डॉलर पर पहुंचाने का लक्ष्य यदि हासिल करना है तो भारत की 95 प्रतिशत इकनॉमी में ट्रांजेक्शन कैश में स्वीकार्य नहीं है। 26 करोड़ लोग जुड़े हैं पीएमजेडीवाई से अमिताभ  कांत ने कहा कि देश में मोबाइल फोन धारकों की संख्या एक अरब आधार बायोमेट्रिक्स बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में पहुंचाने के लिए सरकार ने पहले ही 26 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें कैशलेस ट्रांजेक्शन की ओर बढऩा चाहिए।

बिना पूछताछ के 5000 से ज्यादा के पुराने नोट बैंक में जमा हो सकेंगे

अारबीअाई का यू-टर्न : पुराने नोटों के जमा करने पर लगी रोक हटी By Kishor Joshi Publish Date:Wed, 21 Dec 2016 भारतीय रिजर्व बैंक ने पुराने नोट जमा कराने के नियम में हुए बदलाव को वापस ले लिया है। अब बिना पूछताछ के 5000 से ज्यादा के पुराने नोट बैंक में जमा हो सकेंगे। जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक नए नियम बनाने के साथ ही लागू नियमों को वापस लेने या उनमें संशोधन करने का भी रिकार्ड बना रहा है। इस दिशा में पांच हजार रुपये से ज्यादा नगदी जमा करने पर ग्राहकों से पूछताछ करने और 30 दिसंबर, 2016 तक 5,000 रुपये से ज्यादा सिर्फ एक बार पुराने नोट जमा करने संबंधी दिशानिर्देश को लागू करने के 48 घंटे के भीतर ही वापस ले लिया गया है। सोमवार शाम को यह नियम लागू किया गया और बुधवार दोपहर को वापस ले लिया गया। आम जनता अब 30 दिसंबर तक अपने खाते में मर्जी के मुताबिक पुराने नोट जमा करा सकती है। हां, यह नियम उन बैंक खातों के लिए लागू नहीं होंगे जिनका केवाईसी सत्यापन नहीं किया गया है। वहां 50 हजार रुपये की सीमा लागू रहेगी।वैसे तो यह नियम सिर्फ डेढ़ दिनों तक लागू रहा लेकिन इससे सरकार...

धरती की शान तू भारत की सन्तान

चित्र
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की शाखाओं में गाया जानें वाला यह गीत हमें अपने पुरूषार्थ की पराक्रम की याद दिलाता है।  - अरविन्द सिसोदिया, जिला महामंत्री भाजपा , कोटा 9414180151  धरती की शान तू भारत की सन्तान तेरी मुठ्ठियों में बन्द तूफ़ान है रे मनुष्य तू बडा महान है भूल मत मनुष्य तू बडा महान् है ॥धृ॥ तू जो चाहे पर्वत पहाडों को फोड दे तू जो चाहे नदीयों के मुख को भी मोड दे तू जो चाहे माटी से अमृत निचोड दे तू जो चाहे धरती को अम्बर से जोड दे अमर तेरे प्राण ---२ मिला तुझको वरदान तेरी आत्मा में स्वयम् भगवान है रे॥१॥ ---मनुष्य तू बडा महान है नयनो से ज्वाल तेरी गती में भूचाल तेरी छाती में छुपा महाकाल है पृथ्वी के लाल तेरा हिमगिरी सा भाल तेरी भृकुटी में तान्डव का ताल है निज को तू जान ---२ जरा शक्ती पहचान तेरी वाणी में युग का आव्हान है रे ॥२॥ ----मनुष्य तू बडा महान् है धरती सा धीर तू है अग्नी सा वीर तू जो चाहे तो काल को भी थाम ले पापोंका प्रलय रुके पशुता का शीश झुके तू जो अगर हिम्मत से काम ले गुरु सा मतिमान् ---२ पवन सा तू गतिमान तेरी नभ से भी उंची उडान है रे ॥३॥...