हिदुत्व का मतलब : ' जैसा मैं हूं वैसा तू है ' : सरकार्यवाह माननीय भैया जी जोशी



कर्णावती (गुजरात) में आयोजित सामाजिक सद्भाव बैठक को संबोधित करते हुए  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैया जी जोशी ने कहा कि हिन्दू समाज कभी भी विनाशकारी नहीं रहा है, इस समाज ने हमेशा सभी को संरक्षण ही दिया है।
कालान्तर में हिन्दू समाज में कुछ दोष आ  गया क्योंकि उसे अपनी ही रक्षा में लगना पड़ा। इन दोषों में एक दोष जाति आधारित भेदभाव का आ गया। भेदभाव मिटाने का काम सामूहिक रूप से सभी प्रयासों से संभव है। अगर समाज से जाति हट नहीं सकती तो भूलने की कोशिश करें और अगर भूलना भी संभव नहीं हो तो जाति के आधार पर भेदभाव बंद करना चाहिए।

उन्होंने कहा कश्मीर से कन्याकुमारी तक, राजस्थान से मणिपुर तक इस देश में रहने वालों में कुछेक बातें एक समान हैं जैसे हिन्दू समाज के व्यक्तियों के नाम, बोली जाने वाली भाषा, धार्मिक ग्रन्थ, हमारे देवी देवता, तीर्थ यात्रा के स्थल, प्रेरणास्रोत महापुरुष आदि कोई भी जाति आधारित नहीं है। हम 'प्राणिमात्र में ईश्वर है' यह मानने वाले हैं। इसलिए समाज में गोमाता, नाग देवता, तुलसी, पीपल भूमि आदि सबकी पूजा बिना जातिगत भेदभाव के होती है। क्रांतिकारियों की जाति कोई पूछता है क्या? तो फिर जाति आधारित भेदभाव क्यों?

उन्होंने कहा कि समाज के सामने दूसरी बड़ी चुनौती सामाजिक न्याय की है। सामाजिक प्रश्न व सामाजिक समस्याओं का हल समाज के शीर्ष लोगों को ही निकालना पड़ता है। सरकार का काम सामाजिक समस्याओं को सुझाने का नहीं है वह नागरिक सुविधाएं प्रदान करती है।

श्री भैया जी ने कहा कि तीसरी बड़ी चुनौती हमारे जीवन मूल्यों की रक्षा करना है। इसके लिए अपने यहां परिवार की व्यवस्था है। अपने यहां पहला गुरु मां को माना गया है। परिवार में ही बच्चे को संस्कार मिलते हैं। परिवार, कानून के हिसाब से नहीं चलता। माता-पिता के कर्तव्य में संतान को अच्छे संस्कार देना भी है, केवल सुविधाएं देना नहीं। अपने कर्तव्यों का पालन ही धर्म है। धर्म का मतलब पूजा पाठ करना आदि नहीं है। पिछले कुछ समय से अपने यहां कर्तव्यों के बजाय अधिकारों का स्मरण ज्यादा होने लगा है, जिससे अनेक समस्याएं खड़ी हो गयीं।

परिवार प्रबोधन के लिए भैया जी ने चाणक्य के सूत्रों की विवेचना करते हुए बताया कि पहला सूत्र महिलाओं को मां के समान मानना, दूसरा सूत्र पराये धन को मिट्टी समान मानना, तीसरा सूत्र यह मानना कि 'जैसा मैं हूं वैसा तू है' और इन सभी सूत्रों को देखने वाला, मानने वाला 'हिन्दू' है।

उन्होंने देश के सामने खड़े संकटों का जिक्र करते हुए कहा कि हिंसाचार, भ्रष्टाचार, दुराचार व मिथ्याचार से समाज को सुरक्षित कालखंड में अधिकारों की चर्चा होती है, कर्तव्य की नहीं, समाज में परिवर्तन लाने के लिए अधिकार नहीं कर्तव्य का स्मरण कराना आवश्यक है और इसके लिए सरकार पर निर्भर नहीं रहा जा सकता।
स्वामी विवेकानंद को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि अगर भारत में धर्म, संस्कृति व जीवन मूल्य नष्ट हो गए तो यह विश्व में सभी जगह नष्ट हो जाएंगे। इसलिए इन्हें सुरक्षित रखने के लिए व बड़े संघर्ष से निपटने के लिए हिन्दू समाज को संकुचित विचारों से ऊपर उठना होगा, उसे शक्तिशाली होना होगा, भेदभाव मिटाना होगा तभी हम एक बार फिर गौरवशाली हिन्दू समाज बन पाएंगे व तभी विश्व का कल्याण होगा।
कार्यक्रम का संचालन रा.स्व. संघ के प्रान्त कार्यवाह यशवंतभाई चौधरी ने किया। मंच पर पश्चिम क्षेत्र संघचालक डॉ. जयंतीभाई भाड़ेसिया, गुजरात प्रांत संघचालक मुकेश भाई मलकान तथा प्रांत कार्यवाह यशवंतभाई चौधरी उपस्थित रहे। बैठक में गुजरात प्रांत के विभिन्न जिलों से कई समाज/जाति संगठनों के अग्रणी व बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग उपस्थित था।         -लविसंके, गुजरात
-----------------------------------------------------------------------------------------

जम्मू : मा. सुरेश जी (भैया जी ) के जम्मू आगमन पर सद्भावना वैठक का आयोजन हुया ,हिन्दू समाज के विभिन्न वर्गों के प्रमुखों ने वैठक में सहभागिता   की, मा भैया जी ने हिन्दू समाज के सम्मुख आई समस्याओं और उनको ठीक करने वारे विषय सबके सामने रखा, वैठक में आए महानुभावों ने खुलकर अपने विचार रखें विशेष कर जिन कारणों से हिन्दू समाज कमज़ोर हो रहा हैं, मा. भैया जी ने जातपात से उपर उठकर हिन्दू के नाते व्यवहार करने का सबसे आह्वान किया,उन्होंने कहा सबको सम्मान देने से कई समस्याओं  का समाधान होगा,क़ानून के द्वारा सब समस्याएँ हल नहीं होगी हमें अपने सोच में बदलाव लाने की अवशयकता हैं,भारत को विश्वगुरु बनाने हेतु भारत को मज़बूत बनाना होगा इसके लिए हिन्दू समाज का संगठित होना अति आवश्यक हैं!

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी