यूपी चुनाव : भाजपा घोषणापत्र





यूपी चुनाव: फ्री इंटरनेट से लेकर राम मंदिर तक, ये हैं भा ज पा  के घोषणापत्र के 14 बड़े वादे
By: एबीपी न्यूज़/एजेंसी | Last Updated: Saturday, 28 January 2017

लखनऊ: यूपी के चुनावी दंगल में आज बीजेपी ने भी अपना दांव चल दिया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में राम मंदिर से लेकर फ्री लैपटॉप, महिला सुरक्षा, युवाओं को रोजगार और किसानों की सुविधा से जुड़े 14 बड़े वादे किए. ये हैं BJP के घोषणापत्र के 14 बड़े वादे…

1- संवैधानिक तरीके से बनाएंगे राम मंदिर

यूपी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कमर कस चुकी बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में राम मंदिर का जिक्र किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि अगर यूपी में बीजेपी की सरकार बनीं तो संवैधानिक तरीके से राम मंदिर बनाएंगे. शाह ने कहा, ‘‘जहां तक राम मंदिर का मामला है तो प्रदेश में बीजेपी की नयी सरकार भी संवैधानिक तरीकों से जल्द से जल्द राम मंदिर बनवाने के लिये प्रयत्नशील रहेगी.’’

2- तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं की राय

इतना ही नहीं बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘तीन तलाक के मुद्दे पर प्रदेश भर की मुस्लिम महिलाओं की राय लेकर उनके अधिकारों के रक्षा के लिये प्रदेश सरकार पक्षकार बनकर सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखेगी.’’

3- फ्री लैपटॉप और एक साल तक फ्री इंटरनेट

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के चुनावी वादे की तरह बीजेपी ने भी लैपटॉप वितरण की घोषणा करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर लैपटॉप पाने वालों को हर महीने एक जीबी इंटरनेट भी मुफ्त दिया जाएगा.

4- गन्ना किसानों को तुरंत भुगतान

बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनीं तो गन्ना किसानों को चीनी मील के बाहर ही गन्ना के मूल्य का चेक दे दिया जाएगा. जो उस दिन से 14 दिन बाद की तारीख का होगा.

5- किसानों से कर्ज पर ब्याज नहीं

इसके साथ ही बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को लेकर एक और बड़ा वादा किया. न्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर सभी लघु एवं सीमान्त किसानों का किसी भी बैंक से लिया गया सम्पूर्ण फसली कर्ज माफ किया जाएगा. किसानों से कर्ज पर ब्याज नहीं लिया जाएगा और कृषि मजदूरों को 2 लाख रुपए का बीमा दिया जाएगा.

6- हर घर में 24 घंटे बिजली

इतना ही नहीं सरकार बनने पर बीजेपी ने पांच साल में हर घर में 24 घंटे बिजली पहुंचाने, गरीबों को 100 यूनिट बिजली, 3 रूपये प्रति यूनिट की दर से देने और हर गांव को बसों के जरिए तहसील सेंटर से जोड़ने का वादा भी किया.

7- बंद होंगे जानवरों के अवैध कत्लखाने

घोषणापत्र जारी करते समय बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर सूबे में जानवरों के यांत्रिक कत्लखानों को बंद किया जाएगा.

8- जिलाधिकारी को माना जाएगा पलायन के लिये जिम्मेदार

पलायन के मुद्दे का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर संबंधित जिलाधिकारी को पलायन के लिये जिम्मेदार माना जाएगा. एक समिति बनायी जाएगी, जो पलायन ना होना सुनिश्चित करेगी. पार्टी पलायन को लेकर श्वेत-पत्र भी जारी करेगी.

9- 15 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस

अमित शाह ने कहा कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिये प्रदेश की मौजूदा सरकार द्वारा शुरू की गयी डायल-100 सेवा को हाईटेक करके यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पुलिस 15 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचे.

10- महिला सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स

इसके साथ ही बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया. अमित शाह ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनीं तो महिलाओं के लिए 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाएंगे.

11- ‘एंटी रोमियो दल’ का गठन

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, यूपी में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं खासकर कॉलेज जाने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ रोकने के लिये ‘एंटी रोमियो दल’ गठित किये जाएंगे, जो स्कूलों के इर्द-गिर्द सक्रिय रहेंगे.

12- माफियाओं पर लगाम के लिए अलग-अलग टास्क फोर्स

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की सरकार बनी तो भूमाफिया, खनन माफिया पर लगाम के लिये अलग-अलग टास्क फोर्स गठित की जाएंगी. अपराधियों पर फौरन ही कार्रवाई की जाएगी औऱ 45 दिन के अंदर अपराधी जेल में जाएंगे.

13- बुंदेखलण्ड विकास बोर्ड का गठन

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर बुंदेलखण्ड के विकास के लिये मुख्यमंत्री कार्यालय की निगरानी में बुंदेखलण्ड विकास बोर्ड गठित किया जाएगा. ऐसा ही बोर्ड पूर्वांचल के लिये भी बनाया जाएगा.

14- लड़कियों को ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा

इसके साथ ही बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में लड़कियों को ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा, कॉलेज में फ्री WiFi और हर युवा को रोजगार देने का वादा भी किया.

इससे पहले अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपनी नाकामियों का जवाब देना होगा. वह कांग्रेस से गठबंधन करके उत्तर प्रदेश की जनता की आंख में धूल नहीं झोंक सकते. उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी को लेकर प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ है.

जीतने की क्षमता को देखकर टिकट देती है BJP

घोषणापत्र जारी करने के बाद मीडिया से बातचीत में बीजेपी द्वारा किसी भी मुसलमान को टिकट ना दिये जाने के सवाल पर शाह ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी जीतने की क्षमता को देखकर टिकट देती है.’’ चुनाव के टिकट को लेकर बीजेपी में जारी अन्तर्विरोध और कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन के सवाल पर शाह ने कहा, ‘‘अगर कहीं झगड़ा हो रहा हो, तो समझो कि वहां अच्छे दिन आने वाले हैं. जहां कोई बात ही ना हो तो समझो कि वहां सब खत्म हो गया है.’’

संकल्प पत्र को प्रदेश की 20 करोड़ की जनता का आशीर्वाद

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. विकास के वादों पर केन्द्रित इस ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में क्षेत्रीय समीकरणों को तरजीह दिये जाने के साथ-साथ राम मंदिर निर्माण तथा ‘तीन तलाक’ के मुद्दे भी शामिल किये गये हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यह घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि इस ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ को तैयार करने के लिये उनकी पार्टी ने ‘यूपी के मन की बात’ कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश में नया प्रयोग करते हुए करीब 10 करोड़ लोगों से सम्पर्क करके उनकी आकांक्षा जानने का प्रयास किया है. उन्हें आशा है कि इस संकल्प पत्र को प्रदेश की 20 करोड़ की जनता का आशीर्वाद मिलेगा.
-----------------------------------------------------

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा यूपी के विकास के लिए ‘लोक-कल्याण संकल्प पत्र' जारी करने के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
भारतीय जनता पार्टी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के ‘अन्त्योदय' एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध है: अमित शाह
************
कृषि उत्तर प्रदेश के विकास का आधार बने, इसके लिए सभी लघु एवं सीमान्त किसानों का कर्ज माफ़ किया जाएगा एवं उन्हें ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा: अमित शाह
************
हमने राज्य के करोड़ों लोगों से जनसंपर्क किया है, आकांक्षा पेटी, यूपी के मन की बात व 5000 से अधिक छोटी-बड़ी सभाएं करके लगभग 30 लाख से अधिक लोगों की राय ली है और किसान, मजदूर, बेरोजगार, दलित एवं पिछड़ों की आकांक्षाओं के अनुरूप यूपी का ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र' तैयार किया है: अमित शाह
************
हमारा यह ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ उत्तर प्रदेश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिबिम्ब है। हमने अपने ‘लोक-कल्याण संकल्प पत्र' को नौ संकल्पों में बांटा है जिसमें हर संकल्प का एक मात्र ध्येय लोक-कल्याण है: अमित शाह
************
हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश से गुंडाराज और भ्रष्टाचार को समाप्त कर के पारदर्शी एवं भयमुक्त यूपी का निर्माण करना है: अमित शाह
************
हमारा लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य बने जहां लोगों को समान न्याय मिले, सबके लिए रोजगार के अवसर हों, भोजन, आवास, शुद्ध पीने का पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं सहज रूप से सुलभ हों: अमित शाह
************
उत्तर प्रदेश में जाति की राजनीति और परिवारवाद की राजनीति ख़त्म होने वाली है और पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस के एक नए युग की शुरुआत होने वाली है: अमित शाह
************
जो जनता का काम करेगा, वही प्रदेश पर राज करेगा: अमित शाह
************
अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो प्रदेश को पांच वर्ष में बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना देंगे: अमित शाह
************
उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य में नीचे तक पहुँचने ही नहीं देती। जब तक लखनऊ में एक विकास करने वाली सरकार नहीं आती, प्रदेश विकास के पथ पर गतिशील नहीं हो सकता: अमित शाह
************
जब तक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होता, जब तक यूपी का डबल डिजिट ग्रोथ नहीं होता, तब तक देश का विकास संभव नहीं है: अमित शाह
************
उत्तर प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था सबसे बदहाल है, महिलायें असुरक्षित हैं, गरीबों की जमीनों पर सपा संरक्षित अपराधी तत्त्वों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है, साम्प्रदायिक तनाव व बदहाल क़ानून व्यवस्था के कारण राज्य के लोग पलायन करने को विवश हैं, खनन माफिया और भू-माफिया राज्य में हर तरफ सक्रिय हैं: अमित शाह
************
हमें पूर्ण भरोसा है कि काले-धन पर जिस तरह का प्रहार केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है, जनता उसका भरपूर समर्थन करेगी: अमित शाह
************
उत्तर प्रदेश में आने वाली सरकार भारतीय जनता पार्टी की होगी, हम यूपी में तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतकर आजादी के बाद यूपी की सबसे मजबूत सरकार बनायेंगें: अमित शाह
************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह ने आज लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी का अगले पांच सालों के लिए यूपी का ‘लोक-कल्याण संकल्प पत्र' जारी किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी श्री ओम माथुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद मौर्य, केन्द्रीय मंत्री श्री मनोज सिन्हा एवं श्री कलराज मिश्र, योगी आदित्यनाथ, स्वामी प्रसाद मौर्य एवं श्री कौशल किशोर मंच पर मौजूद थे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के सबसे बड़े प्रदेश में चुनाव होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत एक वर्ष में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने यूपी के चप्पे-चप्पे गाँव में जाकर जो जनसंपर्क किया है, उसके आधार पर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ को दो-तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने बहुपक्षीय पार्लियामेंट्री व्यवस्था अपनाई है, इसकी मजबूती के लिए चुनाव महत्त्वपूर्ण हैं, यदि हमें लोकतंत्र को मजबूत करना है तो इसमें जन-सामान्य की आकांक्षाओं को शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि इसलिए इस बार हमने यूपी का ‘लोक-कल्याण संकल्प पत्र' बनाते वक्त राज्य की आम जनता की आकांक्षाओं को जानना चाहा कि उनकी सरकार से क्या अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि हमने राज्य के करोड़ों लोगों से जनसंपर्क किया है और लोगों की राय जानी है, आकांक्षा पेटी, यूपी के मन की बात व 5000 से ज्यादा छोटी-बड़ी सभाएं करके लगभग 30 लाख से अधिक लोगों की राय ली है व किसान, मजदूर व बेरोजगार के साथ ही दलित व पिछड़ों की आकांक्षाओं को जाना है और इस आधार पर हमने उत्तर प्रदेश का ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र' तैयार किया है। उन्होंने कहा कि हमारा यह ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ उत्तर प्रदेश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिबिम्ब है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के ‘अन्त्योदय' एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश से गुंडाराज और भ्रष्टाचार को समाप्त कर के पारदर्शी एवं भयमुक्त यूपी का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य बने जहां लोगों को समान न्याय मिले, सबके लिए रोजगार के अवसर हों, भोजन, आवास, शुद्ध पीने का पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं सहज रूप से सुलभ हों। उन्होंने कहा कि कृषि उत्तर प्रदेश के विकास का आधार बने, इसके लिए सभी लघु एवं सीमान्त किसानों का कर्ज माफ़ किया जाएगा एवं उन्हें ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।

श्री शाह ने कहा कि देश का सबसे बड़ा राज्य विकास की रेस में काफी पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि पांच साल का समय किसी भी राज्य के विकास के लिए काफी बड़ा समय होता है लेकिन अखिलेश सरकार के इन पांच वर्षों में यूपी के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो प्रदेश को पांच वर्ष में बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा हमने करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हमें मौक़ा मिला, हमने इन प्रदेशों को ‘बीमारू प्रदेश’ की सूची से बाहर निकाला, बिहार में भी हमें जितना मौक़ा मिला, हमने काफी काम किये। उन्होंने यूपी की जनता से अपील करते हुए कहा कि हमें एक मौक़ा दीजिये, पांच वर्षों में ही हम यूपी को बीमारू प्रदेश की श्रेणी से बाहर निकाल देंगें।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी यूपी से ही सांसद है, वे उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं, उन्होंने हर 15 दिन में विकास की एक नई योजना शुरू की है लेकिन ये योजनायें उत्तर प्रदेश के लोगों तक नहीं पहुँच पाती। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य में नीचे तक पहुँचने ही नहीं देती। उन्होंने कहा कि जब तक लखनऊ में एक विकास करने वाली सरकार नहीं आती, प्रदेश विकास के पथ पर गतिशील नहीं हो सकता।

श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था सबसे बदहाल है, महिलायें असुरक्षित हैं, गरीबों की जमीनों पर सपा संरक्षित अपराधी तत्त्वों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है, साम्प्रदायिक तनाव व बदहाल क़ानून व्यवस्था के कारण राज्य के लोग पलायन करने को विवश हैं, खनन माफिया और भू-माफिया राज्य में हर तरफ सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि राज्य से पलायन का मुद्दा हो अथवा थाने में वारदात की एफआईआर लिखाने की बात हो, यदि सरकार तुष्टीकरण पर चलती है तो लोगों को न्याय नहीं मिल सकता। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश की इस व्यवस्था में परिवर्तन लायेंगें। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा, बसपा-सपा सरकारों के क्रम ने उत्तर प्रदेश को 15 वर्षों में बर्बाद करके रख दिया है, इसलिए हमने अपने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में लाखों लोगों के अभिप्राय व उनकी आकांक्षाओं को सर्वोपरि रखा है। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण भरोसा है कि काले-धन पर जिस तरह का प्रहार केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है, जनता उसका भरपूर समर्थन करेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जाति की राजनीति और परिवारवाद की राजनीति ख़त्म होने वाली है और पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस के एक नए युग की शुरुआत होने वाली है। उन्होंने कहा कि हमने कभी जाति और परिवार की राजनीति नहीं की, हमने हमेशा सिद्धांतों और विकास की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि जो जनता का काम करेगा, वही प्रदेश पर राज करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के लिए हमने संकल्प लिया है, हम समाज के हर वर्गों के कल्याण व विकास के लिए काम करेंगें। उन्होंने कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होता, जब तक यूपी का डबल डिजिट ग्रोथ नहीं होता, तब तक देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए जरूरी है कि यूपी का विकास हो। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आने वाली सरकार भारतीय जनता पार्टी की होगी, हम यूपी में तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतकर आजादी के बाद यूपी की सबसे मजबूत सरकार बनायेंगें। उन्होंने कहा कि हमने अपने ‘लोक-कल्याण संकल्प पत्र' को नौ संकल्पों में बांटा है जिसमें हर संकल्प का एक मात्र ध्येय लोक-कल्याण है।

कृषि विकास का बने आधार
न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार
हर युवा को मिले रोजगार
शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता विस्तार
गरीबी से मुक्ति का सपना साकार
बुनियादी विकास, मजबूत आधार
विकसित उद्योग, सुगम व्यापार
सशक्त नारी, समान अधिकार
स्वस्थ हो हर घर- परिवार


(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हिंडेनबर्ग और उसके आकाओं की राष्ट्रहित में गहरी जांच हो - अरविन्द सिसौदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस नौटंकी दिल्ली में काम नहीं आएगी - अरविन्द सिसोदिया

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar