राजस्थान में भाजपा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में पुनः राज्य सरकार बनायेगी







प्रस्तुति - अरविन्द सिसोदिया जिला महामंत्री भाजपा कोटा 
कोटा में  #MyRajasthan   #3YearsOfSuraaj   #PeopleFirst 

13 जनवरी तक कोटा के शहर जिला भाजपा मण्डलों में तैयारी बैठकें


कोटा में मुख्यमंत्री माननीया श्रीमती वसुंधरा राजे 15 जनवरी को श्री श्री रविशंकरजी के कार्यक्रम में
एवं 
गेंता - माखीदा पुल का कोटा की ओर शिलान्यास की सभा मण्डी प्रांगण इटावा जिला कोटा में 15 जनवरी को 
एवं 
गेंता - माखीदा पुल का बूंदी की ओर शिलान्यास पापड़ी , लाखेरी, जिला बूंदी में 15 जनवरी को 

कोटा में श्रीमती वसुंधरा राजे सरकार के तीन साल का समारोह 16 जनवरी को 



कोटा 08 जनवरी । राजस्थान में श्रीमती वसुंधरा राजे सरकार के तीन वर्षपूर्ण होने पर कोटा में आयोजित होनें वाले समारोह की तैयारी के क्रम में रविवार सुबह 11 बजे माहेश्वरी भवन, बसंत विहार, कोटा में भारतीय जनता पार्टी, शहर जिला कोटा की तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। जिसे राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री युनूस खान एवं भाजपा संसदीय दल के मुख्य सचेतक एवं राज्यसभा सांसद नारायणलाल पंचारिया, सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ओम बिरला, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार, भाजपा जिला अध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय, विधायक संदीप शर्मा, महापौर महेश विजय ने सम्बोधित किया तथा नगर विकास न्यास अध्यक्ष रामकुमार मेहता, पूर्व महापौर सुमन श्रृंगी, पूर्व जिला अध्यक्ष महेश विजयवर्गीय, पूर्व उपमहापौर योगेन्द्र खीची मंचस्थ रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरविन्द सिसोदिया ने किया , वृत प्रस्तुती जिला महामंत्री अमित शर्मा ने की तथा धन्यवाद जिला महामंत्री जगदीश जिंदल ने किया।
मुख्य अतिथि एवं राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री युनूस खान ने विस्तारपूर्वक श्रीमती वसुंधरा राजे सरकार की कल्याणकारी योजना को एवं विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा “ राजस्थान में श्रीमती वसुंधरा राजे सरकार के तीन वर्शपूर्ण होनें पर सभी 33 जिला में कार्यक्रम हो रहे हें जिनमें राज्य सरकार के द्वारा किए गये कार्यों को जनता के बीच रखना, विभिन्न विभागों की कल्याणकारी कार्यों की जानकारीयां देनें वाली प्रदर्शनी और रोजगार मेले का आयोजन किया रहा है।“ उन्होने बताया कि “ कोटा में 16 जनवरी को साडे बारह बजे स्टेडियम में आयोजित होनें वाले समारोह में ,में स्वंय एवं पीचईडी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एवं संगठन की ओर से राज्यसभा सांसद एवं मुख्य सचेतक नारायणलाल पंचारिया सहित सांसद विधायक एवं अन्य सभी भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं संगठन तथा आमजन सम्मिलित होंगे।“
उन्होने बताया कि “ कोटा के लिये सबसे आवश्यक बाईपास हैंगिग ब्रिज का काम कांग्रेस राज में ठप्प रहा मगर केन्द्र में मोदी सरकार आते ही इसको राज्य सरकार ने प्रयास कर गति दी और अब यह पूर्ण होनें की ओर है।” उन्होने कहा “ बाईपास , नवीन पुल, झालावाड रोड़ सहित बडी संख्या में कोटा में विकास के बडे काम चल रहे हैं। ”


राज्यसभा सांसद एवं भाजपा संसदीय दल के मुख्य सचेतक नारायणलाल पंचारिया ने तुलनात्मक विश्लेषण करते हुये कहा “ भाजपा की श्रीमती वसुंधरा राजे सरकार ने राजस्थान को जो उत्थान दिया और विकास किया वह यशस्वि कीर्तीमान हैं। उसकी चर्चा पूरे देश में है।” उन्होने कहा “ राजस्थान में भाजपा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राज्य के विकास के आधार पर पुनः राज्य सरकार बनायेगी। ”



भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद ओम बिरला ने राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के 15 जनवरी को श्रीश्री रविशंकर जी के कोचिंग छात्रों के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी तथा गेंता-माख्ीदा पुल के पापडी , लाखेरी में तथा इटावा में होनें वाले शिलान्यास कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं कहा “ भाजपा आम व्यक्ति के जीवनस्तर को ऊंचा उठानें के लिये सरकारों के माध्यम से निंरतर प्रयत्नशील है।” उन्होने कहा “ भारतीय जनता पार्टी का मुख्य लक्ष्य सरकार के द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति की भलाई के काम करना है और वह भाजपा सरकारें कर रहीं है।”

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार ने सरकार के तीन साल पूरे होने पर राजस्थान में हो रहे जिला एवं संभाग स्तरीय कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा “ राजस्थान की यशस्वि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में तेज गति से विकास कर रहा है। आम जन के बीच में राज्य सरकार में विश्वास की वृद्धि हुई है। ” उन्होने कहा “ भाजपा के कार्यकर्ताओं को राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना तथा उससे आम जन को लाभान्वित करने हेतु जन - जन के बीच ले जाना चाहिये।”
भाजपा जिला अध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय ने विस्तारपूर्वक श्रीमती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यों पर प्रकाश डालते हुऐ अपने सम्बोधन में कहा “ शहर भाजपा जिला, मण्डल, वार्ड एवं बूथ तक की टीम पार्टी के कार्यों को सफल बनानें में सक्षम है और कम समय में भी बडे़ से बडे़ आयोजन करने की क्षमता रखती है।” उन्होने कहा “ कोटा संभाग केन्द्र पर 16 जनवरी को दोपहर साडे़ 12 बजे, स्टेडियम कोटा में, राजस्थान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होनें वाले समारोह की आम सभा में, प्रदशर्नी में तथा रोजगार मेले में भाजपा कार्यकर्ता सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला सफल बनायेगा। ”
“”भाजपा जिला अध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय ने मंच की सहमति से तय किया कि 13 जनवरी तक सभी मण्डल अपने - अपने मण्डल में तैयारी बैठक कर बूथस्तर तक के कार्यकर्ताओं को 16 जनवरी के समारोह में सम्मिलित करने की व्यवस्था को अंतिम रूप दें। “

विधायक संदीप शर्मा ने कहा “ तीनसाल पूर्ण होने पर हो रहे समारोह के प्रति आम जन में बहुत उत्साह है, श्रीमती वसुंधरा राजे सरकार के तेज गति से हो रहे कार्यों का लाभ कोटा को भी मिल रहा है। कोटा दक्षिण से विशाल संख्या में कार्यकर्ता 16 जनवरी की सभा में सम्मिलित होगें।”
महापौर महेश विजय ने कहा “ कोटा नगर निगम क्षैत्र में जिस तेजी से विकास एवं जनहित के कार्य हो रहे हैं उसके लिये श्रीमती वसुंधरा राजे सरकार का योगदान ही धन्यवाद का पात्र है।” उन्होने कहा “ भाजपा राज में कोटा शहर का अभूतपूर्व विकास हो रहा है।”
बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता जटाशंकर शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हनुमान शर्मा, पूर्व मुख्य सचेतक रविन्द्र सिंह सोलंकी, युवा बोर्ड के सदस्य विकास शर्मा, नागरिक सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाडा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी, वासुदेव पाल, सतीश गोपालानी, विशाल जोशी, अशोक चौधरी, त्रिलोक सिंह, वरिष्ठ पार्षद विवेक राजवंशी, महेश गौतम लल्ली, गोपालराम मण्डा, बृजेश शर्मा नीटू, इन्द्र कुमार जैन, जिला मंत्री मुकेश विजय, कैलाश गौतम, अशोक जैन, अर्थपालसिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष गिरिराज गौतम, महिला मोर्चा जिला प्रभारी प्राची दीक्षित एवं जिला महामंत्री महामंत्री रेखा खेलवाल, प्रभा तंवर, कृष्णा खण्डेलवाल, तनुजा खन्ना , रेखा पंचोली , सुमन मेहरा, सुरभी झामनानी, योगिता चतुर्वेदी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल रैनवाल, शेलेन्द्र ऋषि, रामलाल टटवाडिया, बालचन्द फौजी, कीर्तीकांत गोयल, विवेक मित्तल, मण्डल महामंत्री पवन भटनागर, रमेश शर्मा, किशोर सिंह, नरेन्द्र सोलंकी, मनोज निराला, डालूराम मराठा, जनजाती मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश मीणा, आईटी सेल के प्रदेश सह संयोजक मयंक सेठी , प्रणय विजय, संयोजक सुनील पोकरा , सह संयोजक रोहित गर्ग, प्रखर कौशल, सचिन मिश्रा, घनश्याम ओझा, सुभाष चन्द्र कुशवाह ,राजेन्द्र जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

भवदीय
अरविन्द सिसोदिया,
भाजपा जिला महामंत्री
9414180151













टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हिंडेनबर्ग और उसके आकाओं की राष्ट्रहित में गहरी जांच हो - अरविन्द सिसौदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस नौटंकी दिल्ली में काम नहीं आएगी - अरविन्द सिसोदिया

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar