शरद पंवार के थप्पड.....
कोई आश्चर्य नहीं .......
इस कृषिमंत्री ने जनता का जीना मुश्किल कर रखा है।
गोदामों में अनाज सड़ रहा है और जनता को जबरदस्त मंहगाई छेलनी पड रही है। उसका जीना हराम हो रहा है।
घटना- दिल्ली में कृषिमंत्री शरद पवार को एक शख्स ने थप्पड़ मारा और पवार के साथ धक्कामुक्की भी की. पवार एनडीएमसी सेंटर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए पहुंचे थे.समारोह के दौरान हरविंदर सिंह नाम के एक शख्स ने पवार को थप्पड़ मारा.युवक बढ़ती महंगाई और पूरी व्यवस्था से नाराज था.