अफजल गुरु - फ़ांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की साजिस हे
अफजल गुरु की दया याचिका को जिस तरह से लंबित रखा जा रहा हे उसकी पीछे कांग्रेस की अत्यंत निंदनीय कूटनीति काम कर रही हे , ये लोग अफजल को फाँसी देने से डर रहे हें और किसी तरह से उसे आजीवन कारावास में बदलना चाहते हें , खासखबर . कॉम पर ३१-०५-२०१० की तारीख में एक खबर हे , अफजल गुरू की फांसी टालने की साजिश तो नहीं , इसका शरांस हे की - इस तरह के कुछ मामले सुप्रीम कोर्ट द्वारा फाँसी से आजीवन कारावास में बदलने के निर्णय दिए गये हें , उनमें न्यायलय का तर्क था की फ़ांसी देने में की गई अत्यधिक देरी फ़ांसी की सजा को उम्र केद में बदलने का पर्याप्त आधर हे , प . बंगाल के रोड्र्ग्स की फ़ांसी को उम्र केद में बदला था , इसी तरह से उ प्र की एक निचली अदालत ने तीन व्यक्तियों की हत्या के आरोपी को फ़ांसी की सजा दी थी मगर इलाहवाद हाई कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था मामला सुप्रीम कोर्ट पहुचा सजा को सही मानते हुए अधिक समय गुजरने से उसे उम्र केद में तब्दील कर दिया गया . बताया ...