मोदी ने कांग्रेस को बताया 'जहरीली पार्टी'


मोदी ने साधा सोनिया गांधी पर निशाना
चितौड़गढ़, एजेंसी :  24-11-13
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस गरीब को गरीब नहीं मानती बल्कि वोट बैंक मानती है। कांग्रेस ने देश में मंहगाई बढ़ाने का काम किया है इसके अलावा कुछ नहीं किया। मोदी ने कांग्रेस के नेताओं पर व्यंग्य करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग कहते है, चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। लेकिन उन्हें नहीं पता यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में चाय वाला, पान वाला, मजदूर या किसान कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है।

मोदी आज विधानसभा चुनाव को लेकर चित्तौड़गढ़ के इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2009 के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया था कि केन्द्र में उनकी सरकार आने पर 100 दिन में महंगाई कम करेंगे। लेकिन संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महंगाई कम करना तो दूर, उसका नाम भी नहीं बोला। मोदी ने राहुल गांधी को युवराज और शहजादे संबोधित करते हुए कहा कि वह भी इस धरती पर कुछ दिन पहले आए थे। यहां उन्होंने धरने पर बैठे किसानों का जिक्र तक नहीं किया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह कहती है कि भाजपा जहर बांटती है। लेकिन कुछ दिन पहले राहुल ने कहा था कि सत्ता जहर है और सत्ता में सबसे ज्यादा कांग्रेस रही है। उन्होंने जहर भी पचाया है और उनके पेट में भी जहर है, फिर भाजपा कैसे जहर बांट सकती है।

नरेन्द्र मोदी ने दावा किया कि ये चुनाव 1977 के बाद हुए चुनाव जैसा है, यहां चुनाव कोई पार्टी नहीं लड़ रही बल्कि जनता लड़ रही है और जनता सरकार बदलने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इस चुनाव में भाजपा की हवा नहीं बल्कि आंधी चल रही है। मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पांच साल में रोजगार नहीं दिया। डेढ़ लाख शिक्षकों के पद खाली रहे और वे कहते रहे हमने अधिकार दिया। उन्होंने दावा किया, राजस्थान को गहलोत ने बीमारू राज्यों में खड़ा कर दिया है जिसे अब प्रदेश और देश में बनने वाली भाजपा की सरकार ही बाहर निकालेगी।


---------------------------------
मोदी ने कांग्रेस को बताया 'जहरीली पार्टी', राहुल को फिर कहा 'शहजादा'
 भाषा  /  Sunday, 24 November 2013

बांसवाड़ा: प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए आज कहा कि कोई भी अन्य पार्टी कांग्रेस से अधिक जहरीली नहीं हो सकती क्योंकि वह करीब आधी सदी से उसी पर फल फूल रही है जिसे उन्होंने ‘‘सत्ता का जहर’’ कहा था.

सोनिया ने एक दिन पहले ही कहा था कि भाजपा जहरीले लोगों की पार्टी है. मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने एक बार स्मरण करते हुए कहा था कि उनकी मां सोनिया ने सत्ता की तुलना जहर से की थी.

मोदी ने कहा, ‘‘मैडम के शहजादे ने एक बार जयपुर में कहा था कि उनकी मां ने उनसे कहा था कि सत्ता जहर है. उन लोगों ने स्वतंत्रता के बाद देश पर करीब 50 सालों तक शासन किया..तो जहर का स्वाद अधिक समय तक किसने चखा..वह कांग्रेस थी..तब (कांग्रेस से) अधिक जहरीला कौन हो सकता है.’’

मोदी ने कहा कि राहुल गरीबी की बात तभी करते हैं जब मीडिया आसपास होता है. उन्होंने सवाल किया कि राहुल ने अपने घर के पास स्थित झुग्गी में रहने वालों के लिए कुछ भी क्यों नहीं किया.

उन्होंने कहा, ‘‘शहजादे गरीब और गरीबी की बात करते हैं लेकिन तभी जब मीडिया आसपास हो. एक वर्ष में दो या तीन बार यह दिखाने के लिए एक फोटो शूट होता है कि वह गरीबी को लेकर चिंतित हैं.’’

मोदी ने कहा, ‘‘दिल्ली में कल लोगों ने मुझे बताया कि राहुल का बंगला दिल्ली की मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में है और उनके बंगले के पास ही 800 लोगों वाली झुग्गी है लेकिन वहां पर केवल दो सार्वजनिक शौचालय हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘800 लोग और मात्र दो शौचालय..एक निवासी को अपनी बारी के लिए महीनों इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन यह सभी चीजें कांग्रेस को दिखायी नहीं देती, उन्हें गरीबी तभी नजर आती है जब मीडिया होता है. उन्हें अन्य की चिंता नहीं है.’’

मोदी ने महंगाई को लेकर सरकार पर हमला बोला और कहा कि लोगों को चुनाव में कांग्रेस को भूल जाना चाहिए लेकिन उसे माफ नहीं करना चाहिए क्योंकि उसने वर्ष 2009 के आम चुनाव के दौरान किया अपना वादा आसानी से भुला दिया जिसमें उसने कहा था कि सत्ता में आने के 100 दिन के अंदर वह महंगायी पर काबू पा लेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले चुनाव से पहले कांग्रेस ने महंगाई को 100 दिन के भीतर नियंत्रित करने का वादा किया था लेकिन क्या हुआ? कीमतें आसमान पर चली गईं और आसमान छूती महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी तीन नेताओं..सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी ने राजस्थान का दौरा किया लेकिन किसी ने भी महंगाई की बात नहीं की और यह नहीं कहा कि उनकी सरकार ने उसे नियंत्रित करने के लिए क्या किया.’’

मोदी ने गुजरात से सटे जनजाति बहुल क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय समुदाय ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम योगदान किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कांग्रेस यह प्रचारित करती है कि देश के लिए एक ही परिवार ने सभी बलिदान किये. उन्होंने जनजातीय लोगों के बलिदान को नजरंदाज किया लेकिन तथ्य यह है कि उन्होंने जो समय महलों में बिताया वह उनके द्वारा जेलों में बिताये गए समय से अधिक है.’’

भाजपा नेता ने कहा कि वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार थी जिसने आदिवासियों के लिए एक अलग मंत्रालय स्थापित किया और उनके कल्याण के लिए बजट में प्रावधान किया जबकि कांग्रेस आदिवासियों को मात्र वोटर के रूप में देखती है और उनके बारे में बात तभी करती है जब चुनाव नजदीक होते हैं.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बांसवाड़ा के मानगढ़ में गोविंद गुरू का एक स्मारक बनाया जो अब एक पवित्र स्थल बन चुका है.

उन्होंने कहा, ‘‘जलियांवाला बाग नरसंहार जैसी घटना मानगढ़ में हुई. आदिवासियों ने गोविंद गुरू की प्रेरणा से अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी गयी. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.’’

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग