कांग्रेस देश को बर्बाद कर रही है : नरेंद्र मोदी



कांग्रेस देश को बर्बाद कर रही है : नरेंद्र मोदी
ज़ी मीडिया ब्यूरो
बहराइच (उप्र) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बहराइच में रैली को संबोधित करते कहा :-

* यूपी ने नहीं, हमने अमिताभ बच्चन का सही उपयोग किया
* अगर यूपी तरक्की करे तो देश की तस्वीर बदलेगी
* यूपी में भी ऐसा हो सकता है, इसके लिए विल पावर चाहिए
* हमने विज्ञान की मदद से उत्पादकता बढ़ाई
* यूपी में गन्ना किसान मलिकों के नीचे दबा है
* गुजरात के किसान सुख चैन से जी रहे हैं
* हमने सहकारी सुगर मिल किसानों को दिया
* गन्ने किसानों के लिए हमने बेहतर व्यवस्था की
* यूपी गन्ना किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहे हैं
* यूपी के नौजवान में बहुत ताकत है
* गुजरात में नौकरियों में भाई-भतीजावाद और सिफारिश नहीं है
* हमारा मकसद देश को नौजवानों को बेहतर अवसर देना
* यूपी के लोग मिट्टी को सोना बना देते हैं
* कांग्रेस 50 साल से ज्यादा बिजली दी शिवराज की सरकार ने
* सिर्फ गुजरात ही नहीं हमने मध्यप्रदेश को भी चमकाया है
* मध्यप्रदेश में यूपी जैसे हालात थे, पर शिवराज की सरकार ने 10 साल में प्रदेश का बहुत विकास किया
* सपा-बसपा-कांग्रेस का गोत्र एक है
* इन्हें बस अपने परिवार और कुर्सी की चिंता है
* सपा बसपा ने यूपी के लिए कुछ नहीं मांगा
* सपा, बसपा केंद्र की सरकार को बचा रही हैं पर प्रदेश के लिए कुछ नहीं मांगते, सिर्फ खुद को सीबीआई से बचाने की मांग करते रहे
* यूपी के दोनों प्रमुख दल केंद्र की भ्रष्ट सरकार को बचा रही है
* यूपी के युवा सीएम को समझ की कमी है
* यूपी सरकार ने शेर मांगे बिजली नहीं
* शासक अपने बारे में बाद में सोचता है
* शासक वो होता है जो पहले जनता की सोचे
* यूपी में बिजली का जाना खबर नहीं, आना खबर है
* गुजरात में पहले 24 घंटे नहीं थी
* गुजरात पहले से विकसित नहीं है
* वोट बैंक की राजनीति करने वालों से कोई उम्मीद नहीं है
* यूपी आगे बढ़ा होता तो देश में बहुत तरक्की होती
* जिस यूपी ने इतने पीएम दिए उसका क्या हुआ
* अपने जिन्हें चुनकर भेजा उन्होंने क्या किया
* देश 21वीं सदी में इन लोगों को झेलने को तैयार नहीं है
* कांग्रेस ने देश से जो वादे किए वो पूरे क्यों नहीं हुए
* कांग्रेस देश को बर्बाद कर रही हैं और हमें गाली दे रही है
* लोकतंत्र में विरोधी दलों को भी आवाज उठाने का अधिकार है
* मीडिया पर भी दबाव डालने की कोशिश की गई
* लोकतंत्र में बम बंदूकों की जगह नहीं होती है
* भारत मां बोलने वालों को सजा दी गई
* अगले चुनाव में सीबीआई और आईएम ही मोर्चा संभालेंगे
* छठ पूजा से पहले आतंकवादियों को खुली छूट दे दी गई है
* इंडियन मुजाहिद्दीन को खुली छूट दे दी गई है
* हम आतंकवाद के सामने झुकने वाले नहीं हैं
* पूरे हिंदुस्तान का मौसम बदल रहा है
* रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ब्रह्मा को तपो भूमि को मेरा प्रणाम
.......................................................
कानपुर और झांसी में सफल रैली आयोजित करने के बाद अब नमो की गूंज बहराइच में भी सुनाई देगी। इस बीच पटना में हुए बम धमाकों के बाद रैली स्थल की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। मोदी के साथ भाजपा की इस विजय शंखनाद रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। विजय शंखनाद रैली के जरिए मोदी के डंके की गूंज इस इलाके में आने वाले समय के लिए भाजपा को ताकतवर बना सकती है।

गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती और अयोध्या सहित कई जिलों को अपने में समेटे यह इलाका खेतिहर मजदूरों, आदिवासियों तथा मेहनतकश लोगों के नाम रहा है। हर वर्ष बाढ़ की मार झेलना यहां की नियति बन गई है। यहां तो पिछड़ेपन के हालात यह हैं कि तमाम जनजातियों ने आज तक रेलगाड़ी तक के दर्शन नहीं किए हैं।

इस बीच मोदी की रैली की सुरक्षा को लेकर गुजरात से आए सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय पुलिस महकमे ने पूरी ताकत झौंक दी है। बहराइच में होने वाली रैली की सुरक्षा के लिए एसटीएफ और एटीएस के 86 कमांडो रैली क्षेत्र में तैनात रहेंगे। ये कमांडो रैली के दौरान संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

पटना में मोदी की रैली के दौरान हुए बम धमाकों और बहराइच के नेपाल की सीमा से सटे होने की वजह से प्रदेश पुलिस खासी सतर्क है। नेपाल में मौजूद इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी रैली में गड़बड़ी फैलाने की भरपूर कोशिश कर सकते हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी के अलर्ट के बाद रैली को लेकर खासी चौकसी बरती जा रही है।

रैली स्थल को पहले ही सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। कहीं चूक न हो पाए इस लिए चार पुलिस अधीक्षकों, आठ अपर पुलिस अधीक्षकों, तीस पुलिस उपाधीक्षकों और लगभग 225 उप निरीक्षकों की तैनाती की गई है। इसके अलावा पीएसी की आठ कंपनियां तैनात की गई हैं। रैली स्थल पर बम निरोधक दस्ते एवं डॉग स्क्वोएड दस्ते लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी इससे पूर्व कानपुर और झांसी में विजय शंखनाद रैली कर चुके हैं। इन दो रैलियों की सफलता से उत्साहित भाजपाइयों ने मोदी की बहराइच रैली को सफल बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

लोकदेवता बाबा रामदेव

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

देश विरोधी मन्तव्यों से जनतम को सावधान रहना चाहिये - अरविन्द सिसौदिया anti-national

संगठन गढ़े चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो