चुनाव आयोग ने लगाई एग्जिट पोल पर रोक


मीडिया का स्वरूप जब से व्यापारिक हुआ हे तब से हर निष्पक्ष बात खतरे में हो गई हे ,
इसलिए चुनाव आयोग कि कोई स्थाई नियम इस संदर्भ में बनाना चाहिए , लेकिन उसका सत्तारूढ़ दल के इसारे पर काम करना आश्चर्यजनक हे । कांग्रेस बुरी तरह हार रही हे सो रोक लगाना गलत है । आप तो रोक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से लगाओ , ताकी कोई प्रभाव मीडिया दल ही नही पाये ।

---------------------
चुनाव आयोग ने लगाई एग्जिट पोल पर रोक
नई दिल्ली / एजेंसी / शनिवार, 9 नवंबर 2013
चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में 4 दिसंबर तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल के प्रकाशन और प्रसार पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध छत्तीसगढ़ में होने वाले मतदान के पहले चरण 11 नवंबर से लागू होगा। इसके अलावा आयोग ने इन राज्यों में मतदान के 48 घंटे पहले किसी भी तरह के ओपिनियन पोल के परिणाम के प्रकाशन पर भी रोक लगा दी है। इस संदर्भ में आयोग ने अपना आदेश छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और दिल्ली के मुख्य चुनाव कार्यालयों को भेज दिया है।
एग्जिट पोल पर यह रोक 11 नवंबर की सुबह 7 बजे से 4 दिसंबर की शाम 5.30 बजे तक रहेगी। 11 नवंबर को छत्तीसगढ़ में मतदान का पहला चरण जबकि 4 दिसंबर को दिल्ली और मिजोरम में आखिरी चरण का मतदान होगा। इस दौरान न्यूज चैनलों पर अपना वोट डालकर बूथ से बाहर निकल रहे मतदाताओं के इंटरव्यू के प्रसारण पर भी प्रतिबंध रहेगा।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

भारतवासी भूल गए अपना खुद का हिन्दू नववर्ष Hindu New Year