जिसे भारत चुनेगा, अमेरिका उसके साथ


भारत का भविष्य भाजपा है ,
जो अटलजी के समय भी अमरीका से नहीं छुका और मोदी के समय भी भी नहीं छुका !!
अमरीका भी समझ गया कि नरेन्द्र मोदी को रोकना संभव नहीं है । मगर उसकी चालबाजी में कमी नहीं आयेगी , वह आखरी समय तक भी मोदी की राह रोकेगा। भारत की जनता को एक तरफा मोदी को चुन कर विदेशियों को जबाव देना चाहिये कि देश हमारा हे। तुम्हारे एजेंन्ट नहीं चलेंगें।

---------------
जिसे भारत चुनेगा, उसके साथ काम करेंगे: अमेरिका
भाषा | Feb 15, 2014, वॉशिंगटन
अमेरिका ने कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता द्वारा चुने जाने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ काम करने को तैयार है। क्या अमेरिका प्रधानमंत्री पद के बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ काम करने को तैयार है? यह पूछे जाने पर विदेश विभाग की डेप्युटी स्पोक्सपर्सन मैरी हर्फ ने कहा, 'भारतीय जनता जिसे भी चुनेगी, हम उसके साथ काम करेंगे।'

हर्फ ने कहा कि गुरुवार को गांधीनगर में भारत में अमेरिकी दूत नैंसी पॉवेल और मोदी के बीच हुई मुलाकात आम चुनावों के पहले शीर्ष भारतीय राजनीतिक नेतृत्व के साथ संपर्क करने के अमेरिकी कदमों का हिस्सा है। यह उल्लेख करते हुए कि उसकी वीजा नीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, उन्होंने कहा कि वीजा आवेदनों पर हर मामले के हिसाब से और उनसे संबंधित नियमों के आधार पर गौर किया जाता है।

उन्होंने इन खबरों को खारिज किया कि अमेरिका ने मोदी से दूरी बनाकर रखी है। हर्फ ने कहा, 'असल में यह सच नहीं है। मुंबई में हमारे वर्तमान महावाणिज्य दूत और पूर्व के वाणिज्य दूतों ने मुख्यमंत्री मोदी से मुलाकात की थी, इसलिए अमेरिकी अधिकारी मोदी से नहीं मिले, यह कहना सही नहीं है।' उन्होंने कहा, 'वीजा के मामले में जैसा कि हम लगातार कहते रहे हैं कि जब कोई भी व्यक्ति अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करेगा तो अमेरिकी कानून और नीति के मुताबिक उसके आवेदनों की समीक्षा होगी।'
---------------
नरेंद्र मोदी के सवाल पर अमेरिका ने कहा,
भारतीय लोगों द्वारा चुने गए किसी भी व्यक्ति के साथ करेंगे काम

http://www.jansatta.com
वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता द्वारा चुने जाने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ काम करने को तैयार हैं ।

यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ काम करने को तैयार है, इस पर विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा, ‘‘भारतीय जनता जिसे भी चुनेगी, हम उसके साथ काम करेंगे।’’

हर्फ ने कहा कि गुरूवार को गांधीनगर में भारत में अमेरिकी दूत नैंसी पावेल और मोदी के बीच हुई मुलाकात आम चुनावों के पहले शीर्ष भारतीय राजनीतिक नेतृत्व के साथ संपर्क करने के अमेरिकी कदमों का हिस्सा है।

यह उल्लेख करते हुए कि उसकी वीजा नीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, उन्होंने कहा कि वीजा आवेदनों पर हर मामले के हिसाब से और उनसे संबंधित नियमों के आधार पर गौर किया जाता है।

उन्होंने इन खबरों को खारिज किया कि अमेरिका ने मोदी से दूरी बनाकर रखी है। हर्फ ने कहा, ‘‘असल में, यह सच नहीं है। मुंबई में हमारे वर्तमान महावाणिज्य दूत और पूर्व के वाणिज्य दूतों ने मुख्यमंत्री मोदी से मुलाकात की थी, इसलिए अमेरिकी अधिकारी नहीं मिले, यह कहना सही नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वीजा के मामले में जैसा कि हम लगातार कहते रहे हैं कि जब कोई भी व्यक्ति अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करेगा तो अमेरिकी कानून और नीति के मुताबिक उनके आवेदनों की समीक्षा होगी।’’

(भाषा)
----------------
दोस्ती का हाथ
http://www.livehindustan.com/news
भारत में अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल की गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात एक व्यावहारिक कदम है। मोदी भाजपा की ओर से अगले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। अगर वह प्रधानमंत्री बन गए और अमेरिका द्वारा उनका बहिष्कार जारी रहा, तो गंभीर राजनयिक संकट खड़ा हो सकता है। भारत के प्रधानमंत्री को अगर अमेरिका में घुसने की इजाजत नहीं होगी, तो दोनों देशों के संबंधों को निभाना असंभव हो जाएगा। हालांकि अमेरिकी सरकार ने कहा है कि मोदी को लेकर उसकी वीजा नीति नहीं बदली है, पर अब यह सिर्फ औपचारिकता है। अमेरिका ने यदि मोदी का बहिष्कार खत्म कर दिया है, तो इसका अर्थ यह है कि वीजा अब कोई समस्या नहीं होगी। मोदी प्रधानमंत्री न भी चुने गए, तब भी वह देश की दूसरी बड़ी पार्टी के सबसे बड़े नेता तो बने ही रह सकते हैं। उस सूरत में भी उनसे किसी प्रकार का रिश्ता न रखना अमेरिका के लिए असुविधाजनक होगा। नरेंद्र मोदी का बहिष्कार खत्म करने की शुरुआत ब्रिटेन ने की थी। उसके बाद यूरोपीय संघ के राजदूतों से मोदी की मुलाकात हुई थी। पश्चिमी दुनिया में सिर्फ अमेरिका ही बचा था, सो उसने भी मोदी से हाथ मिला लिया है।

मोदी का बहिष्कार खत्म होना इसलिए भी अच्छा है कि सन 2002 के जिन दंगों की वजह से यह बहिष्कार किया जा रहा था, वह हमारे देश का आंतरिक मामला है, और उसे हमारे लोकतंत्र की संस्थाओं द्वारा ही तय किया जाना चाहिए। यह एक अलग विषय है कि हमारे देश में कानून-व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करने वाले संस्थान इस मामले में कितने विफल या सफल रहे, फिर भी इसका फैसला भारतीय जमीन पर ही होना चाहिए। जहां तक दूसरे देशों का सवाल है, तो मोदी भारत में एक सांविधानिक पद पर आसीन हैं और इसलिए उनके साथ उसी तरह का व्यवहार किया जाना चाहिए। इसलिए संप्रग की इस बारे में जो भी राय हो, भारत सरकार ने कभी अमेरिकी या यूरोपीय देशों की बहिष्कार नीति का समर्थन नहीं किया। इस मायने में जिन भारतीयों ने अमेरिकी सरकार से मोदी का बहिष्कार करने का आग्रह किया, वह भी ठीक नहीं था। गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी की भूमिका को लेकर तरह-तरह के सवाल हैं, लेकिन उन सवालों के हल भारतीय समाज और सरकार को ढूंढ़ने होंगे। भारत जैसे एक सार्वभौम देश के नागरिकों के लिए यह ठीक नहीं है कि वह दूसरे देशों की सरकार को हमारे देश में हुए किसी कांड पर कार्रवाई के लिए कहे।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नैतिक सिद्धांत सुविधा और समय के हिसाब से ही तय होते हैं। अमेरिकी इस खेल के पुराने खिलाड़ी हैं। वे पूरी दुनिया में लोकतंत्र को स्थापित करने का दावा करते हैं, लेकिन लातिन अमेरिका, अफ्रीका और एशिया के तमाम कुख्यात तानाशाहों को अमेरिका का समर्थन मिला है। ईरान की परमाणु मुद्दे पर अमेरिका ने घेराबंदी की हुई है, लेकिन परमाणु हथियार रखने वाला और दुनिया भर में परमाणु टेक्नोलॉजी बेचने वाला पाकिस्तान उसका हमेशा दोस्त रहा है। इसके बरक्स मोदी एक लोकतांत्रिक देश में चुने हुए मुख्यमंत्री हैं। ऐसे में, नरेंद्र मोदी का बहिष्कार भी एक पैंतरा था, जिसे असुविधाजनक होने पर बदल दिया गया है। अब भारत में विदेश व्यापार के लिए राज्यों के स्तर पर व्यवहार किया जाता है और व्यापार-उद्योग में गुजरात जैसे विकसित राज्य का बहिष्कार पश्चिमी देशों के लिए फायदेमंद नहीं है। गुजराती व्यापारी अमेरिका और यूरोप में भी हैं और वे भी इस बहिष्कार से खुश नहीं थे। नैंसी पॉवेल का मोदी से मिलना यही बताता है कि राजनय में कोई स्थायी दोस्त और दुश्मन नहीं होता और अमेरिकी जमीनी हकीकत को स्वीकार कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हिंडेनबर्ग और उसके आकाओं की राष्ट्रहित में गहरी जांच हो - अरविन्द सिसौदिया

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस नौटंकी दिल्ली में काम नहीं आएगी - अरविन्द सिसोदिया

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं