'मोदी मैजिक' से एनडीए को 10 सीटों का फायदा एक महीने में ही ,,,,


जैसे - जैसे लोकसभा के चुनाव पास आयेंगे , बीजेपी की सीटों में निरंतर बढ़ोतरी होती जाएंगी , चुनाव के बाद परिणाम आश्चर्यजनक होंगे ३०० पल्स का आंकड़ा पार होगा !
एक महीने में ही 'मोदी मैजिक' से एनडीए को 10 सीटों के फायदा का 
मोदी तोड़ेंगे अटल का रिकॉर्ड, ममता की टीएमसी होगी तीसरे नंबर पर
agency | Feb 22, 2014,
http://www.bhaskar.com/article

नई दिल्ली. आगामी लोकसभा चुनावों के परिणाम में नरेंद्र मोदी का जलवा साफ नजर आएगा। मोदी बीजेपी को बहुमत तो नहीं दिला पाएगे लेकिन वह अटल बिहारी वाजपेयी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बीजेपी अकेले 217 सीटें जीतेगी जबकि वाजपेयी के नेतृत्व में पार्टी को 186 सीटें मिली थीं। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस 29 सीटों के साथ सपा और बसपा को पछाड़ते हुए तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। तेलंगाना बिल को भी कांग्रेस को फायदा होता हुआ नहीं दिख रहा है और आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को  22 सीटे मिल सकती हैं। एबीपी-नील्सन के चुनाव पूर्व सर्वे में यह बात सामने आई है।

एनडीए को मिलेगी  236 सीटें
सर्वे के मुताबिक, बीजेपी अकेले 217 सीटें जीत सकती है, जो कि एक रिकार्ड होगा। अब तक के लोकसभा चुनावों में बीजेपी 200 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है।  बीजेपी का सबसे बढ़िया रिकार्ड वाजपेयी के नेतृत्व में 186 सीटें जीतने का है।  मोदी के नेतृत्व में उनकी सहयोगी पार्टियां भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी। सर्वे के मुताबिक एनडीए को 236 सीटें मिलने का अनुमान है। इससे पहले जनवरी में कराए गए एबीपी न्यूज के सर्वे में एनडीए को 226 सीटें ही मिल रही थीं। यानी,  बीते एक महीने में ही 'मोदी मैजिक' से एनडीए को 10 सीटों के फायदा का अनुमान है।

आप का हाल बुरा
दिल्ली विधानसभा चुनावों में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाहर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाएगा।  दिल्ली की सात में से छह सीटें 'आप' को मिलने का अनुमान है। लेकिन, देशभर में पार्टी केवल 10 सीटें जीत पाएगी।

ये हो सकते हैं 10 बड़े दल
बीजेपी - 217 सीटें
कांग्रेस- 73 सीटें
ममता बनर्जी की टीएमसी - 29 सीटें
आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस - 22 सीटें
जयललिता की एआईडीएमके- 19 सीटें
सीपीएम -18 सीटें
नवीन पटनायक की बीजेडी-  16 सीटें ,
समाजवादी पार्टी-  14
बसपा-  13 सीटें
करुणानीधि की डीएमकी- 13 सीटें

बतौर पीएम मोदी हैं पहली पसंद
जनता के बीच मोदी पीएम के सबसे प्रबल दावेदार हैं
मोदी-  57 फीसदी जनता की पसंद
राहुल गांधी - 18 फीसदी जनता की पसंद
अरविंद केजरीवाल - 3 फीसदी जनता की पसंद
यह सर्वे देश के कुल 29066 लोगों के बीच किया गया जिनमें से 18222 पुरूष और 10884 महिला मतदाता हैं। इन मतदाताओं में से 9849 शहरी और 19278 मतदाता ग्रामीण हैं।

एनडीए मजबूत
पश्चिमी भारत की 116 सीटों में से 88 सीटें जीतती दिख रही है।
उत्तर भारत की 151 में 88 सीटें जीत सकती है।
पूर्वी भारत की 142 में 39 सीटें एनडीए को मिल सकती है।
दक्षिणी भारत की 134 में 21 सीटें उनकी झोली में जा सकती है।



टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा, हिन्दू समाज का विराट प्रगटीकरण होगा, प्रत्येक हिन्दू परिवार इसमें सम्मिलित होगा Hindu Nav Varsh

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta