J&K में 141 आतंकी मार गिराए - आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग
आर्मी चीफ बोले - फ्री हैंड देने के लिए मोदी का शुक्रिया, J&K में 141 आतंकी मार गिराए dainikbhaskar.com | Dec 31, 2016 आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग अपने टेन्योर के आखिरी दिन शनिवार को मीडिया से रूबरू हुए । नई दिल्ली. आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग अपने टेन्योर के आखिरी दिन शनिवार को मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा, "मैं बोलने से ज्यादा एक्शन में यकीन करता हूं, इस साल हमने सिर्फ जम्मू-कश्मीर में 141 आतंकी मार गिराए, पीएम ने सेना को ऑपरेशन के लिए फ्री हैंड दिया, उनका शुक्रिया।" बता दें कि देश के नए आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत होंगे। वे नए साल में चार्ज संभालेंगे। सुहाग ने और क्या कहा... - न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने कहा, "जब मैंने चार्ज संभाला था, उसी वक्त कहा था कि हमारा हर एक्शन तुरंत, तेज और ज्यादा असरदार होगा।" - "आर्मी ने ढाई साल में बहुत कुछ किया है। 2013 में हमने 65 आतंकी जबकि 2012 में 67 मारे थे, लेकिन इस साल सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही 141 आतंकी मार गिराए।" - "इंडियन आर्मी बाह...