17 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा कर सकेंगे नाम जुड़वानें का आवेदन


 बीएलओ  बूथ मतदान केंद्र पर प्राप्त करेंगे आवेदन दावे आपत्तियां

17 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा कर सकेंगे नाम जुड़वानें का आवेदन 

मतदाता सूची में नाम जुड़वानें के अवसर का फायदा उठायें नवमतदाता -  सोनी 

कोटा 14 नवंबर. भाजपा शहर जिला अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी नें युवा वर्ग से अपील की है कि जो युवा 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष के हो रहें हैं या हो चुके हैं अथवा 17 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं. वे अभी चल रहे मतदाता सूची पुनारिक्षण अभियान में अपने नामों को अपने बूथ के मतदान स्थल पर जाकर जुडावा कर लोकतंत्र के महायज्ञ में सम्मिलित हों.

नवमतदाता अभियान के भाजपा संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि राजस्थान में अगले साल चुनाव होने वाले हैं. इसलिए नाम जोड़ने हटाने का अभियान विशेष महत्वपूर्ण है और  निर्वाचन विभाग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम  का लाभ आमजन को उठाना चाहिए.

 उन्होंने बताया कि नाम जोड़ने हटाने एवं संसोधित करने हेतु, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन, दावे और आपत्तियों प्राप्त करने की अवधि, मतदाता सूचियां की प्रविष्टियां का सत्यापन, दावे और आपत्तियों पर निस्तारण हेतु प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चूका है.


मतदाता सूचियों के प्रारूप पर  8 दिसंबर 2022 तक दावे और आपत्तियों की जा सकेंगी. इसीक्रम में 14 नवंबर को मतदाता सूचियां के संबंधित भागों की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, वार्ड सभा और आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन और सत्यापन किया गया है.

 प्रत्येक बूथ पर 15 नवंबर और  26 व 27 नवंबर को अभियान की विशेष रूप से बूथ लेवल अभिकर्ताओें दावे और आपत्तियों को आमजन से प्राप्त करेंगे और जिनका 26 दिसंबर तक  निस्तारण कर दिया जाएगा. अंत में 5 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.

मतदाता सूची में नाम जोड़ना इस बार है खास-
 सिसोदिया ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ना इस बार खास है, क्योंकि वर्ष 2023 के अंत में संभावित विधानसभा चुनाव और वर्ष 2024 के आम चुनाव (लोकसभा चुनाव) में वोट डालने के लिए 17 वर्ष से अधिक उम्र के युवा अपना नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जहां पहले केवल एक जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते थे वहीं अब एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर 2023 को जो युवा 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे हैं, वे 9 नवंबर से 8 दिसंबर 2022 तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
.....

*आवश्यक सूचना*
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभाओं के पोलिंग बूथों पर जहां वोट डाले जाते हैं, वहाँ *दिनांक 14-11-2022 सोमवार व 15-11-2022 मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे* तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है या नहीं, यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है, यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं, इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए फॉर्म भरे जाएंगे।

*नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए निम्न कागजात साथ लेकर जाएं-*


(1) एक रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।
(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
(6) पानी,बिजली का बिल या
(7) मकान की रजिस्ट्री की कॉपी या किरायानामा।

*पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे।*

वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें, इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था, तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही, ऐसा नहीं है, जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है, तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा लें।

वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिन अपने पोलिंग बूथ पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है।


टिप्पणियाँ

  1. 1 जनवरी 2022 को 1 जनवरी 2023 पड़ा जाये, टाइपिंग मिस्टेक से 2022 हो गया....।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

संघ नें हिंदुत्व को नई प्राणशक्ति दी हैँ - अरविन्द सिसोदिया

रामराज के सिद्धांत को जिला प्रशासन को अपनाना ही चाहिए - अरविन्द सिसोदिया

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

ऋषि, मुनि, साधु और संन्यासी

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।