वरिष्ठ बनें... बूढ़े नहीं.....।

वरिष्ठ बनिये बूढ़े नहीं-
.......................................

👨🏾‍🦳 *" बूढ़े न हों. वरिष्ठ बनें"*👴🏻

*दोनों के अंतर को समझें*
*और जीवन का आनंद लें*।🙏🙏

इंसान को उम्र बढ़ने पर...  *" बूढ़ा"* नहीं बल्कि ....
*" वरिष्ठ "* बनना चाहिए । 

• *" बुढ़ापा "*...
अन्य लोगों का आधार ढूँढता है,
 *" वरिष्ठता "*...
लोगों को आधार देती है.
          
• *" बुढ़ापा "*...
छुपाने का मन करता है,  
  *"वरिष्ठता"*...
उजागर करने का मन करता है ।
        
• *" बुढ़ापा "*...
अहंकारी होता है,
  *"वरिष्ठता"*...
अनुभवसंपन्न, विनम्र व
संयमशील होती है
         
• *"बुढ़ापा"*...
नईपीढ़ी के विचारों से
छेड़छाड़ करताहै,
 *"वरिष्ठता"*...
युवापीढ़ी को बदलते समय
के अनुसार, जीने की
छूट देती है ।

• *"बुढ़ापा"*...
*"हमारे ज़माने में ऐसा था"*
की रट लगाता है, 
 *"वरिष्ठता"*... 
बदलते समय से अपना
नाता जोड़ती है और
उसे अपना लेती है। 

• *"बुढ़ापा"*...
नईपीढ़ी पर अपनी राय
थोपता है, 
 *"वरिष्ठता"*...
तरुणपीढ़ी की राय समझने
का प्रयास करती है।

• *"बुढ़ापा"*...
जीवन की शाम में
अपना अंत ढूंढ़ता है,
 *"वरिष्ठता"*...
जीवन की शाम में भी एक
नए सवेरे का इंतजार करती है
तथा युवाओं की स्फूर्ति से
प्रेरित होती है ।
   ••••••• 

          
*"वरिष्ठता"* और *"बुढ़ापे"*
के बीच के अंतर को.... गम्भीरतापूर्वक समझकर,
जीवन का आनंद पूर्ण रूप
से लेने में सक्षम बनिए।
उम्र कोई भी हो.... 
सदैव फूल की तरह खिले रहिए,....
उमंग उत्साह में रहिए... 
और दूसरों के जीवन के
लिए प्रेरणा बनिए ....

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

God’s Creation and Our Existence - Arvind Sisodia

Sanatan thought, festivals and celebrations

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कविता - संघर्ष और परिवर्तन

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

My Gov केदियों से रक्षा बंधन, करबा चौथ और होली की भाई दौज पर मिलनी

सनातन अर्थात हमेशा नयापन