वरिष्ठ बनें... बूढ़े नहीं.....।

वरिष्ठ बनिये बूढ़े नहीं-
.......................................

👨🏾‍🦳 *" बूढ़े न हों. वरिष्ठ बनें"*👴🏻

*दोनों के अंतर को समझें*
*और जीवन का आनंद लें*।🙏🙏

इंसान को उम्र बढ़ने पर...  *" बूढ़ा"* नहीं बल्कि ....
*" वरिष्ठ "* बनना चाहिए । 

• *" बुढ़ापा "*...
अन्य लोगों का आधार ढूँढता है,
 *" वरिष्ठता "*...
लोगों को आधार देती है.
          
• *" बुढ़ापा "*...
छुपाने का मन करता है,  
  *"वरिष्ठता"*...
उजागर करने का मन करता है ।
        
• *" बुढ़ापा "*...
अहंकारी होता है,
  *"वरिष्ठता"*...
अनुभवसंपन्न, विनम्र व
संयमशील होती है
         
• *"बुढ़ापा"*...
नईपीढ़ी के विचारों से
छेड़छाड़ करताहै,
 *"वरिष्ठता"*...
युवापीढ़ी को बदलते समय
के अनुसार, जीने की
छूट देती है ।

• *"बुढ़ापा"*...
*"हमारे ज़माने में ऐसा था"*
की रट लगाता है, 
 *"वरिष्ठता"*... 
बदलते समय से अपना
नाता जोड़ती है और
उसे अपना लेती है। 

• *"बुढ़ापा"*...
नईपीढ़ी पर अपनी राय
थोपता है, 
 *"वरिष्ठता"*...
तरुणपीढ़ी की राय समझने
का प्रयास करती है।

• *"बुढ़ापा"*...
जीवन की शाम में
अपना अंत ढूंढ़ता है,
 *"वरिष्ठता"*...
जीवन की शाम में भी एक
नए सवेरे का इंतजार करती है
तथा युवाओं की स्फूर्ति से
प्रेरित होती है ।
   ••••••• 

          
*"वरिष्ठता"* और *"बुढ़ापे"*
के बीच के अंतर को.... गम्भीरतापूर्वक समझकर,
जीवन का आनंद पूर्ण रूप
से लेने में सक्षम बनिए।
उम्र कोई भी हो.... 
सदैव फूल की तरह खिले रहिए,....
उमंग उत्साह में रहिए... 
और दूसरों के जीवन के
लिए प्रेरणा बनिए ....

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta