देश का जनमत कांग्रेस के हिन्दुत्व में सिर्फ छल मात्र देखता है - अरविन्द सिसौदिया

 


देश का जनमत कांग्रेस के हिन्दुत्व में सिर्फ छल मात्र देखता है 

- अरविन्द सिसौदिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगभग एक बर्ष पूर्व राजस्थान के जयपुर में मंहगाई विरोधी रैली में भाषण देते हुये हिंदू और हिंदुत्ववादी शब्दों को टारगेट करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने अपने 31 मिनट के भाषण में 35 बार हिंदू और 26 हिंदुत्ववादी बोले ।

पार्टी के संगठन महासचिव रणदीप सुरेजवाला ने तब  कहा था “महंगाई हटाओ महारैली ” केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का शंखनाद करेगी। इसके पहले और इसके बाद हुये सभी विधानसभा चुनावों में उनकी
कांग्रेस पार्टी बहुत बुरी तरह हार गई।

मई 2021 को पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आये थे जिनमें प0 बंगाल,असम,केरल और त्रिपुरा से कांग्रेस
को बुरी खबर आई थी, तमिलनाडु में यूपीए से जुडी पार्टी खुद के बल पर जीती थी, उसमें भी कांग्रेस को कुछ खास नहीं मिला ।


हाल ही में उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, मणिपुर और गोवा से भी बुरी खबर ही उन्हे मिली है। महामहिम राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के चुनावों में भी
कांग्रेस की हालत खराब ही हुई । वह देश की राजनीति में कहीं भी टिक नहीं पा रही है।


कांग्रेस कितना भी अपने आपको हिन्दू या हिन्दू वादी पार्टी साबित करने में लगी हो, मगर देश का हिन्दू उसमें मात्र छल ही देखता है। वो उसमें विश्वास ही नहीं करता । कारण उन्हे भी मालूम हैं और देश को भी ।

अर्थात कांग्रेस राजकुमार से लेकर कोई भी जब अपने आपको हिन्दू दिखानें की कोशिश करता है तो जनमत सहज ही मुंह पर हाथ रख कर हंसता हुआ नजर आता है।

 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

धन्यवाद मोदी जी मेरी कविता को आत्मा मिल गई - 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, मास्को जेल में..?

स्वतंत्रता दिवस की कविताएं

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू