Jan Aakrosh Rally :- 2023 के बाद राजस्थान में अनंतकाल तक भाजपा सत्ता का माध्यम बनेगी - प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया

 
 जन आक्रोश यात्रा कार्यशाला ,
पूनिया बोले-2023 के बाद राजस्थान में  अनंतकाल तक भाजपा  सत्ता का माध्यम बनेगी, जनता राज करेगी

राजस्थान की सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी जन आक्रोश यात्रा निकालेगी। इसको लेकर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सांसद घनश्याम तिवारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर सी स्कीम स्थित महावीर स्कूल सभागार में जिला और विधानसभा संयोजक व सह-संयोजकों की कार्यशाला को संबोधित किया।

जयपुर में बीजेपी की ओर से आयोजित कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, हेमराज मीणा, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, गजेंद्र सिंह खींवसर, सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, महेंद्र जाटव और मधु कुमावत सहित कई लोग मौजूद रहे।

जन आक्रोश यात्रा कार्यशाला को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया ने कहा, प्रदेश में कांग्रेस सरकार के शासन में जनविरोधी नीतियों और वादाखिलाफी से हर वर्ग प्रताड़ित है। कोई नौजवान केवल 35 सौ रुपये कर्जे के कारण न केवल अपनी जीवन लीला को समाप्त करता है, बल्कि पूरा परिवार अपने प्राणों को त्यागने को मजबूर होता है।

उन्होंने कहा, प्रदेश में ऐसा दृश्य कभी देखा नहीं होगा कि श्रीगंगानगर के रायसिंह नगर के सोहनलाल कडेल ने जब अपना लाइव वीडियो बनाकर यह कहा कि मैं अपनी मौत को इसलिए गले लगा रहा हूं कि क्योंकि मैं कर्जे से तंग आकर आत्मदाह कर रहा हूं, जिस प्रदेश के मुखिया को किसी अबला के 35 टुकड़े किए जाने पर सामान्य घटना लगती है, महिलाओं के खिलाफ अपराधों का 1 साल का आंकड़ा 6 हजार 337 हो, प्रतिदिन औसत 17 दुष्कर्म, सात हत्या, जिसके खाते में दर्ज हो, चार साल में सवा आठ लाख से अधिक मुकदमें राजस्थान की धरती पर पहली बार दर्ज होते हों। आपके घर नवजात पैदा होता होगा, आप लोग खुशियां मनाते होंगे, लेकिन इसी कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरपरस्ती में जब कर्जे का आंकड़ा पांच लाख करोड़ के लगभग पहुंचता होगा तो वह बेटा-बेटी 80 हजार का कर्जा लेकर पैदा होता होगा। आप सभी परिश्रमी और मेहनती कार्यकर्ताओं का इसलिए अभिनंदन करना चाहता हूं कि आज मेरे मन को मेरी आत्मा को आनंद हुआ कि, सुदूर बाड़मेर, जैसलमेर 700 किलोमीटर से बीजेपी का योद्धा जयपुर में जनाक्रोश का शंखनाद करने के लिए हाजिर होगा। कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आहवान पर देश भर और प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों की सेवा की है, जिसकी पूरी दुनिया में सेवा के अनूठे अभियान के रूप में चर्चा हुई।

राजस्थान की आठ करोड़ जनता के प्रण...
कोरोना काल की यह वह सारी टीम बैठी है, सारा पार्टी परिवार बैठा है। जो केवल अपने परिवार की नहीं, अपनी नहीं, जिसने राजस्थान की आठ करोड़ की जनता के लिए प्रण प्राण से किसी गरीब के आंसू पहुंचने का काम किया। राशन और भोजन पहुंचाया, उपचार की व्यवस्था की और मुझे गर्व हुआ कि जब भारतीय जनता पार्टी राजस्थान परिवार की तारीफ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने श्रीमुख से कोरोना की सेवा के पराक्रम से आप सब का आभार व्यक्त किया था। इससे हम सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा और कार्य करने की नई ताकत मिली।

कोरोना में राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी इकाई ने ऐसे अनूठे काम किए, कितने संकल्प के साथ किए। जहां सरकार कांग्रेस पार्टी की सरकार विफल होती थी, वहां उस मुकाम पर कोई भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा का कोई कार्यकर्ता केवल सोशल मीडिया की अपील पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर उपस्थित हो जाता था। हमारी महिला मोर्चा की बहनें हाथ से रोटी बेलकर फूड पैकेट बनाती थीं। अनुसूचित जाति और जनजाति दोनों मोर्चे जरूरतमंदों के दरवाजे पर खड़े थे। मुझे सुखद आश्चर्य हुआ, अल्पसंख्यक मोर्चा से लेकर हमारे अन्य पिछड़ा वर्ग के मोर्चे ने बहुत सेवा भाव से काम किया और यह काम इसलिए कर पाए मित्रों क्योंकि मैं देखता था, जब थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर राज्य सरकार के पास नहीं थे तो हमारे सांसद और विधायकों ने कार्यकर्ताओं के साथ जुटकर उदारता से एक-एक बूथ पर पहुंचाकर स्क्रीनिंग करने का काम किया। तब पता लगा कि परिवार की ताकत क्या होती है। देश और समाज के संकट में जब कोई बड़ा परिवार खड़ा होता है तो उसकी सेवा होती है।

राहुल गांधी को लेकर पूनिया बोले...
राहुल गांधी राजस्थान की धरती पर जब पहला कदम रखेंगे, मेरा पहला सवाल होगा, किसान कर्जमाफी का वादा पूरा करने की याद दिलाने का। पता नहीं उस साल 2018 की जनसभा में किसने राहुल गांधी को पर्ची पहुंचाई और जब वो कह रहे थे कि एक से 10 तक गिनती गिनूंगा किसानों का पूरा कर्जा माफ कर दूंगा। राजस्थान के 60 लाख किसान एक लाख 20 हजार करोड़ के कर्जे की माफी का आज भी इंतजार करते हैं। राजस्थान की धरती पर यदि राहुल गांधी कदम रखें तो यह घोषणा पूरी करके आएं तो मानेंगे उनकी बात में सच्चाई है। वरना आपके इस पाखंड को राजस्थान का किसान और राजस्थान का जवान भली-भांति जानता है।

पूनिया ने कहा, मुझे पता लगा कि राहुल की मालाखेडा में सभा है। अलवर के मालाखेडा में बड़ा रोचक वाक्या हुआ। राहुल गांधी भाषण दे रहे थे कि उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार आई तो तुरंत नौकरी, एक नौजवान को खड़ा किया और पूछा आपका क्या नाम है। उसने कहा कि, रूप सिंह, रूपसिंह की नौकरी पक्की। अब चार साल हो गए, रूप सिंह बेचारा चक्कर काटते ही घूम रहा है। इसलिए जब राजस्थान की धरती पर राहुल गांधी कदम रखें तो इन बातों का जवाब जरूर लेकर आएं l

कांग्रेस ने देश को तोड़ने का काम किया
कांग्रेस ने देश को तोड़ने का काम किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को जोड़ने का काम किया। मन की बात के जरिए, तरंगों के जरिए, भारतमाला के जरिए, रेल नेटवर्क के विस्तार के जरिए किया, उड़ान के जरिए। देश को यदि आप देखेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कुशल एवं मजबूत नेतृत्व से पूरे भारत को एक सुंदर सी माला में जनकल्याणकारी योजनाओं से पिरो दिया।

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, मित्रों आप में से बहुत लोगों ने साल 1975 की इमरजेंसी को सुना होगा और यहां कमतर लोग हैं कि उस इमरजेंसी को देखा होगा, भुगता भी है। आज राजस्थान का वही दृश्य है। राजस्थान की आठ करोड़ जनता आपसे न्याय मांगती है, हम लोग राजस्थान की आठ करोड़ जनता के लिए उनके लोक कल्याण के लिए केवल सत्ता के लिए नहीं, उनकी सेवा के लिए संकल्पित हैं। राजस्थान की राजनीति के अजात शत्रु स्वर्गीय भैरो सिंह शेखावत की जन्म शताब्दी है। उनकी सरकार से लेकर बीजेपी सरकारों में हुए अब तक के विकास कार्यों से राजस्थान की दिशा को दशा को बदलने का काम किया। पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आए, उन्होंने बताया कि अकेले 56 हजार करोड़ रुपये रेल नेटवर्क राजस्थान को विकसित करने के लिए मोदी सरकार ने दिए। मोदी सरकार के शासन में 77 लाख किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ उठा रहे हैं। माता-बहनों के लिए 85 लाख शौचालयों की सुविधा दी गई।

राजस्थान खुशहाली के रास्ते पर...
राजस्थान को मोदी सरकार ने जिस तरीके से खुशहाली के रास्ते पर बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने में लगाया, उसके उलट कांग्रेस सरकार राजस्थान की प्रजा के आंखों में आंसू की दोषी है। अबला की अस्मत इस तरीके से लूटी जाए, उसका दोषी कोई बेरोजगार अवसाद में आत्महत्या कर ले, कोई किसान कर्जे की तंगी से दुनिया से चला जाए उसकी दोषी है। मुझे पिछले दिनों मुख्यमंत्री के गृह जिले में जाने का मौका मिला, मैंने एक लाइव वीडियो जारी किया था, जोधपुर के नजदीक कहीं किसी गमी में गया था, मुझे यह कहा कि कार्यकर्ताओं ने कहा कि ज्यादा समय नहीं लगेगा आधा घंटा लगेगा जाकर आ जाओगे। 30 किलोमीटर था और मुझे एक घंटा लगा। पता नहीं लग रहा था कि सड़क में गड्ढा है या गडडे में सड़क। इतने खड्ढे थे जितने कांग्रेस पार्टी के शासन में और कांग्रेस पार्टी में हैं। बिजली और पानी की दशा आपको पता है, पानी का हाहाकार आपको पता है, अस्पताल और स्कूलों की दशा आपको पता है।

'कॉलेज में न बिल्डिंग है, न फैकल्टी' 
अशोक गहलोत ने खोल दिए खूब सारे कॉलेज, न बिल्डिंग है और न फैकल्टी है। स्कूल खोल दिए संसाधन नहीं है। इसलिए ऐसी अराजक, आतातायी सरकार के खिलाफ यह दृश्य वैसा ही है, जैसा साल 1975 में इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई, आपातकाल के खिलाफ संघर्ष हुआ, जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में पूरे देश में नव निर्माण आंदोलन शुरू हुआ। गुजरात से शुरू हुआ, बिहार से समग्र क्रांति का आंदोलन शुरू हुआ। मुझे लगता है कि राजस्थान के भविष्य के लिए राजस्थान की नई पीढ़ी के लिए, राजस्थान के स्वर्णिम भविष्य के लिए, राजस्थान किसी से कम नहीं, खेती से लेकर, डेयरी से लेकर, पशुपालन, पर्यटन, खनिज संपदा से लेकर, लघु उद्योगों से लेकर, हैंडीक्राफ्ट से लेकर कितनी खूबियां हैं।

यदि राजस्थान में जंगलराज नहीं होता, राजस्थान में लोगों के साथ इस तरीके से भेदभाव नहीं होता, यदि राजस्थान में योजनाएं ठीक होती तो राजस्थान केवल सियासत में बंटा नहीं होता। राजस्थान आज हिंदुस्तान का सिरमौर होता, राजस्थान को पिछड़ेपन का कोई कारण है तो राजस्थान की कांग्रेस पार्टी की अशोक गहलोत सरकार है।

'यह संघर्ष सत्ता के लिए नहीं'
यह संघर्ष केवल सत्ता के लिए नहीं है, यह संघर्ष प्रजा के शासन के लिए है। मैं आपको भरोसा देता हूं कि साल 2023 और 2023 के बाद अनंतकाल तक बीजेपी सत्ता का माध्यम बनेगी। लेकिन राजस्थान की आठ करोड़ की जनता राज करेगी और इसलिए यह संघर्ष आपातकाल जैसा ही है। उस अराजकता के खिलाफ लड़ाई है, उस मानसिकता के खिलाफ लड़ाई है, जिस मानसिकता में तुष्टिकरण की पराकाष्ठा की, यह कैसा प्रदेश है कैसा शासन है, रामनवमी के जूलूस पर प्रतिबंध लग जाए, हिंदू नववर्ष पर अत्याचार हो, रमजान का गुणगान किया जाए। मैं कोई सियासी बात नहीं कर रहा, भीलवाड़ा, जोधपुर, करौली यह वो सारे स्थान हैं, जिसमें अत्याचारों और तुष्टीकरण की आपने पराकाष्ठा देखी होगी। केवल वोट बैंक की राजनीति, केवल सियासी रोटी सेकना, केवल केंद्र सरकार को बदनाम करने का काम करना, इसके अलावा धरातल पर कुछ नहीं है।

'52 हजार में से 48 हजार बूथों पर आप लोग' 
आज भारतीय जनता पार्टी 52 हजार में से 48 हजार बूथों पर आप लोग सिपाही की तरह तैयार हो, युद्ध के लिए तैयार हो, आज पार्टी का एक-एक बूथ का कार्यकर्ता पूरे परिश्रम के साथ में पार्टी की अगुवाई करते हुए वहां के लोगों के लिए काम करता है। इसलिए जब लोग पूछते हैं कि आपके इस भरोसे का आत्मविश्वास का कारण क्या है, कांग्रेस चली जाएगी और बीजेपी आ जाएगी तो मैं उसको कहता हूं हजार कारण होंगे, लेकिन 2023 में जो बड़ा कारण होगा वो बीजेपी के कार्यकर्ताओं का परिश्रम और पसीना होगा, जो इस आततायी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगा। मैं आपको आहवान करता हूं, यह जन आक्रोश अभियान, जन आक्रोश आंदोलन, जन आक्रोश यात्रा और इस यात्रा को चलाने वाले, इस यात्रा में काम करने वाले, पूरे तरीके से समय देकर इस यात्रा को सफल बनाने वाले आप सब लोग, मैं कहता हूं कि राजस्थान की राजनीति में बदलाव का इतिहास लिखा जाएगा। यह जन आक्रोश यात्रा मील का पत्थर साबित होगा और सब लोगों का इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में नाम लिखा जाएगा। बीजेपी और कमल के फूल के छाते के नीचे आपकी पहचान, आपका स्वाभिमान, आपका गौरव, आपकी खूबी, आपका वर्तमान, आपका भविष्य यह भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा है, मैं पार्टी परिवार में उम्र और अनुभव में भले ही कम हूं। लेकिन मुखिया के नाते आपसे निवेदन करूंगा कि मिशन 2023 के विजय संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध होकर जुट जाएं। मुझे खुशी होगी कि 200 विधानसभा क्षेत्रों में यह जन आक्रोश यात्रा राजस्थान में राजनीतिक बदलाव की क्रांति का एक नया अध्याय लिखेगी।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश