मोदी मोदी के जयघोष में गुम हो गया विपक्ष - अरविन्द सिसोदिया
मोदी मोदी के जयघोष में गुम हो गया विपक्ष - अरविन्द सिसोदिया लोकसभा 2024 का चुनाव यूँ तो प्रारंभ हो चुका है और पहले फेज के नामांकन भी हो गये। किन्तु विधानसभा 2023 के अंत में आये चुनाव परिणामों के पश्चात मोदीजी के नेतृत्व की विजय का जो जयघोष उठा, जो अद्वितीय समर्पण का उदघोष भाजपा की विजय का पूरे विश्व में हो रहा है। उसमें विपक्ष न जानें कहां गुम हो गया। जिसमें 22 जनवरी 2024 को अयोध्याधाम में श्रीराम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश ने जो आनंद उत्सव मनाया वह अत्यंत अद्भुत था.... यह दृष्य न पहले हुआ न बाद में होगा.. इस दृश्य के आनंद नें प्रत्येक हिन्दू विपक्षी को झकझोर के रख दिया. देश आत्मसम्मान का उत्सव मना रहा था और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के कार्यकर्ता नेता गण अपनी अपनी पार्टी के राम विरोधी सोच से बेडरूमो में घरों में दुबके हुए थे। यही तब हुआ जब पूरा देश 370 से कश्मीर मुक्त हो रहा था देश जश्न मना रहा था और कांग्रेसी घरों में दुबके हुए थे। पूरे देश में 543 लोकसभा सीटों पर लगभग 96 करोड़ मतदाता हैँ जो 12 लाख के लगभग मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए ...