शिक्षा के मंदिर को पवित्र रखना सर्वोच्च प्राथमिकता - अरविन्द सिसोदिया Madan Dilawar

शिक्षा मंत्री दिलावर के सभी प्रयास सराहनी और स्वागत योग
राजस्थान के शिक्षा मंत्री दिलावर के निर्णयों का पूरे देश में स्वागत हो रहा है 

शिक्षा के मंदिर को पवित्र रखना सर्वोच्च प्राथमिकता - अरविन्द सिसोदिया

भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान प्रदेश के कोटा संभाग संयोजक अरविंद सिसोदिया ने जारी बयान के द्वारा राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन जी दिलावर के द्वारा लिए गए विभिन्न निर्णयों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सभी प्रयास सराहनीय एवं स्वागत योग्य हैँ। सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा के मंदिरों की पवित्रता क़ायम रखना और विकृतियाँ दूर करना ही भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पूरी तरह खरे उतरे हैँ।

सिसोदिया नें कहा भारतीय संस्कृति में ज्ञान की देवी सरस्वती अनंतकाल से पूज्यनीय हैँ। उनके प्रति सोची समझी योजना से अपमानजनक व्यवहार दंडनीय अपराध है। इसी तरह किसी भी विद्यालय में धर्मान्तरण षड्यंत्र भी अत्यंत निंदनीय दुष्कृत है जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता।

सिसोदिया नें कहा अकबर की खराबनीयत का मीना बाजार इतिहास का सत्य है और उसे राजस्थान की राजकुमारी के शौर्य नें ही बंद करवाया था । अकबर को महान लिखना सबसे बड़ा पाप है। किन्तु सांप्रदायिक तुष्टिकरण के चलते कांग्रेस नें निंदनीय व्यक्तित्व को भी महान पढ़ाया जो गलत था।

सिसोदिया नें कहा शिक्षा मंत्रीजी की प्रेरणा से सूर्य नमस्कार योग का प्रयोग स्वागत योग्य रहा है क्योंकि सूर्य नमस्कार योग एक संपूर्ण व्यायाम है, जो निरोगी काया के लिए अमृत है। राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर नें बहुत ही श्रेष्ठतापूर्वक से शिक्षा के मंदिरों की पवित्रता को बहाल करने का कार्य किया हैँ। उनके साहसिक निर्णयों का भाजपा में ही नहीं संपूर्ण देश में स्वागत हो रहा है। जो भाजपा की राजस्थान सरकार को गौरवन्वित करता है।

भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
भाजपा कोटा संभाग मीडिया संयोजक
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

सनातन हिंदू संस्कृति : चेतन सत्ता की खोज की और विश्व को दिया परम सत्य का ज्ञान

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

क्या घटोत्कच का कंकाल छिपाया जा रहा है ??